Paonta Sahib: भरली कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन, तान्या बेस्ट फीमेल तथा कमल तोमर को बेस्ट मेल कैम्पर चयनित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन, तान्या बेस्ट फीमेल तथा कमल तोमर को बेस्ट मेल कैम्पर चयनित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन, तान्या बेस्ट फीमेल तथा कमल तोमर को बेस्ट मेल कैम्पर चयनित

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉपरेशन की निदेशक और हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड की सदस्या नसीमा बेगम मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई। उनके साथ अन्य अतिथि मोहम्मद शाहिद, यजवेंदर सिंह अरोड़ा तथा श्याम चौहान भी उपस्थित हुए। इसके अलावा महाविद्यालय के पीटीए प्रधान रूप सिंह चौहान, सुदेश चौहान भी मौजूद रहे।

महाविद्यालय भरली परिवार की तरफ से प्राचार्य डॉ रितु पंत ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील तोमर ने 7 दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस तथा अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने बच्चों को जिंदगी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

उन्होंने अपने जिंदगी के कुछ खट्टे मीठे अनुभव को भी बच्चों के साथ साझा किया। एनएसएस स्वयंसेवी में तान्या बेस्ट फीमेल तथा कमल तोमर को बेस्ट मेल कैम्पर से सम्मानित किया गया। डॉ दीपाली भंडारी ने सभी अतिथियों का उपस्तिथि के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ प्रो टी एस चौहान, प्रो कांता चौहान, प्रो स्वाति चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी आदि भी मौजूद रहे। इस 7 दिवसीय शिविर में 25 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।