Himachal News: अब व्यवसायिक शिक्षक संघ करेगा शिमला कूच ddnewsportal.com

Himachal News: अब व्यवसायिक शिक्षक संघ करेगा शिमला कूच  ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

Himachal News: अब व्यवसायिक शिक्षक संघ करेगा शिमला कूच

सोमवार को स्थाई नीति की मांग को लेकर  सीएम सुक्खू से करेंगे मुलाकात, कंपनी से छुटकारा चाहते हैं शिक्षक 

कम्प्यूटर शिक्षकों के बाद अब व्यवसायिक शिक्षक शिमला की ओर कूच करेंगे। इस दौरान सीएम सुक्खू से मुलाकात का कार्यक्रम है। दरअसल, व्यावसायिक शिक्षक स्थाई नीति निर्माण की मांग पिछले 10 सालों से सरकार के समक्ष रखते आए हैं, परंतु अभी तक इनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया है। कंपनियों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में रखे गए ये शिक्षक सीधी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में व्यावसायिक शिक्षकों विभिन्न जिलों से एक बड़ा हुजूम सीएम सुक्खू से मुलाकात करने के लिए सोमवार को सचिवालय पहुंचेगा। ये शिक्षक संघ के प्रधान अश्वनी डटवालिया व 12 जिला प्रधानों की अध्यक्षता में सीएम सुक्खू से मुलाकात कर अपनी स्थाई नीति निर्माण की मांग को बुलंद करेगा।


गौरतलब है कि व्यावसायिक शिक्षक संघ चुनावों से पूर्व और बाद में विभिन्न मंचों से अपनी आवाज को उठा चुका है। अनेकों बार विभिन्न मंत्रियों और विधायकों से मिलने पर इन्हें आश्वासनों के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा। चुनाव से पूर्व विभिन्न माननीय मंत्री और विधायकों द्वारा इन्हें 6 महीनों में कंपनियों के शोषण से मुक्ति के आश्वासन मिल चुके है। परंतु धरातल पर कुछ बनता ना देख अब इन शिक्षकों ने शिमला की राह पकड़ने का मन बनाया है। इन शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि सरकार अपने किए वादों पर अडिग रहेगी और मुलाकात के बाद उनके लिए कुछ न कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।