सेल्फी पड़ी मंहगी....... 07 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सेल्फी पड़ी मंहगी.......  07 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार गूगल

सेल्फी पड़ी मंहगी.......

07 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

घरेलू सिलेंडर 1100 पार
डाॅक्टर के अब कैंपस इंटरव्यू नहीं
कुल्लू में पर्यटन विकास की योजना: सीएम
केंद्र से 8 हजार करोड़ रूपये की मदद
महिला सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध: जयराम 
सोमवार को गरजेगी कांग्रेस 
हिमाचल का भविष्य अंधेरे में: मनीष
अब VPN डाटा होगा स्टोर
अनुराग ठाकुर कल पांवटा में 
बल्दवा/गगल सर्वश्रेष्ठ खदान
हिमाचल- टनल में बड़ा हादसा

सिरमौर में आज भी 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा के माजरा में कल अनुराग ठाकुर करेंगे हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 8 मई 2022 को जिला सिरमौर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान नाहन विकास खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में हॉकी एस्ट्रोटर्फ का

शिलान्यास करेंगे। इस दौरान युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि केन्द्रीय युवा मामले व खेल मंत्री 8 मई को प्रातः 11ः30 बजे माजरा पहुॅंचेंगे और लगभग 6 करोड़ से बनने वाले हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास करेंगे।

2- पांवटा के इस स्कूल में हुआ मदर्स डे पर भव्य आयोजन।

पांवटा साहिब के सेंट मैरी जिंगल बेल स्कूल मे मदर्स डे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों की माताओं ने भी भाग लिया। इस दौरान नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी माताओं को प्रसन्न करने के लिए मां विषय पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। जिसको देख सभी मदर्स की आँखें खुशी से नम हो गई और वो भाव विभोर हो उठी। बच्चों के साथ माताओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम में भाग ले कर अपना मनोरंजन किया। इसके अलावा माताओं ने भी पहाड़ी गाने पर डांस किया और विभिन्न खेलों मे भाग लिया। इस मोके पर स्कूल की प्रधान अध्यापिका ने पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त

किया जिन्होंने अपनी मेहनत से इस दिन को अति सुन्दर बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। प्रधान अधियापिका प्रीति नेगल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करोना काल के चलते हुए जो माताओं ने घर पर बच्चों की शिक्षा मे अहम योगदान दिया है वह प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने मां शब्द का महत्व भी बच्चों को बताया और कहा कि मां भगवान स्वरूप होती है। और मां का कर्ज कभी नही चुकाया जा सकता। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को मिठाईयाँ भी बांटी गई। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट दीपिका, हेड इंचार्ज कल्पना ठाकुर, निकिता, स्वाति, मिंकी, प्राईमरी विंग समन्वयक नरगिस, मिडल विंग किरन सैठी, शबाना और अन्य स्टाफ मौजूद रहा। 

3- सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने को विशेष अभियान: उपायुक्त

जिला सिरमौर में 8 मई से 5 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के सड़क निर्माण में उपयोग हेतु आज यहां आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा जिला सिरमौर में सभी नगर परिषद एवं पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, पार्षद व सदस्य सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए 8 मई से 5 जून पर्यावरण दिवस तक विशेष अभियान चलाएंगे और एकत्रित प्लास्टिक को

लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थापित एकत्रीकरण केंद्रों में जमा करवाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में डोर-टू-डोर कलेक्शन को बढ़ाने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करना भी सुनिश्चित करें। इसी प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतें अपने स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने व पॉलिब्रिकस तैयार करने के लिए विशेष अभियान चलाएं और एकत्रित प्लास्टिक को लोक निर्माण विभाग के नजदीकी उपमंडल या अनुभाग स्तर पर बनाए गए प्लास्टिक एकत्रीकरण केंद्र में जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि प्लास्टिक का उपयोग सड़क निर्माण की गतिविधियों में किया जा सके। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय कुमार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा साहिब अजमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

4- सिरमौर में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।

जिला सिरमौर में 14 मई, 2022 को जिला न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर आर.के. चौधरी एवं सचिव माधवी सिंह ने दी। आर.के. चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश के सभी जिला न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालय में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चौक

