हिमाचल: CBI की बड़ी कार्रवाई....... 08 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल: CBI की बड़ी कार्रवाई.......  08 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
Demo Pic फोटो: साभार गूगल।

हिमाचल: CBI की बड़ी कार्रवाई.......

08 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

विधायकों के खर्चों में और कटौती 
PMGSY में हिमाचल की धाक
45 हजार शिक्षकों को लाभ
200 करोड़ की गड़बड़ी, 7 गिरफ्तार 
क्यों हुई छात्रा की हत्या 
दिव्यांग ने बचाया डूबता युवक
जानिएं प्रदेश में कब होगी बारिश
सिरमौर: नशा-सुसाईड-एक्सीडेंट 
जेसी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क हैल्थ कैंप 

सिरमौर में आज भी 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब- फुटपाॅथ पर बैनर-रेहड़ी-वेल्डिंग मशीन-गाड़ियां की जा रही खड़ी, व्यवस्था पर सवाल।

वरिष्ठ नागरिक परषिद पांवटा साहिब इकाई की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान राजेन्द्र शर्मा व शान्ति स्वरूप गुप्ता महासचिव ने की। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर मंथन हुआ। बैठक में कहा गया कि नगर परषिद जल्द एकमुश्त गृह कर और नई दरों के बारे में फैसला लें।  आश्वासन के बावजूद अभी तक इस पर कोई फैसला नही लिया जा सका है। सीनियर सिटीजन कॉउंसिल ने उपायुक्त सिरमौर को पांवटा साहिब में भवन उपलब्ध करने के बारे अनुरोध किया है। साथ ही नगर पालिका पांवटा साहिब से अनुरोध किया है कि हर वार्ड में पार्क का निर्माण करवाया जाये जिससे नगरवासियों को लाभ मिलेगा। परिषद ने कहा कि नेशनल हाइवे पांवटा

साहिब द्वारा बद्रीपुर से वाई प्वायंट तक दोनों और फुटपाथ बनाया है। जिस पर लोगों द्वारा बैनर, रेड़ी व  वेल्डिंग मशीनरी व गाड़ियों को खड़ा कर रखा है।जिससे आम पब्लिक को चलने में परेशानी आ रही है। वाई प्वायंट से अग्रसैन चौक तक ड्रेन का निर्माण किया गया है जिसमें ऊपर तक गंदा पानी खड़ा है। गर्मी में पानी से बदबू आने लग गई है। जिससे पास के लोगो को बीमारी का ख़तरा बना हुआ है। टी सी गुप्ता व पुरानी कार्यकारिणी को पिछले कार्यों के लिये धनयवाद किया गया। बैठक में टी सी गुप्ता, एस एल मेहता, पी एल शर्मा, विजय गोयल, पी पी सिंगला, कुलवंत चौधरी, एम एस भटनागर, पी सी भंडारी, एन डी सरीन, जे पी शर्मा आदि  मौजूद रहे।

2- जे सी जुनेजा अस्पताल के निशुल्क शिविर में पंहुचे सैंकड़ों।

जे सी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर पांवटा साहिब के सोजन्य से शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र गोंदपूर चैंबर हाउस में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों के 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में विभिन्न बीमारियों की

जांच व उपचार निशुल्क किया गया। शिविर में फिजिशन/एमडी डाॅ शैलेंद्र रावल, ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ अमित मंगला, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ अर्चना कश्यप, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अवकाश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राजुल चंचानी और दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ आशिमा ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में मरीजों को दवाईयां भी निशुल्क वितरित की गई और साथ ही बीपी, शुगर और ईसीजी के टेस्ट भी फ्री मे किये गये। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। 

