Paonta Sahib: एडवांस रेस्क्यू ऑपरेशन- प्रशासन ने बांगरण बस्ती से बाढ़ में फंसने से पहले ही 50 से अधिक लोगों को निकाला ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एडवांस रेस्क्यू ऑपरेशन- प्रशासन ने बांगरण बस्ती से बाढ़ में फंसने से पहले ही 50 से अधिक लोगों को निकाला ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एडवांस रेस्क्यू ऑपरेशन- प्रशासन ने बांगरण बस्ती से बाढ़ में फंसने से पहले ही 50 से अधिक लोगों को निकाला

अमूमन दिनों में पेयजल और सिंचाई के लिए वरदान साबित होने वाली पाँवटा साहिब उपमंडल की नदियाँ आजकल विकराल रूप धारण कर तबाही करने पर उतारु है। सोमवार को गिरी नदी में आई भारी बाढ़ के कारण बांगरण बस्ती से 50 से अधिक लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित रूप से निकाला गया। यह कार्रवाई बांगड़ान पुल के समीप नदी द्वारा भूमि कटाव के चलते उत्पन्न गंभीर खतरे को देखते हुए की गई।

इसी दौरान गिरी नदी के तेज़ बहाव में लिफ़्ट सिंचाई योजना (एल.आई.एस.) बांगरण नम्बर-2 का सम्पवेल तथा 5 सबमर्सिबल पम्प सेट बह गए, जिससे सिंचाई ढांचे को भारी क्षति पहुँची है।

जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के साथ-साथ आवश्यक राहत प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। नुक़सान के आकलन और बहाल करने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि प्रशासन आमजन से पुनः अपील करता है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की असावधानी न बरतें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।