सिरमौर: पुरानी पेंशन योजना को लेकर क्या बोल गये जिलाध्यक्ष विजय कंवर ddnewsportal.com
सिरमौर: पुरानी पेंशन योजना को लेकर क्या बोल गये जिलाध्यक्ष विजय कंवर
शिक्षक महासंघ की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा है ज्ञापन, बोले; देश भर के कर्मचारियों के हित में...
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रांत जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर एक ज्ञापन मेल के माध्यम से भेजा है, जिसमें देश भर के कर्मचारियों के हित में भारत में 1 जनवरी, 2004 से पूर्व प्रचलित पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का आग्रह किया है।उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि पेंशन एक कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है जो जीवन भर सरकार की सेवा करते हुए जब 58, 60 या 62 साल बाद असहाय हो जाता है तो स्वयं सहित परिवार के पालन पोषण का दायित्व भी उसके कंधों पर होता है। पाश्चात्य संस्कृति के विपरीत भारत की सामाजिक व्यवस्था परिवार पर आधारित है जहां कर्मचारी अकेला नहीं परिवार की जिम्मेवारी भी उस पर होती है। नई पेंशन योजना या राष्ट्रीय अथवा राष्ट्रीय पेंशन तंत्र एक प्रतिगामी कदम था जिसके परिणाम सुखद नहीं हैं। इसलिए इसके स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया जाए।
कर्मचारियों की ओर से निवेदन करते हुए उन्होंने तर्क दिया कि राष्ट्र हित में अपनी आय के प्रतिफल सेवा कर अदायगी में एक सरकारी कर्मचारी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ देश की सेवा भी करता है और सेवा कर भी समय पर अदा करता है। राष्ट्र के इसी करदाता वर्ग के कारण सरकार द्वारा समाज के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं वित्त पोषित हो पाती हैं। इसलिए सभी कल्याणकारी योजनाओं के आधार कर्मचारी के हित में राष्ट्र हित और समाज के हित को भी ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी, 2004 से से देश में प्रचलित पुरानी पेंशन योजना को पूर्व की भांति पूरे देश में बहाल किया जाए और सभी राज्यों को भी इसे बहाल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश और सहयोग प्रदान करें।