बाउंस के मामले, श्रम कानून, बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व मामले, भूमि अधिग्रहण एवं समाधेय अपराध समेत कई अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला न्यायालय सिरमौर स्थित नाहन, न्यायालय परिसर पांवटा साहिब, राजगढ़ एवं शिलाई में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने आम जनता से अनुरोध किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर के हेल्पलाईन नंबर 01702-224749 पर संपर्क करें।

5- दस्तावेजों की जांच को अब नही आना होगा नाहन: एसपी

बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता कर पुलिस कांस्टेबल भर्ती रद्द करने की घोषणा की। उसके बाद पुलिस मुख्यालय हिमाचल प्रदेश से सभी जिला के एसपी को भी दिशा निर्देश जारी हुए कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एसपी सिरमौर

ओमापति जम्वाल ने इसके बाद सोशल पेज के माध्यम से जानकारी दी कि जिला सिरमौर के जिन अभ्यर्थियों को 12 मई 2022 से दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस लाइन नाहन बुलाया गया था, वह प्रक्रिया भी रद्द कर दी गई है। इस संदर्भ में आगामी आदेशों से संबंधित सूचना सभी अभ्यार्थियों को फेसबुक पेज के माध्यम से दे दी जाएगी। 

6- शिलाई में ज्ञान चौहान ने सम्मानित की सामाजिक हस्तियाँ।

एकल विद्यालय अभियान अंचल शिलाई,भाग सिरमौर,संभाग दक्षिण हिमाचल,प्रभाग पश्चिमोत्तर का वार्षिक अंचल स्वाभिमान उत्सव एवं सम्मान समारोह लोक निर्माण विश्राम गृह शिलाई के परिसर में शनिवार को आयोजित किया गया। अंचल स्वाभिमान उत्सव एवं वार्षिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह चौहान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जिला सिरमौर एवं अध्यक्ष हाटी कर्मचारी कल्याण समिति गिरिपार जिला सिरमौर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में  विद्या नेगी प्रधान ग्राम पंचायत शिलाई, रमेश नेगी पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत शिलाई, संजय तोमर प्रो तोमर मेडिकोज शिलाई, दिनेश ठाकुर प्रो ठाकुर रेडीमेड गारमेंट्स शिलाई और संजय नेगी ट्रांसपोर्टर समारोह की शोभा बढ़ाई। सेवानिवृत जिला रोजगार अधिकारी गुमान वर्मा, समाजसेवी एवं अधिवक्ता आबकारी और कराधान सुरेंद्र हिंदुस्तानी विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह चौहान ने एकल द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए लोगों को प्रेरित किया। पश्चिमोत्तर प्रभाग के प्रभाग सचिव एवं दक्षिण हिमाचल संभाग के केंद्रीय प्रतिनिधि विजय कंवर तथा सभा अभियान प्रमुख सुनील ठाकुर और अंचल अभियान प्रमुख नारदा ठाकुर ने एकल अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि एकल अभियान द्वारा देश के एक लाख विद्यालयों में संचालित किए जा रहे एकल विद्यालयों और चार लाख गांव में चलाई जा रही विविध गतिविधियों के माध्यम से पंचमुखी शिक्षा की अलख जगाई जा रही है।शिक्षित भारत, समर्थ भारत, स्वाभिमानी भारत, स्वावलंबी भारत और वैभवशाली भारत के ध्येय को लेकर चलने वाले एकल अभियान

द्वारा नगर संगठन और ग्राम संगठन के समन्वय से देश के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा, संस्कार, जागरण, आरोग्य, ग्राम विकास के अतिरिक्त भी कई सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं जो स्वामी विवेकानंद जी के उस उद्घोष को परिलक्षित करते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि शिक्षा ही वास्तव में मुक्ति का साधन है और विद्यार्थी यदि किसी कारण विद्यालय तक नहीं पहुंच पाए तो विद्यालय को उस तक पहुंचना चाहिए। सेवानिवृत जिला रोजगार अधिकारी गुमान वर्मा और समाजसेवी सुरेंद्र हिंदुस्तानी,चतर ठाकुर ने एकल को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए सेवा व्रतियों और समिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस पुनीत अभियान में तन मन धन से सहयोग करने वाले समाज सेवियों,व्यवसाइयों,समिति सदस्यों तथा दानदाताओं को अंचल अभियान समिति और सेवा व्रतियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं लोकनृत्य प्रस्तुतियां एकल विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और पढ़ाने वाले आचार्यों के द्वारा प्रस्तुत की गई। अंचल महिला प्रभारी श्यामा ठाकुर ने मंच संचालन के दौरान देशभक्ति से प्रोत दोहों और कविताओं से खूब वाह वाही और तालियां बटोरी।

7- ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 08 मई को शाम 6ः00 बजे नाहन के चौगान मैदान में 10 मई 2022 तक आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री चौगान मैदान में लगभग 40 से अधिक विकासात्मक प्रदर्शनियों का

अवलोकन करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह कबड्डी के मैच से खेलकूद गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि ऊर्जा मंत्री दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ करेंगे। मेले के प्रथम दिन नाहन शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार जिला की समृद्ध संस्कृति की प्रस्तुति पेश करेंगे, जिसमें ठोडा नृत्य, सिरमौरी नाटी व सिंहटू नृत्य प्रमुख होंगे। इसके अतिरिक्त, मेले में प्रथम दिन हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित पड़ोसी राज्यों की संस्कृति भी देखने को मिलेगी।

8- बल्दवा और एसीसी की गगल लाइम स्टोन खान को चुना सर्वश्रेष्ठ खान।

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून के तत्वाधान में मनाए गए 30वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को देहरादून में मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव व भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक संजय लोहिया रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईबीएम उत्तरी क्षेत्र के खान नियंत्रक रजनीश पुरोहित थे। इस अवसर क्षेत्रीय खान नियंत्रक मनीष कुमार मेहंदीरत्ता, ACC प्लान्ट हेड अमिताभ सिंह, आयोजक समिति के सचिव एसीसी सीमेंट के पंकज नयन रहे। मुख्य अतिथि भारत सरकार खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव व भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक संजय लोहिया ने अपने संबोधन में कहा कि देहरादून रीजन बहुत छोटा है लेकिन बहुत महत्वपूर्ण रीजन भी है। पहाड़ी क्षेत्र में खनन करना एक कठिन और संवेदनशील कार्य हैं। कहा की संसाधन और मूलभूत सुविधाओं की कमी होने कारण पहाड़ी क्षेत्र में माइनिंग करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण को बचाए रखना भी हमारी जिम्मेदारी है और इसे प्राथमिकता के आधार पर लेना होगा। उन्होंने कहा कि अगर समय पर आप पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुए तो इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और खनिज सरंक्षण सप्ताह के दौरान एक दूसरे के बारे में जानने का अवसर मिलता है अच्छे काम देखने से लोंगों को

प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा पिछले ढेढ़ वर्षों में खान नियम कानून में बहुत महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं, कहा की एक पारदर्शिता लाने का प्रयास किया गया है, नियम बदलने से शुरू में थोड़ी कठिनाई हो सकती है लेकिन बाद में सुलभ हो जायेगा। कहा कि सरकार ने 2015 में माइंस एक्ट में बड़ा बदलाव किया है जिसके अंतर्गत अब नई खाने नीलामी के माध्यम से आबंटित की जाएगी। इस विषय पर पुरे देश में व्यापक व्यवस्था शुरू कर दी गई है जो एक सरल प्रक्रिया होगी जिससे अधिक से अधिक खाने नीलम की जा सकें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने  नीलामी प्रक्रिया के नियम बना दिए हैं लेकिन राज्य सरकारें को नीलामी करनी है उनकी तरफ से अभी थोड़ी कमी रह गई है। अभी एक वर्ष में 182 खानों की नीलामी गई है 66 और खानों की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
विशिष्ट उत्तरी क्षेत्र के खान नियंत्रक रजनीश पुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि इस सप्ताह को पिछले 30 वर्षों से मनाया जा रहा है इसलिए अब खान पर्यावरण और खनिज सरंक्षण की जिम्मेदारी खनन मालिकों पर अधिक हो गई है। इससे पहले 30वां खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह 23 मार्च से 29 मार्च तक मनाया गया था। जिस दौरान देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत आने छः मशीनीकृत ओर 17 अर्ध मशीनीकृत  खानों

