Kafota: एसएचओ दयाराम पुंडीर हुए पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त, पढ़ें, कांस्टेबल से लेकर थाना प्रभारी तक का सफर... ddnewsportal.com

Kafota: एसएचओ दयाराम पुंडीर हुए पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त, पढ़ें, कांस्टेबल से लेकर थाना प्रभारी तक का सफर... ddnewsportal.com

Kafota: एसएचओ दयाराम पुंडीर हुए पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त, पढ़ें, कांस्टेबल से लेकर थाना प्रभारी तक का सफर...

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांडो-दुगाना के गांव दुगाना निवासी ठाकुर दयाराम पुंडीर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए है। 39 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद वह बतौर एसएचओ रिटायर हुए है। सेवानिवृत्ति के मौके पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने उन्हे सम्मानित किया और उनके कार्यकाल के दौरान की गई सेवाओं की सराहना की। थाना प्रभारी दयाराम

ठाकुर को वर्ष 2019 में उनकी अविस्मरणीय सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड मिला। जो इसी वर्ष डीजीपी संजय कुंडू ने उन्हें प्रदान किया गया। वर्तमान में वह बतौर एसएचओ आईआरबी धौलाकुआं में सेवाएं दे रहे थे, और वहीं से सेवानिवृत्त हुए। बता दें कि दयाराम पुंडीर को यह डीजीपी डिस्क अवार्ड बहुचर्चित व प्रदेश के सबसे बड़े इंडियन टेक्नोमेक करोड़ों रुपए के घोटाले के पर्दाफाश में अहम योगदान के लिए दिया गया। उस समय जो एसआईटी जांच के लिए गठित हुई थी, उसमे बटालियन से दयाराम पुंडीर को भी शामिल किया गया था।

ये रहा सफरनामा-

ठाकुर दयाराम पुंडीर वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए। इस कार्यकाल के दौरान 9 साल बतौर चौकी इंचार्ज तथा 13 साल बतौर थाना प्रभारी कार्यरत रहे। इस अंतराल

के दौरान पुलिस थाना बरोटी वाला, बददी, परमाणु, धर्मपुर, रोहडू, जुब्बल में बतौर थाना प्रभारी व अतिरिक्त थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला है। इस नौकरी के दौरान उन्हें 2019 में डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया है। कोरोना काल के दौरान थाना परमाणु और थाना धर्मपुर में सेवाएं दी है। इनके कार्यकाल की सीनियर ऑफिसर द्वारा सराहना की गई।