धक्का-मुक्की के साथ हिमाचल का बजट सत्र शुरू ddnewsportal.com

धक्का-मुक्की के साथ हिमाचल का बजट सत्र शुरू ddnewsportal.com

धक्का-मुक्की के साथ हिमाचल का बजट सत्र शुरू 

विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन मे मचाया शोर, विस उपाध्यक्ष ने भी कांग्रेसी विधायक को धकेला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र हंगामें का साथ शुरू हुआ। शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में शोर मचाना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई का सवाल उठाया। उन्होंने

कहा कि अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर नारेबाजी शुरू कर दी।
11.10 बजे राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ और 11.16 बजे खत्म हो गया। बजट सत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। पुलिस और विपक्ष में धक्कामुक्की भी हुई। राज्यपाल की गाड़ी के आगे खड़े विपक्ष के विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और विधानसभा के मार्शलो ने धक्का देकर हटाने की कोशिश की। कांग्रेसी विधायकों ने सदन के बाहर आकर मंहगाई पर जमकर नारेबाजी की।
इस बार सत्र के लिए 900 से ज्यादा सवाल आए हैं। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट, नगर निगम के चुनाव पार्टी चिह्न पर करवाने समेत कई विधेयक पटल पर रखे जाएंगे। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह उनके कार्यकाल का चौथा बजट होगा। बजट सत्र 20 मार्च

तक चलेगा। सत्र में 17 बैठकें होंगी। कोविड काल में शुरू होने वाला यह बजट सत्र विशेष रहने वाला है। कोरोना के चलते  विधानसभा परिसर में आने-जाने वालों की संख्या सीमित रहेगी। मंत्रियों, विधायकों को अपने साथ केवल एक-एक पीएसओ या सहायक लाने को कहा गया है। दर्शक दीर्घा के पास इस बार भी नहीं बनाए गए हैं।