Shillai: भूस्खलन- टिंबी में समय रहते निकाल लिए मवेशी वरना होता बड़ा हादसा ddnewsportal.com

Shillai: भूस्खलन- टिंबी में समय रहते निकाल लिए मवेशी वरना होता बड़ा हादसा ddnewsportal.com

Shillai: गोशाला सहित खेत चढ़े भूस्खलन की भेंट 

समय रहते निकाल लिए मवेशी, टिंबी का नलेंडी उपगांव बड़े खतरे की जद में

मूसलाधार बारिश की तबाही के मंजर शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी नजर आने लगे है। शिलाई के टिंबी क्षेत्र के एक गांव नलेंडी में नीचे की तरफ कटाव लगने से गांव पर खतरा मंडरा गया है।

एहतियात के तौर पर ग्रामीण तथा मवेशी वहां से स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाया गये हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक नलेंडी में नीचे की तरफ बह रहे खड्ड ने भयंकर रूप धारण कर लिया है जिससे गांव की तरफ कटाव लग रहा है। 


यहां पर रमेश चौहान, गीता राम चौहान आदि के खेत और गौशाला गिर कर बह गए हैं। मवेशी निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर रख दिए हैं। घर के आंगन में दीवार तक दरार पड़ चुकी है। मकान के गिरने का भी खतरा हो गया है।
एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि उनके पास जानकारी पंहुच गई है। नुकसान की रिपोर्ट बनाकर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।