G20 शिखर सम्मेलन में दिखी हाटी संस्कृति की झलक ddnewsportal.com

G20 शिखर सम्मेलन में दिखी हाटी संस्कृति की झलक ddnewsportal.com

G20 शिखर सम्मेलन में दिखी हाटी संस्कृति की झलक 

विदेशी मेहमानों को भायी सिरमौरी नाटी और रासा नृत्य

सिटी ब्यूटीफुल में जी20 सम्मेलन में हिमाचल की संस्कृति की झलक भी नजर आई। चंडीगढ़ में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Meeting in Chandigarh)  कई मायनों में खास रहा।

अलग अलग देशों से आए प्रतिनिधियों ने जहां दुनिया भर के अहम मुद्दों पर चर्चा की, वहीं, विदेशी महमानों को भारतीय संस्कृति की झलक से भी रूबरू करवाया। दुनिया के बीस सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-20 सम्मेलन में जिला

सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की हाटी संस्कृति की झलक दिखाई दी। इसमे विदेशी मेहमानों ने नाटी और रासा नृत्य का आनंद लिया। 
गोर हो कि भारत इस वर्ष जी 20 की मेजबानी कर रहा है। पिछले वर्ष इंडोनेशिया के बाली में भारत को यह मेजबानी मिली थी। भारत ने जी 20 में इस बार थीम दी है "वसुधेव कुटुंबकम और वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर"।