का निरीक्षण दो विशेषज्ञों की टीम ने किया था। टीम में वरिष्ठ खान अभियंता, भूवैज्ञानिक सहित वरिष्ठ खान प्रबन्धक मौजूद थे। निरिंक्षण के दौरान 10 अलग अलग वर्ग में अंक दिए गए थे। निरीक्षण के दौरान उच्च मूल्यांकन समिति द्वारा अंक दिए गए, जिसके उपरांत ही सभी खानों को पुरस्कृत किया गया। मशीनीकृत वर्ग में एसीसी सीमेंट की गगल लाइम स्टोन खान को सर्वश्रेष्ठ खान से पुरस्कृत किया गया। मशीनीकृत वर्ग में दूसरे स्थान पर अम्बुजा सीमेंट की कश्लोग खान ओर तृतीय स्थान पर अल्मोड़ा मेग्नेसाइट की झिरोली मेग्नेसाइट खान को चुना गया।जबकि अर्धमशिनीकृत वर्ग में जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा लाइम स्टोन खान को सर्वश्रेष्ठ खान का पुरस्कार दिया गया। इसी वर्ग में दूसरे स्थान पर कपिल एन्ड गौरव आंनद की हियोना लाइम स्टोन माइन और तीसरे स्थान पर वीके वालिया की भूतमड़ी लाइम स्टोन माइन को चुना गया। इस अवसर पर एसीसी सिमेंट के माइनिंग हेड पंकज नयन, अल्ट्राटेक सीमेंट से माइनिंग हेड डी.आर. बेनीवाल, अल्मोड़ा खान के एमडी योगेश शर्मा, अंबुजा सिमेंट से माइनिंग हेड राजीव प्रसाद , सिरमौर माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, आर पी तिवारी, कपिल आनंद, सुप्रियांक वालिया, अशोक ठाकुर, प्रवेश चौहान, अशोक छाबड़ा, डी.के सिन्हा, भारतीय खान ब्यूरो से अधिकारी दीपक शर्मा, दामोदर शर्मा, शैलेंद्र सकलानी, नरेन्द्र मालिक तथा सिरमौर खनन उद्योग से आए खनन मालिक, खान प्रबंधक व खनन कर्मी मौजूद रहे।

9- आरा मशीन पर अवैध लकड़ी, मशीन की सीज।

पांवटा साहिब वन मंडल के तहत पांवटा के किशनकोट स्थित एक आरा मशीन पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर आरा मशीन से अवैध लकड़ी बरामद की है। वन विभाग की टीम ने आरा में मशीन को सीज कर कार्यक्रम शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि किशनकोट स्थित एक आरा मशीन में जंगल से अवैध लकड़ी काटकर लाई गई है। सूचना के आधार पर आरा मशीन पर वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगुवाई मे वन विभागीय टीम द्वारा छापा

मारा गया। जहां मशीन मालिक को मशीन द्वारा संदिग्ध लकड़ी चीरते हुए पाया गया। पूछताछ के दौरान आरा मशीन मालिक लकड़ी के संदर्भ मे संतोषजनक जवाब नहीं दे सका व ना ही मशीन मे लकड़ी से संबंधित कागज़ात दिखा सका। प्रारंभिक जांच के दौरान मशीन मे मौजूद लकड़ी के नग आरक्षित वन गोरखपुर से कटे पाए गये। वन विभाग की टीम ने लकड़ी को कब्जे में लेकर आरा मशीन को सीज किया गया है, साथ ही विभागीय टीम द्वारा मशीन से संबधित रिकार्ड जब्त किया गया है। वन विभागीय टीम ने डैमेज रिपॉर्ट काट कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएफओ ने मामले की पुष्टि की है।

(हिमाचल)

1- कुल्लू में पर्यटन विकास को नई राहें, नई मंजिलें योजना: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र में सैंज मेले के अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए नई राहें, नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत कुल्लू जिला के सैंज क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, सैंज में संयुक्त कार्यालय भवन निर्मित करने तथा क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र सैंज की क्षमता 50 बिस्तरों तक करने की घोषणा की।

उन्होंने 2.70 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर सैंज तथा ग्राम पंचायत कोटला में ‘हर घर नल से जल’ योजना के अन्तर्गत 2.07 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना लारजी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने सैंज में खण्ड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले और त्यौहार प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेले मनोरंजन का मुख्य साधन हैं। इस तरह के आयोजनों से न केवल समृद्ध परम्पराओं तथा संस्कृति को संरक्षित करने में मदद मिलती है बल्कि इससे हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत भी समृद्ध होती है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी संस्कृति पर हमेशा गर्व करना चाहिए क्योंकि अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ा समाज ही आगे बढ़ता है। 

