Paonta Sahib: डेंगू-डायरिया से बचने के लिए जानकारी है जरूरी- कविता गर्ग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डेंगू-डायरिया से बचने के लिए जानकारी है जरूरी- कविता गर्ग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डेंगू-डायरिया से बचने के लिए जानकारी है जरूरी 

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने कुंजा मतरालियो पंचायत में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

बरसात के इस मौसम में मच्छरों के पनपने से जहां डेंगू की बीमारी की संभावना रहती हो वहीं जलजनित रोगों से बचने के लिए भी एहतियात बरतना जरूरी हो जाता है। इसी समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का कुंजा मतरालियो पंचायत में आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य सफाई की महत्ता को लोगोंको बताना रहा। रोटरी क्लब की प्रेजिडेंट कविता गर्ग ने बताया कि जैसे कि मौसम के चलते आजकल हम देख रहे हैं पिछले काफी दिनों से लगातार वर्षा हो रही है और वर्षा होने के कारण जगह जगह पर पानी इकट्ठा हो गया है। पानी इकट्ठा होने से जैसे कि यह देखा जाता है कि किस तरह से मच्छर वहां से पैदा होते हैं और मच्छर पैदा होने से

जलजनित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने मतरालियो के गांव रामपुर घाट में एक  अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया। इस शिविर में लोगों को बताया गया कि किस तरह से सफाई को रखा जाए और कोई भी काम करने से पहले हाथों को किस तरह से साफ किए जाए। इस कार्यक्रम में बतुर मुख्य वक्ता डॉक्टर नीना सबलोक को बुलाया गया, जिन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से गांव के लोगों को विस्तार से बताया कि किस तरह से सफाई की महत्वता होती है एवं अगर किसी भी प्रकार का आपको महसूस हो कि पेट में दर्द हो रहा है या चक्कर आ रहे हैं या दस्त और उल्टी हैं, ऐसे में अपने आप दवाई ना लेकर सीधा डॉक्टर से कंसल्ट करें। क्योंकि जो

बारिश लगातार हो रही है वह एक बीमारी का घर है। लोगों को आज इस बात के लिए जागरूकता दी गई कि सफाई का उनकी जिंदगी में क्या महत्व है। इसके साथ-साथ डॉक्टर नीना सबलोक ने रोटरी क्लब का धन्यवाद किया जिन्होंने इस कदम को उठाया। रोटरी क्लब के द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए गांव के लोगों ने तहे दिल से धन्यवाद किया एवं जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की टॉक्स को अगर बार-बार हम ऑर्गेनाइज करें तो शायद ही गांव के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकती है। क्लब प्रधान कविता गर्ग ने स्थानीय पंचायत प्रधान एवं उप प्रधान एवं रोटरेक्ट क्लब जो डेंटल कॉलेज के बच्चे मौजूद रहे, उन सब का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉक्टर प्रवेश सबलोक, प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरप्रीत सिंह, क्लब के ट्रेजरर राकेश गर्ग आदि मौजूद रहे।