Paonta Sahib: कच्ची ढांक पहुंचे बलदेव तोमर, सांसद को फोन पर हालात बताकर उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कच्ची ढांक पहुंचे बलदेव तोमर, सांसद को फोन पर हालात बताकर उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कच्ची ढांक पहुंचे बलदेव तोमर, सांसद को फोन पर हालात बताकर उठाई ये मांग...

शिलाई विधानसभा क्षेत्र को पाँवटा साहिब से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे -707 सड़क कच्ची ढांक पर फिर से धंस गई है। इस कारण लोगों को आवागमन के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी भारी बारिश के बाद सड़क का कुछ हिस्सा नदी की तरफ धंस गया जिसके बाद प्रशासन ने यहां पर बड़े व भारी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। छोटे वाहन

आवाजाही कर रहे हैं लेकिन लोगों को फिर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर शिलाई क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें बढ़ रही है। इसे देखते हुए शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने भी मौके का मुआयना किया। बलदेव तोमर ने बताया कि आज कच्ची ढांक का दौरा किया और वहाँ की स्थिति का जायज़ा लिया। यह स्थान हर वर्ष बरसात में बार-बार खिसकता है जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

इस संदर्भ में बलदेव तोमर ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप से फ़ोन पर चर्चा की और उनसे आग्रह किया कि वे जल्द ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर कच्ची ढांक समस्या का स्थायी समाधान निकालने हेतु विशेष पहल करें। उन्होंने कह कि जनता की सुविधा और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।