2- प्रदेश को केंद्र से मिली 8 हजार करोड़ रूपये की विशेष सहायता: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क।आ कि प्रदेश के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष स्नेह के फलस्वरूप प्रदेश को 800 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सशक्त नेतृत्व से यह सुनिश्चित किया है कि महामारी से देश में जानमाल एवं आर्थिक नुकसान कम से कम हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में न

केवल स्वदेशी टीका विकसित किया बल्कि देश में सफलतापूर्वक निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिनहान को उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय कनौन को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनिहार एवं काइशुधार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष भीम सैन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महन्त, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस निदेशक गुरदेव शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।।

3- राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध: सीएम

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 62 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। उन्होंने बंजार कला केन्द्र में 57 करोड़ रुपये की लागत की पांच विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए तथा आज प्रातः पांच करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने बंजार कला केन्द्र में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का निर्णय उनके कार्यकाल में लिया गया था जब वह पंचायती राज मंत्री थे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से विकास प्रक्रिया

में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सामाजिक तथा आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 3.25 लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए रिवॉलविंग फण्ड स्थापित किया गया है। जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1825 रुपये की वृद्धि की है। अधिकांश पैरा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6100 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 4700 रुपये, आशा कार्यकर्ताओं को 4700 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये तथा मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को 3500 रुपये प्रदान किये जा रहे हैं। 

4- सोमवार को कांग्रेस का होगा प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का सोमवार को पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन होगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिये है। इसमे कहा गया है कि सभी नेता अपने अपने जिले और ब्लाॅक स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमे महिला कांग्रेस की भागीदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए। यह सूचना संगठन के

महासचिव रजनीश किमटा ने हर जिले के संगठन को दे दी है और धरना प्रदर्शन सुनिश्चित करने को कहा है। आब देखना यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई मे यह पहला धरना प्रदर्शन कितना कामयाब रहता है। हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने भी गिला और मंडल स्तर पर महिला अध्यक्षों को इस बाबत सूचना जारी कर दी है। 

5- मंहगाई- हिमाचल में घरेलू सिलेंडर हुआ 1100 पार।

हिमाचल प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर का दाम 1101 रुपये पहुंच गया है। गैस कंपनियों ने घरेलू एलपीजी के दाम में प्रति सिलिंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। एक मई को दाम नहीं बढ़े थे। शनिवार सुबह से गैस कंपनियों ने दाम में बढ़ोतरी कर दी है। अब गैस सिलिंडर का दाम 1044 रुपये पहुंच

गया है। इसके अलावा 57 रुपये होम डिलीवरी का शुल्क चुकाना होगा। 31 रुपये की सब्सिडी पहल योजना से जुड़े ग्राहकों को वापस मिलेगी। इससे पूर्व 22 मार्च को पांच माह बाद घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अप्रैल में दाम नहीं बढ़े थे। उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम नौ रुपये कम हुए हैं। अब व्यावसायिक सिलिंडर लेने के लिए 2527 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

6- हिमाचल में डाक्टरों के लिए अब नही होंगे कैंपस इंटरव्यू।

हिमाचल प्रदेश में सरकारी मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब कैंपस इंटरव्यू नहीं होंगे। राज्य में डाॅक्टरों की भर्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू, कमीशन से होने वाले टैस्ट या बैच वाइज आधार पर ही की जाएंगी। सरकार ने इस प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसके तहत मेडिकल काॅलेजों से पासआऊट होने वाले इंटर्न डाॅक्टरों के लिए कैंपस इंटरव्यू नहीं होंगे। इस साल मेडिकल काॅलेजों से पासआऊट 300 डाक्टर नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में 2411 मेडिकल ऑफिसर का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इस

