Himachal News: यहां छात्रों के सब्र का टूटा बांध कि उतर गए सड़कों पर ddnewsportal.com
Himachal News: यहां छात्रों के सब्र का टूटा बांध
जानिए क्या है कारण जो विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ उतरना पड़ा सड़कों पर...
हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के सब्र का बांध इस कदर टूट गया कि वह प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर गये। अमूमन कॉलेज स्तर के छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते है, लेकिन स्कूल के बच्चे सड़कों पर रोश प्रकट करने उतरे
ऐसा शायद हिमाचल प्रदेश में पहली बार देखने को मिल रहा है। कारण स्टाॅफ की कमी है।
दरअसल, चंबा जिले में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं स्कूल में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर छात्र कक्षाएं छोड़ सड़कों
पर उतर गए हैं। लांमू स्कूल में अध्यापकों के पद के रिक्त होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लांमू-हिलिंग सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि पूर्व सरकार ने लांमू को माध्यमिक से वरिष्ठ स्कूल का दर्जा तो दे दिया लेकिन
अब तक अध्यापक नहीं भेजे। 11वीं और 12वीं की कक्षाएं एक वर्ष तक बिना अध्यापकों के ही चलती रहीं। ऐसे में छात्रों को अपने अधिकारों के लिए खुद ही सड़क पर उतरना पड़ा।