Paonta Sahib: पार्षद डॉक्टर रोहताश की एक और दरियादिली आई सामने, इस बार अपने पैसों से करवाया ये खास काम...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पार्षद डॉक्टर रोहताश की एक और दरियादिली आई सामने, इस बार अपने पैसों से करवाया ये खास काम...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पार्षद डॉक्टर रोहताश की एक और दरियादिली आई सामने, इस बार अपने पैसों से करवाया ये खास काम... 

आज भी कुछेक लोग ऐसे हैं जो राजनीति को सेवा का माध्यम मानते है। उनमे से एक पाँवटा साहिब शहर के युवा पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया का नाम भी शुमार है। जो वार्ड के छोटे-मोटे विकास के कार्यों के लिए अपनी जेब से भी राशि खर्च करने से गुरेज नही करते। इन्ही खूबियों के चलते डॉ रोहताश अपने वार्ड के लोगों और सफाई कर्मचारियों के बीच खासे चहेते माने जाते हैं। इस बार उन्होंने अपनी जेब से पैसे खर्च कर पार्क में लगे झूलों की मुरम्मत करवाई है। इससे पहले डाॅ रोहताश वार्ड में लोनिवि की सड़क के गड्डे भरने, बेहतरीन कार्य करने वाले ठेकेदार को सम्मानित करने और अपने वार्ड के सफाई कर्मचारियों का खास ध्यान रखने के लिए लोंगों की शाबाशी बटौर चुके है। 


दरअसल, वार्ड नंबर-8 में गुरु गोबिन्द सिंह पार्क की उनके पार्षद बनने के बाद काया ही पलट गई है। पार्क का सौंदर्यीकरण करने के बाद पार्क में अक्सर भीड़ रहती है। लोग अपने बच्चों को भी पार्क में घूमने फिरने के लिए लाते हैं। यह देखते हुए पार्षद के प्रयासों से यहां झूले भी लगाये गए। लेकिन बच्चों की तादात इतनी बढ़ गई कि झूले मरम्मत मांगने लगे। सरकारी प्रक्रिया में समय तो लगता है लेकिन पार्षद ने अपनी जेब से पैसे देकर इन्हे जल्दी ठीक करवाना मुनासिब समझा ताकि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। शुक्रवार को उन्होंने पार्क में मजदूर लगाये और झूलों की मरम्मत व अन्य जरूरी काम पूरा करवाया। शहर के लोग इस दरियादिली के लिए युवा पार्षद की सराहना कर रहे हैं।