Paonta Sahib: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का कल उद्घाटन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का कल उद्घाटन
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने दी जानकारी
पांवटा साहिब व शिलाई में वकालत करने वाले अधिवक्ताओं की हड़ताल आखिरकार रंग ला गई। पाँवटा साहिब में पिछले करीब 35 वर्षों से अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश की स्थाई
अदालत खोलने के लिए लगातार प्रयासरत प्रयत्नों के चलते आखिरकार हिमाचल सरकार तथा हिमाचल हाई कोर्ट को पांवटा व शिलाई के litigants व अधिवक्ता गण की उक्त जायज मांग स्वीकार हुई। अब शनिवार यानि 18 मार्च को इस अदालत का विधिवत उदघाटन माननीय कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हिमाचल हाई कोर्ट शिमला द्वारा किया जाना तय हो गया है। कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजे सुबह उपरोक्त अदालत का उद्घाटन होगा।
तदोपरांत अधिवक्तागण की प्रार्थना पर वो बार रूम में चाय पान के लिए उपस्थित रहेगी तथा 1 बजे दिन बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में दोपहर के भोजन में होटल ग्रैंड रिवेरा में शामिल होंगे। उनके साथ शिमला हाई कोर्ट से माननीय जज सुशील कुकरेजा, चिराग भानु सिंह ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, रजिस्ट्रार जनरल माननीय अरविंद मल्होत्रा व प्रेम चंद वर्मा प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेट्री भी उपस्थित रहेंगे। उनकी आगवानी में जिला एवम सत्र न्यायधीश सिरमौर, ADJ पांवटा साहिब,
एसीजेएम पाँवटा साहिब, जेएमएफसी पाँवटा साहिब, DC सिरमौर राम कुमार गौतम, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा तथा डीएसपी पाँवटा साहिब रमाकांत ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। पाँवटा बार के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, OP Chauhan, S R Sharma, TS Shah, DC Khanduja, NL Parwal, जवाहर चौधरी तथा पाँवटा बार के सभी पदाधिकारी गणों व अन्य सभी अधिवक्तागण ने जोर शोर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरु कर दी है।