Paonta Sahib: रोटरी ने वर्ल्ड पोस्ट ऑफिस डे पर बच्चों को दी ये खास जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी ने वर्ल्ड पोस्ट ऑफिस डे पर बच्चों को दी ये खास जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी ने वर्ल्ड पोस्ट ऑफिस डे पर बच्चों को दी ये खास जानकारी...

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब द्वारा वर्ल्ड पोस्ट ऑफिस डे मनाया गया। रोटरी प्रेसिडेंट कविता गर्ग ने बताया कि आज के आधुनिक युग में बच्चे पोस्ट ऑफिस की गतिविधियों से दूर जाते जा रहे हैं। उनको इस चीज का भी ज्ञान नहीं है की पोस्ट ऑफिस के द्वारा किस-किस प्रकार की समाज में सेवाएं प्रदान की जाती हैं और वहां पर किस प्रकार की सरकार के द्वारा  अलग-अलग किस्म की स्कीम चलाई जाती हैं। इस उद्देश्य के साथ यह दिन मनाया कि बच्चों को इन बातों से अवगत कराया जाए कि पोस्ट ऑफिस क्या है एवं किस प्रकार की सरकारी नौकरियां भी पोस्ट ऑफिस में

निकलती हैं। ताकि सरकार के द्वारा प्रदान की गई स्कीमों का लाभ उठा सके, पोस्ट ऑफिस की प्रधान रीता गुप्ता ने बताया कि पोस्ट ऑफिस बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं एवं महिलाओं एवं कन्याओं के लिए सरकार ने बहुत ही फायदेमंद स्कीम निकली है। हमें इसका जरूर उपयोग करना चाहिए। यह जागरूकता विभिन्न स्कूलों के बच्चों बीच में की गई। जागरूकता के दौरान बच्चों ने बहुत से प्रश्न भी किए एवं अपनी जिज्ञासा को प्रश्नों के द्वारा शांत किया। रोटरी क्लब की प्रधान कविता गर्ग ने भी पोस्ट ऑफिस के लोगों का धन्यवाद किया कि वह समय निकालकर अपने पोस्ट ऑफिस से बाहर आकर बच्चों को जागरूक करने के लिए आए। इस प्रोजेक्ट में रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन कविता गर्ग, क्लब के ट्रेजरर रोटेरियन राकेश गर्ग एवं रोटेरियन किशोर आनंद एवं जिनके सहयोग से आज का यह प्रोजेक्ट संभव हो सका तथा दमनदीप सिंह एवं बच्चे मौजूद रहे।