Sirmour: CRC हिमाचल ने खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग मे जीता गोल्ड ddnewsportal.com

Sirmour: CRC हिमाचल ने खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग मे जीता गोल्ड
सिरमौर की कोटड़ी व्यास की छात्राओं ने दिखाया दमदार खेल, जिले का नाम रोशन
खेलो इंडिया के तहत रग्बी अस्मिता लीग उत्तराखंड के हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में संपन्न हुई, जिसमें जूनियर अंडर -18 रग्बी सीआरसी हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में 3-0 के स्कोर से विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले हुए मुकाबले में भी एक तरफ जीत हासिल करते हुए सीआरसी हिमाचल की टीम ने विनर का खिताब अपने नाम किया।
इस उपलब्धि पर खिलाड़ी छात्रों की कप्तान स्नेहा, अंकिता, महक, जोया, रितिका, कोमल, आशु, नंदिता काफी खुश है। कोच सुधीर और मनेजर रूबी ने बताया कि खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। वही के बी क्लब के कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों टीम कोच मैनेजर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि उत्तराखंड में हुए इस बड़े नेशनल लेवल टूर्नामेंट में हिमाचल सिरमौर की सी एस आर की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिसमें सभी खिलाड़ी कोटड़ी व्यास से संबंधित है। इस उपलब्धि पर कोटड़ी व्यास स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, लेक्चर चतर चौहान, शशि गुप्ता, सुषमा शर्मा, ज्योति कुमारी, राकेश कुमार, ओम प्रकाश व एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, सदस्य सुमन देवी, मीरा देवी, मुल्क राज, वीणा देवी, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, समाजसेवी राजेश सोहल (जिनके सहयोग से इस टीम को किट वितरित की गई थी) खिलाड़ियों को व कोच और के बी क्लब के कोच मनेजर को बधाई दी है।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि हमारे सिरमौर हिमाचल के लिए व कोटडी व्यास के लिए गर्व का विषय है कि नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल लाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इसका श्रेय उन खिलाड़ियों उनके पैरेंट्स और स्पेशली उनके कोच जो सुबह व शाम इन बच्चों के साथ ग्राउंड में पसीना बहाते हैं। हमारी पंचायत के लिए गर्व का विषय है सभी खिलाड़ी हमारी पंचायत से संबंधित है मेरा सभी खिलाड़ियों को मेरा आशीर्वाद वह बधाई।