Paonta Sahib: लाखों रूपये के लंबित चिकित्सा बिलों की शीघ्र हो अदायगी- सेवानिवृत अध्यापक संघ ddnewsportal.com
Paonta Sahib: लाखों रूपये के लंबित चिकित्सा बिलों की शीघ्र हो अदायगी, सेवानिवृत अध्यापक संघ की बैठक में उठे ये अहम मुद्दे भी...
हि० प्र० सेवानिवृत अध्यापक संघ इकाई पाँवटा साहिब की बैठक संघ अध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें लगभग 33 सेवानिवृत अध्यापक उपस्थित हुए। इस बैठक सर्वसम्मति से कईं प्रस्ताव पारित किए गये। कार्यवाही शुरू करने से पहले माह मार्च में जो संसार को छोड़ गये, उन सेवानिवृत अध्यापकों के निधन पर पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
उसके उपरांत जो प्रस्ताव पास हुए उनमे, सेवानिवृत कर्मचारियों को रिवाईज्ड पेंशन की बकाया राशि जारी करने पर संघ ने हि०प्र० सरकार का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही मांग की है कि आचार संहिता समाप्त होने के तुरन्त बाद बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाए। महँगाई भत्ते की तीन किश्तें शीघ्र अति शीघ्र जारी की जाएं। दो वर्षों से चिकित्सा भत्ते का अभी तक बजट जारी नही किया गया है जिस कारण लाखों रुपये के चिकित्सा बिल सम्बन्धित कार्यालयों में पेंडिंग पड़े हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार आग्रह है कि शीघ्र अति शीघ्र बजट का प्रावधान किया जाए।
65, 70 व 75 वर्ष आयु में मिलने वाली विशेष वेतन वृद्धियों को मूल पेंशन में समायोजित किया जाए। यह मांग सेवानिवृत अध्यापक बहुत समय से करते आ रहे हैं। बी ओ० कार्यलय में वैतन निर्धारण के जो केस ए० जी० कार्यालय को नही भेजे है कृपया शीघ्र भेजें। सदन में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सेवा निवृत कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन कोई वेतन नहीं है बल्कि यह की गई सेवा के एवज में प्रोत्साहन राशी है, इसलिए पेंशन राशी को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाए। बैठक में भूषण कुमार, खेमचन्द, जयगोपाल सिंह, किशन सिंह गतवाल, नरेश कुमार, राजेन्द्र गुप्ता, थेबाराम, बस्तीराम, प्रवीण झांब, रवीन्द्र कुमार, एम एल ढींगरा, मो0 शरीफ, ओम प्रकाश, डा० एस० एस० बैंस, ज्ञान चन्द, बक्शी राम, तरसेम सिह, जुगल किशोर, मनमोहन शर्मा, यादराम, गुरमुख सिंह, के० एस० गुलेरिया आदि सेवानिवृत अध्यापक मौजूद रहे।