Paonta Sahib: चूडेश्वर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, अधिवेशन को पांँवटा इकाई देगी 51 हजार रूपये सहयोग...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चूडेश्वर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, अधिवेशन को पांँवटा इकाई देगी 51 हजार रूपये सहयोग...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चूडेश्वर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, अधिवेशन को पांँवटा इकाई देगी 51 हजार रूपये सहयोग... 

चूडेश्वर  सेवा समिति इकाई पांवटा साहिब की बैठक में इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में कुंजा मतरालियों के पहाड़ी कॉलोनी में संपन्न हुई। इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने सभी को अवगत करवाया कि चूड़ेश्वर सेवा समिति चूड़धार एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य चूड़धार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भोजन एवं ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाना है तथा हिंदू सनातन धर्म के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु उचित प्रयास करना है। सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष आंज भोज में 25 फरवरी 2024 को प्रस्तावित वार्षिक आम अधिवेशन को सफल बनाने के लिए इकाई की ओर से 51000 रूपये आंशिक सहयोग दिया जाएगा। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में पहाड़ी

कॉलोनी के शिरगुल मंदिर में चूडेश्वर सेवा समिति इकाई पोंटा साहिब भंडारे का आयोजन करेगी। इस ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के फैसले का चूडेश्वर सेवा समिति ने स्वागत एवं धन्यवाद किया है। सभी सदस्यों को वर्ष 2024 के कैलेंडर वितरित किए गए। इस अवसर पर ओम प्रकाश चौहान, राजीव बत्रा, शिवा नंद शर्मा, जगमोहन सूर्या, राम लाल हांडा, भगत सिंह तोमर, जी एस नेगी, मोहर सिंह, बलदेव शास्त्री, मित्र सिंह, ललिता देवी, कौशल्या सूर्या, सुनीता तोमर, सूरत सिंह वर्मा, ज्योति राम शर्मा, सोहन सिंह पोल्टा, सचिव पूर्ण तोमर आदि कई सदस्यों एवं शिरगुल भक्त मौजूद रहे।