Paonta Sahib: पाँवटा साहिब मे हिमालयन इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप कल से ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब मे हिमालयन इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप कल से ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब मे हिमालयन इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप कल से

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की गुरु की नगरी पाँवटा साहिब में पहला हिमालयन 7 साईड इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप का आयोजन होगा। रग्बी एसोसिएशन सिरमौर के  बैनर तले यह आयोजन 24 से 25 दिसंबर तक होगा। इसमें सभी जिलों की टीम, यूनिवर्सिटी की टीम, सभी क्लब तथा इंटरनेशनल क्लब भाग लेंगे। ये प्रतियोगिता 2008 से पहले जन्म लेने वाले खिलाड़ियों के लिये है। इसमें लड़के और लड़कियों के दोनों वर्गों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। रग्बी संघ के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल मे पहली बार करवाया जा रहा है। जिसमे नेशनल लेवल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी अपने क्लब और टीम से भाग ले सकेंगे। विजेता टीम को 11000 रुपए की राशि दी जाएगी। उपविजेता को 5100 की राशि व ट्रॉफी दी जाएगी। स्टेट कमेटी के सदस्य व जनरल सेक्टरी ने सभी खिलाड़ियों व टीम से क्लब से इस 7 साईड रग्बी कप मे

बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये निवेदन किया है। प्लेयर्स का रहने, खाने का प्रबंध संघ द्वारा किया जायेगा। जिला सिरमौर रग्बी संघ के अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि बड़े अच्छे लेवल का टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज हो रहा है। जिसमें इंटरनेशनल प्लेयर के भी आने की संभावना है। यह जिला सिरमौर के लिए गर्व का विषय रहेगा। वही स्टेट कोच हैंडबॉल व प्रधान शारीरिक शिक्षा माजरा हिमाचल प्रदेश धर्मेंद्र चौधरी ने भी इस टूर्नामेंट हेतु रग्बी संगठन सिरमौर को बधाई दी है। इंटरनेशनल लेवल का पहला टूर्नामेंट पाँवटा साहिब क्षेत्र में हो रहा है। इसके लिए जिला रग्बी संघ बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन इंडिया के बैनर तले उत्तराखंड के रुड़की में अस्मिता लीग कप करवाया गया था, जिसमें सिरमौर क्लब ने गोल्ड मेडल लिया था। जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी पाँवटा साहिब क्षेत्र के खेल रहे थे। जिला सिरमौर व हिमाचल क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रमोशन के लिए यह टूर्नामेंट इस बार हिमाचल प्रदेश के पाँवटा साहिब में नगर परिषद ग्राउंड मे 24 दिसंबर से 25 दिसंबर को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।