हिमाचल- जब चलती बस में चालक को पड़ा दिल का दौरा ddnewsportal.com
हिमाचल- जब चलती बस में चालक को पड़ा दिल का दौरा
बस में सफर कर रहे HRTC के चालक ने भांपी मौके की नजाकत और फिर...
जब चलती बस में ही चालक को दिल का दौरा पड़ जाए और सभी सवारियां सुरक्षित हो तो इश्वर की मेहरबानी माना जाता है। ऐसा पहली बार नही हुआ है कि चलती बस में चालक को अटैक पड़ा हो। लेकिन बड़ी बात ये है कि ऐसा होने पर भी बड़ा हादसा टल जाए। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थानीय बस अड्डे पर जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस के चालक को सीट पर ही दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान इसी बस में सफर कर रहे एचआरटीसी के चालक संतोष कुमार ने जब चालक की हालत देखी तो तुरंत
बस की हैंड ब्रेक खींचकर बस को रोका। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद निजी बस के चालक को उपचार के लिए साथ लगते एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर बड़सर के एक निजी अस्पताल को रेफर किया गया है। दरअसल, जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस जैसे ही जाहू बस अड्डा से बाहर निकलने लगी तो चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसकी साथ वाली सीट पर बैठे रामपुर डिपो
के एचआरटीसी बस चालक ने जैसे ही यह स्थिति देखी तो तुरंत हैंड ब्रेक दबाकर बस को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। अगर एचआरटीसी चालक संतोष कुमार बस में नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने निजी बस के चालक को भांवला स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे उपचार देकर निजी अस्पताल बड़सर भेज दिया गया है।