3- ऐसा क्या हुआ जो डिग्री काॅलेज पंहुच गई NDRF की टीम।

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा (एनडीआरएफ) की 14वीं बटालियन द्वारा उपमंडल पांवटा साहिब के संवेदनशील क्षेत्रों में समुदाय/छात्रों के लिए जागरूकता/क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन सेल ने महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ० ऋतु पंत की अध्यक्षता में किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह ने शिरकत की। इस दौरान प्रशासन की तरफ से तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी उपस्थित रहे। प्रो कल्याण राणा ने मंच से टीम का स्वागत किया। टीम इंस्पेक्टरस  ने आग, भूकंप एवम भूस्खलन के खतरे, कारणों और जरूरत पड़ने पर आपदा प्रबंधन के एहतियातन कदमों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। बचाव के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के टिप्स दिए। सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह के नेतृत्व में

आधुनिक उपकरणों और मॉक ड्रिल से कॉलेज स्टाफ समेत छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया गया। टीम सदस्यों को आपदा के दौरान त्वरित से खोज बचाव कार्य करने के लिएविद्यार्थियों को  प्रशिक्षण भी दिया। सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह के नेतृत्व में आधुनिक उपकरणों और मॉक ड्रिल से कॉलेज स्टाफ समेत छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि एन.डी.आर.एफ द्वारा बताए गए इन छोटी छोटी तकनीकी बिंदुओं को स्वयं अभ्यास करें अपने घर, परिवार और समाज में भी लोगों को जागरूक करें ताकि आपदा की स्थिति में कम से कम जान माल की हानी हो। सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह ने कॉलेज के युवाओं को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने प्रशासन से हर तीन महीने पर एक मोचक ड्रिल करवाने का आग्रह भी किया जिससे युवा वर्ग एवम आम आदमी आपदा प्रबंधन के प्रति सजग रह सके। एन डी आर एफ की टीम द्वारा बचाव कार्य के लगभग सभी आधुनिक उपकरणों की एक प्रदर्शनी

महाविद्यालय परिसर में लगाई जिससे हर विद्यार्थी आपदा प्रबंधन के दायरे से अवगत हो सके। प्राचार्या डॉ ऋतु पंत ने एनडीआरएफ की पूरी टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स को आपदा प्रबंधन , बचाव कार्य एवम प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। प्राचार्या, कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर रीना चौहान तथा महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन टीम की ओर से एनडीआरएफ सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह व टीम को आभार पत्र भेंट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतु पन्त, कार्यक्रम की समन्वयक प्रो रीना चौहान, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा, आपदा प्रबंधन सेल के मेंबर्स प्रो पुष्प यादव, प्रो कल्याण राणा, प्रोफ पूजा भट्टी, प्रो कमलेश सहित 20 स्टाफ सदस्य एवम  170 एन एस एस, रोवर & रेंजर्स तथा एन सी सी के विद्यार्थियों ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। 

4- सिरमौर में जंगल में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या।

सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के सनोरा के समीप जंगल में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने राजगढ़ सोलन सड़क के किनारे सनोरा के समीप पेड़ से लटका शव देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। यशवंत नगर पुलिस चौकी तथा राजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर जांच शुरू कर दी हैं। अब शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा जा रहा है। युवक की शिनाख्त अभिषेक निवासी भानत के रूप में हुई है, जिसकी आयु 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि अभिषेक टिप्पर चलाता था, जो कि कुछ समय से परेशान था। जिसके चलते देर रात को युवक ने फंदा लगाकर अपनी यह लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर भानत गांव के लोगों को बुलाया है। ताकि युवक की असली पहचान हो सके। मौके पर पहुंची पुलिस मामले में गहन छानबीन में जुट गई है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।

5- 300 नशीले कैप्सूलों के साथ एसआईयु के हत्थे चढ़ा तस्कर। 

पांवटा साहिब के तहत पुरूवाला पुलिस थाना के अंतर्गत जिला की एसआईयू टीम ने एक बाइक चालक को 300 नशीले कैप्सूलों के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को यह कामयाबी पुरूवाला चौक पर मिली। इस संबंध में टीम को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने डोबरीवाला