बार बजट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 500 डाॅक्टरों के पद इस काडर में जोड़ने की घोषणा की थी। 144 नए मेडिकल ऑफिसर पद भरने की मंजूरी भी मिल गई लेकिन इन नए 144 डाॅक्टरों के पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर ही भरा जाना है। अभी वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथियां अभी तय नहीं हुई हैं लेकिन विभाग जल्द ही इन तिथियों को तय कर देगा। 
स्वास्थ्य विभाग का पैरामैडीकल स्टाफ, नर्सिज, फार्मासिस्ट, शिक्षा विभाग में जेबीटी, सी एंड वी, टीजीटी बैच वाइज जिस तरह नौकरी लगने के लिए वर्षों तक इंतजार करते हैं। अब वैसे ही डाॅक्टरों को भी नौकरी लगने के लिए बैचवाइज भर्ती का इंतजार करना होगा।

7- बिना शिक्षक कैसे बनेगा प्रदेश का भविष्य उज्जवल: मनीष 

बच्चे देश प्रदेश के विकास का आधार होते हैं और जिस प्रदेश में बच्चों का भविष्य ही सुरक्षित नहीं वो प्रदेश कैसे आगे बढ़ेगा, ये सोंचने वाला विषय है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने जारी प्रेस बयान में कही है। हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार आम आदमी पार्टी के निशाने पर है। आम आदमी पार्टी ने पहले स्कूलों की दयनीय स्थिति को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और अब शिक्षकों की कमी पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने शिक्षा व्यवस्था की बदतर हालत पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था की इतनी बुरी हालत शायद ही कभी हुई हो। सरकार की अनदेखी के चलते जहां 500 से ज्यादा सरकारी स्कूलों पर ताले लटक गए हैं, वहीं जो स्कूल चल रहे हैं उसमें शिक्षकों की भारी कमी है। वर्तमान समय में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 11हजार 83 पद रिक्त चल रहे हैं. इनमें सबसे अधिक स्कूल लेक्चरर के 2248 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों में जेबीटी अध्यापकों के 3,738 पद रिक्त पड़े हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने आकंड़ा देते हुए कहा कि प्रदेश में टीजीटी आर्ट्स के 125 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के कुल 396 पद, टीजीटी मेडिकल के 109 पद, शास्त्री के 781 पद, भाषा अध्यापकों के 100 पद, ड्राइंग मास्टर के 1714 पद खाली हैं। शारीरिक शिक्षकों के 1899 पद खाली हैं. जो सरकार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर किए जाने वाले दावों की पोल खोलता है। क्योंकि सरकार रोजगार के

दावों को लेकर बड़ी बड़ी बातें करती है लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश में न तो स्कूलों में शिक्षक बचे हैं और न ही बच्चे। ऐसे में कैसे प्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते आज अभिभावक मजबूरी में निजी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं। उन स्कूलों से भी इनकी मोटी सेटिंग है जो लाखों रुपए की फीस वसूली कर रही है। 
मनीष ठाकुर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 153 सरकारी स्कूलों पर ताला लटका है। इसके अलावा प्रदेश में 2100 स्कूल ऐसे हैं जिनमें 10 या 10 से कम बच्चे हैं। वहीं विभिन्न जिलों में 10 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के भवनों के दर्जनों कमरे विभिन्न कारणों से प्रयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 प्राइमरी स्कूल भवन ऐसे हैं, जहां दो साल अथवा इससे भी अधिक समय से एक भी छात्र न होने की वजह से उन इमारतों व कमरों का प्रयोग नहीं हो रहा।

8- अब वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क डाटा होगा स्टोर, VPN कंपनियों को आदेश।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology- MeitY) ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) कंपनियों को पांच साल या उससे अधिक समय के लिए उपयोगकर्ता का डेटा एकत्र करने और स्टोर करने का आदेश दिया है। साइबर सुरक्षा घटनाओं से संबंधित प्रतिक्रिया गतिविधियों और आपातकालीन उपायों के समन्वय के लिए आदेश की घोषणा की गई थी। VPN कंपनियों को उपयोगकर्ता के घर का पता, IP पता और उपयोग पैटर्न को रिकॉर्ड करना होगा। उपयोगकर्ता डेटा को सुरक्षित रूप से डेटा स्टोर करने और उचित व्यवस्था करने के लिए MeitY ने VPN कंपनियों को 60 दिन का समय दिया है। MeitY के नए आदेश में यह भी कहा गया है कि उपयोगकर्ता द्वारा अपना खाता निष्क्रिय करने या सदस्यता रद्द करने के बाद भी कंपनियां उपयोगकर्ता के रिकॉर्ड को संग्रहित और बनाए रखना जारी रखेंगी। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने भी डेटा केंद्रों और क्रिप्टो एक्सचेंजों को इस महीने की शुरुआत में ही नए आदेश का पालन करने के लिए कहा है। MeitY के नए कानून जून-जुलाई 2022 से लागू होंगे। अगर

