Kaffota: शिक्षा खंड कफोटा में छात्र युवा संसद का आयोजन ddnewsportal.com
Kafota: शिक्षा खंड कफोटा में छात्र युवा संसद का आयोजन
विद्यार्थियों ने की बढ़ती महंगाई, डॉलर के मुकाबले रुपए की घटती लगातार कीमत, पुरानी पेंशन बहाली योजना तथा चुनाव प्रक्रिया में सुधार आदि मुद्दों पर चर्चा
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के शिक्षा खंड कफोटा में छात्र युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना के लगभग 70 छात्रों ने युवा सांसद प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्र सांसदों ने समाज की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक समस्याओं पर पक्ष विपक्ष ने खूब चर्चा की। विपक्ष ने जहां सत्ता पक्ष को बढ़ती महंगाई, डॉलर के मुकाबले रुपए की
घटती लगातार कीमत, पुरानी पेंशन बहाली योजना तथा चुनाव प्रक्रिया में सुधार लाने हेतु विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी पक्ष विपक्ष में तीखी बहस हुई। वहीं सत्तापक्ष ने सरकार की खूबियां सदन में रखी तथा बड़ी होशियारी से विपक्ष के सदस्यों का जवाब देते हुए हर मोर्चे पर सरकार का बचाव किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा के प्रधानाचार्य गुलाब तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि युवा छात्र प्रतियोगिता के
आयोजन के पीछे युवाओं में लोकतांत्रिक समझ को बढ़ाना होता है जिससे विद्यार्थी जीवन से ही छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यो के समझ पैदा हो और समाज में और सरकार किस प्रकार काम करती है। उनकी कार्यप्रणाली की समझ विकसित हो सके। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना से छात्रों के साथ आए प्रवक्ता रमेश चौहान ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता में छात्रों के अंदर नेतृत्व के गुण विकसित करना होता है जिससे वह अपने भावी जीवन में सुधार लाकर राष्ट्र की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।