गांव के 33 वर्षीय व्यक्ति को जांच के लिए रोका, तो तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 300 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। उधर पूछे जाने पर जिला के एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगामी जांच जारी है।

6- कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत। 

सिरमौर के नाहन में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में कार और बाइक की जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार की मृत्यु हो गई है जबकि कार चालक मौका ए वारदात पर फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब की तरफ जा रही लाल रंग की कार ने बोहलियों स्कूल के नजदीक बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है तथा पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कार कहां से आई थी और किसकी थी। 

7- त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र के सातवें दिन 14 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन।

जिला सिरमौर के कालाअंब के त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में चैत्र नवरात्र पर्व के सातवें दिन लगभग 14 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। नवरात्र के सातवें दिन माता के दरबार में लगभग 12 लाख 93 हजार 673 रूपये नगद राशि, 10 ग्राम सोना और 4990 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।


(हिमाचल)

1- विधायकों के अन्य खर्चों में भी हो सकती है कटौती: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि विधायकों को अपनी जेब से आयकर भरने के फैसले के बाद अब आने वाले दिनों में विधायकों के अन्य खर्चों में भी कटौतियों हो सकती हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुलह में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नए जिले बनाने से इनकार किया। उन्होंने कैबिनेट में फेरबदल पर कहा कि ऐसी संभावनाएं बनी रहती हैं। जयराम ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के जोगिंद्रनगर के शानन बिजली प्रोजेक्ट की साल 2024 में खत्म हो रही लीज डीड के उठाए गए मुद्दे पर कहा कि इस मामले को राज्य सरकार केंद्र से उठाएगी, ताकि इसे आगे बढ़ाया जा सके। प्रदेश सरकार शानन मुद्दे को गंभीरता से उठाती है तो आने वाले दिनों में पंजाब की आप सरकार की लोगों

को मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर झटका लग सकता है। दरअसल, शानन प्रोजेक्ट से सीधे बिजली पंजाब को जाती है। विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में समय पर चुनाव होंगे और चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम है। आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हिमाचल में उनका मुकाबला कांग्रेस से न होकर भाजपा से है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी जमीनी हकीकत में आप कुछ नहीं है। वे किसी गलतफहमी में हैं तो उन्हें रहने देना चाहिए। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के एक महिला से व्हाट्सएप चैट के उठे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार भी मौजूद रहे।

2- PMGSY- राष्ट्रीय स्तर पर चार जिले हिमाचल के भी।

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 जिलों की सूची जारी की है। इस सूची में हिमाचल प्रदेश के चार जिलों ने जगह बनाई है। पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करने में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला दूसरे स्थान पर रहा है।जिला मंडी ने इस योजना के तहत 421.88 किमी सड़क के निर्माण का लक्ष्य पूरा कर राष्ट्रीय स्तर पर यह कामयाबी हासिल की है। इसी तरह कांगड़ा 244.075 किलोमीटर लंबी

सड़कों का निर्माण कर 20वें नंबर पर रहा। चंबा 238.216 किमी सड़कों का निर्माण कर 21वें स्थान पर है, वहीं जिला शिमला 211.465 किमी सड़क निर्माण के साथ 28वें नंबर पर आया है। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई दी है। लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में भी प्रदेश में दो हजार किलोमीटर सड़क पर टारिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह प्र्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश की सभी पंचायतें सड़क सुविधा से जुड़ गई हैं।  

3- छात्रवृति घोटाले में सीबीआई ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार।

