PWD के एक्सईएन-एसडीओ को सरकार के ये आदेश... ddnewsportal.com
PWD के एक्सईएन-एसडीओ को सरकार के ये आदेश...
टेंडर प्रक्रिया में भी बदलाव, जानिए नई शर्तें और पूर्व सरकार के कार्यकाल के अंतिम छह महीने में आवंटित टेंडरों की स्थिति
हिमाचल प्रदेश मे लोक निर्माण विभाग में सड़कों के निर्माण के लिए ऑनलाइन टेंडर जल्द लगेंगे। सरकार ने पीडब्ल्यूडी यानि लोक निर्माण विभाग के मंडल और उपमंडल के अधिशाषी और सहायक अभियंताओं को सड़कों के निर्माण के लिए ऑनलाइन टेंडर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पहले एक से पांच लाख तक टेंडर ऑफ लाइन होते थे। अब नए दिशा-निर्देशों के तहत सभी ठेकेदारों को ऑनलाइन टेंडर आवंटित होंगे।
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग ने पहले की टेंडर प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। पहले टेंडर प्रक्रिया में 60 दिन का समय लग जाता था। अब विभाग ने ऑनलाइन निविदा की समय अवधि 10 दिन की है। निविदाएं प्राप्त होने के दस दिन के भीतर अधिशासी अभियंता अवार्ड लेटर जारी करेंगे। यानी, ऑनलाइन प्रकाशन के 20 दिन के भीतर अवार्ड लेटर जारी हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि प्रदेश सरकार पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के अंतिम छह महीने में आवंटित टेंडरों का मूल्यांकन कर रही है जबकि, नए ऑनलाइन टेंडर करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।