कोई कंपनी नए कानूनों का पालन करने में विफल रहती है, तो संबंधित अधिकारियों को एक साल तक की जेल होगी। MeitY के नए आदेश में यह भी कहा गया है कि उपयोगकर्ता द्वारा अपना खाता निष्क्रिय करने या सदस्यता रद्द करने के बाद भी कंपनियां उपयोगकर्ता के रिकॉर्ड को संग्रहित और बनाए रखना जारी रखेंगी। साथ ही भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने भी डेटा केंद्रों और क्रिप्टो एक्सचेंजों को इस महीने की शुरुआत में पारित नए आदेश का पालन करने के लिए कहा है। VPN कंपनियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे अपने ग्राहक को जानें (KYC) के हिस्से के रूप में जानकारी और पांच साल की अवधि के लिए वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड को बनाए रखें। यह आभासी संपत्ति के विकास के मद्देनजर अपने डेटा, मौलिक अधिकारों और आर्थिक स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए नागरिकों के लिए भुगतान और वित्तीय बाजारों के क्षेत्र में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। 
उधर, साइबर सेल शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि भारत सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। इससे साइबर सेल सहित खुफिया एजेंसियों को भी साइबर क्राइम सहित अन्य ऐसे मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी जो देश की सुरक्षा के लिख खतरा बनते है। 

9- सेल्फी के चक्कर मे पार्वती नदी में बह गये युवक-युवती।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां के पार्वती घाटी के मणिकर्ण में चोज नामक पुल के पास एक युवक व एक युवती पार्वती नदी में बह गए हैं। युवक की पहचान सौरव चौहान (22) निवासी दिल्ली और युवती की पहचान नैनम हैंगसिंग (25) निवासी मणिपुर के तौर पर हुई है। सौरव और नैनम पार्वती नदी के किनारे पर सेल्फी ले रहे थे तभी संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में जा गिरे। दोनों गुरुग्राम में वेब हेल्प प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं। पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दोनों की तलाश पार्वती नदी में कर रही है। घटना शाम चार बजे के आसपास हुई है। सूचना के बाद गोताखोरों को भी तलाश के लिए बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक दोनो का कोई पता नही चल पाया था। 

10- किन्नौर- सुरंग की लिफ्ट का हुक टूटने से दो कामगारों की मौत, तीन घायल।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की मूरंग तहसील के रिस्पा और मूरंग के बीच निर्माणाधीन 150 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना टिडोंग में शनिवार को हादसा होने से दो कामगारों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों में एक हमीरपुर और दूसरा झारखंड का रहने वाला था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह अश्वनी कुमार से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि हिमालयन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पांच कामगार सुबह करीब पौने छह बजे प्रेशर

शाफ्ट की लिफ्ट से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी बीच लिफ्ट का हुक टूटने से मजदूर लिफ्ट समेत 70 मीटर नीचे जा गिरे। सूचना मिलते ही कंपनी प्रबंधन और उनकी सुरक्षा टीम ने आठ बजे दो घायलों को रेस्क्यू कर लिया। मृतकों की पहचान चमन लाल (48) पुत्र लेखराम निवासी मुंडखर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर और जेवियर सुरेन (23) पुत्र क्रिस्टानियार सुरेन निवासी सिसकरी टोली सेलिगुटू जिला गुगला झारखंड के रूप पहचान हुई है। घायलों में विकास कुमार (25) पुत्र राजेश पटेल निवासी नायक टोला, डाकघर हरपुर, पूर्वी चंपारन बिहार, पोलस गुरिया (19) पुत्र किरण गुरिया निवासी रोने दुगांग धिरी जिला खुंट झारखंड, विशाल कुमार (19) पुत्र राम नारायण पटेल निवासी गमहारिया, तहसील पूर्वी चंपारन बिहार शामिल हैं। एसपी ने कहा कि लापरवाही बरतने पर निजी कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-