हिमाचल प्रदेश में हुए 200 करोड़ के छात्रवृति घोटाले में सीबीआई ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। CBI की इस कार्रवाई से अफसरों में हड़कंप मच गया है।गौर हो कि बीते सोमवार को छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई की धीमी जांच पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी। हाईकोर्ट ने जांच में तेजी लाकर इसे पूरा करने और सक्षम क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल करने के आदेश जारी किए थे। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने प्रार्थी श्याम लाल द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह पीड़ा भी व्यक्त की कि छह महीने बीत जाने के बाद भी सीबीआई घोटाले में संलिप्त संस्थानों व दोषियों के खिलाफ एक भी चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है। सीबीआई ने इस मामले में सातवीं स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की थी। हाईकोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि 20 अक्तूबर, 2021 को जब इस मामले पर सुनवाई हुई थी, तब भी यही स्थिति थी। हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच तेजी से पूरा करने और सक्षम क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय के समक्ष चार्जशीट दाखिल करने का एक और मौका दिया था। सीबीआई को 20 अप्रैल 2022 को मामले पर ताजा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश भी दिया गया।

28 संस्थानों की संलिप्तता, 17 के खिलाफ जांच जारी-

स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की ओर से की गई अब तक की जांच में 266 में से 28 निजी संस्थानों को घोटाले में संलिप्त पाया गया है। सीबीआई की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि 28 में से 11 संस्थानों की जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। 17 संस्थानों के खिलाफ  जांच अभी जारी है।

4- अंतर जिला स्थानांतरण नीति में संशोधन से 45 हजार शिक्षकों को लाभ: पुंडीर  

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री का अंतर जिला स्थानांतरण नीति में संशोधन करके प्रदेश के 45 हजार शिक्षको को लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रान्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, दर्शन लाल, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों, जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री, गोविंद ठाकुर, मुख्यसचिव राम सुभाग सिंह, प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश, डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त

किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि आठ अगस्त को मंडी में मुख्यमंत्री ने 45 हजार शिक्षकों जिसमे जेबीटी, सी एंड वी  के लिए अंतर् जिला ट्रांसफर नीति बनाने की घोषणा की थी। विभाग ने इस नीति को बनाकर बहुत बड़ी राहत शिक्षक साथियो को दी थी। परन्तु कुछ जिलो में स्थानांतरित हुए शिक्षक 3 वर्ष पूरे होने के बाद भी नियमित नही हो पाए, हिमाचल प्रदेश शिक्षक मउठाया। मुख्यमंत्री ने हासंघ ने 29 जनवरी को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री जी से इस विषय को उठाया। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सभी अधिकारियों का जिनका सहयोग रहा ,जिसमे वित्त सचिव प्रमोद सक्सेना, डॉ अमरजीत का भी आभार किया है। इनके सहयोग से अंतर जिला में ट्रांसफर होने वाले सभी विभागों के लिए नीति में संशोधन किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने एसएमसी अध्यापको की एक्सटेंशन देने के लिए भी आभार किया और इन अध्यापको के लिए स्थाई नीति की मांग की।

5- पुलिस ने सुलझाई 15 वर्षिय छात्रा की हत्या की गुत्थी, आरोपी अरेस्ट।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब के प्रतापनगर में बीती पांच अप्रैल को हुई एक 15 वर्षीय छात्रा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गुरूवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान आसिफ मोहम्मद (23) निवासी वार्ड तीन के तौर पर हुई है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी छात्रा पर गलत नीयत रखता था। उसकी छात्रा के परिवार से जान पहचान भी थी। इसका फायदा उठाकर वह घर में दाखिल हुआ। गलत इरादों में कामयाब नहीं हुआ तो तैश में आकर छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्लंबर का काम भी जानता है। एक साल पहले छात्रा के घर में प्लंबर का काम किया था। इसके बाद क्षेत्र में अखबार बांटने का काम करने लगा। इसी बहाने छात्रा के घर में आना-जाना रहता था। आरोपी पांच अप्रैल को दोपहर एक बजे के

