Shrikhand Mahadev Yatra: शुरु हुई देश की सबसे कठिन व दुर्गम श्रीखंड महादेव यात्रा, इस दिन तक रहेगी जारी... ddnewsportal.com

Shrikhand Mahadev Yatra: शुरु हुई देश की सबसे कठिन व दुर्गम श्रीखंड महादेव यात्रा, इस दिन तक रहेगी जारी...  ddnewsportal.com

Shrikhand Mahadev Yatra: शुरु हुई देश की सबसे कठिन व दुर्गम श्रीखंड महादेव यात्रा, इस दिन तक रहेगी जारी...

देश की सबसे दुर्गम एवं कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव की यात्रा आधिकारिक रूप से रविवार को शुरू हो गई। 14 से 27 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा का शुभारंभ उपायुक्त एवं यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष तोरुल एस रवीश ने रविवार सुबह पांच बजे पूजा अर्चना करके किया। उन्होंने 70 यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने उपायुक्त कुल्लू को श्रीखंड महादेव का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का शुभारंभ करने के लिए उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश शनिवार

देर शाम जाओं से तीन किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करके बेस कैंप सिंहगाड पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बेस कैंप सिंहगाड में श्रीखंड सेवा समिति अरसू, रामपुर, हमीरपुर के पंडाल में पहुंचकर शिव भक्तों के साथ संध्याकालीन शिव आरती में भी हिस्सा लिया।
इस दौरान डीसी कुल्लू ने यात्रा में लगे लंगर को अपने हाथों से शिव भक्तों को परोस कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। रविवार को दोपहर तक करीब 2000 शिव भक्त श्रीखंड कैलाश महादेव पर्वत के लिए रवाना हो गए थे। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस, रेस्क्यू, एसडीआरएफ, मेडिकल, रेवेन्यू की टीमें यात्रा के पांचों सेक्टरों में तैनात की गई हैं। उन्होंने शिव भक्तों से यात्रा के मध्य मादक द्रव्यों व मादक पदार्थों का सेवन न करने और यात्रा के दौरान साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की है।