आसपास अखबार का बिल लेने के बहाने छात्रा के घर में दाखिल हुआ। उसने छात्रा को घर में अकेली पाकर गलत हरकतें करनी शुरू कर दीं। जब छात्रा ने आपत्ति जताई तो तैश में आए आरोपी ने घर के टेबल पर पड़े पेपर कटर को उठाकर किशोरी पर एक के बाद एक कई वार किए। हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और जमीन पर गिर गई। आरोपी मौके से भाग निकला। एसपी ने बताया कि छात्रा के घर में केवल दो एंट्री प्वाइंट थे। मौके पर पुलिस को ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि कोई घर में जबरदस्ती घुसा है। ऐसे में तय था कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई जान-पहचान वाला है। इसके बाद घर में रोज आने वाले लोगों की सूची तैयार की गई। इसमें एक दूधवाला, कबाड़िया और अखबार वाला शामिल थे। दूधवाले और कबाड़ी से पूछताछ के बाद एक अखबार वाला ही बचा। अखबार वाले को स्थानीय लोगों ने वारदात के दिन इलाके में घूमते देखा था। गुरूवार को आसिफ मोहम्मद से पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची तो उसके चेहरे का रंग उड़ गया। इससे उस पर शक गहरा गया। पूछताछ में उसने यह कबूल किया कि यह वारदात उसने ही की है।

6- हिमाचल- दिव्यांग युवक ने बचाया तालाब में डूबता लड़का।

कहा जाता है कि इंसान के भीतर यदि होंसला बुलंद हो तो शरीर की कोई कमी भी उसके आड़े नही आती। ऐसा मामला हिमाचल प्रदेश में सामने आया है जहां एक दिव्यांग ने तालाब में डूबते लड़के को बचा लिया। दिव्यांग युवक की दिलेरी की सभी प्रशंसा कर रहे हैं से सरकार से सम्मान देने की मांग भी उठा रहे हैं। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिला के नूरपूर ब्लाॅक का है। यहां की सुलयाली पंचायत के प्राचीन मन्दिर डिबकेशवर महादेव में स्थित तालाब में गांव के एक दिव्यांग युवक सन्नी पठानिया ने एक डूबते हुए लड़के की जान बचाई। इस बात का पता जैसे ही गांव के लोगों को चला तो उन्होंने सन्नी पठानिया की तारीफ की और सरकार से बहादुरी पुरस्कार देने की मांग उठाई। मन्दिर परिसर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस हादसे की जब फुटेज देखी गई तो पता चला कि किस तरह युवा सन्नी ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। डिबकेशवर सुधार कमेटी प्रधान राजेश भारद्वाज ने बताया कि यहां एक लड़का सतीश कुमार पुत्र अंग्रेज सिंह तालाब में नहाने आया था। उस समय

तालाब में धर्मचंद के 2 बच्चे भी नहा रहे थे। सतीश कुमार ने जैसे ही पानी में छलांग लगाई तो वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया। इस पर छोटे बच्चों ने उसे खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वे उसे नहीं निकाल पाए। इसके बाद उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया। बच्चों का शोर सुनकर सुनकर सन्नी पठानिया मौके पर पहुंचा और पानी में छलांग लगाकर लड़के को बाहर निकाला। लड़के पेट से पानी बाहर निकालने के कुछ देर बार उसे होश आया, वहीं उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए थे जोकि बाद में लड़के को लेकर घर चले गए। इस सबके बीच बड़ी बात यह है कि बिजली का करंट लगने से सन्नी पठानिया अपनी एक बाजू खो चुका है, बावजूद इसके सन्नी पठानिया ने हिम्मत दिखाकर लड़के की जान बचाई। मन्दिर कमेटी प्रधान ने प्रशासन और सरकार से मांग कि है कि सन्नी पठानिया ने दिव्यांग होने के बावजूद जो बहादुरी का काम किया है इसके उसे सम्मान दिया जाना चाहिए। 

7- मौसम अपडेट- प्रदेश में 12 अप्रैल को बारिश की संभावना।

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा और मंडी और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। इन क्षेत्रों में

12 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश भर में 11 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ। राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में शनिवार को धूप खिली। पारा चढ़ने से मैदानी जिलों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी पसीने छूट रहे हैं।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-