Paonta Sahib: भूमिका तथा रोहित रहे बेस्ट एथलीट, भरली कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भूमिका तथा रोहित रहे बेस्ट एथलीट, भरली कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भूमिका तथा रोहित रहे बेस्ट एथलीट, भरली कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट मे विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। 2019 के बाद पहली बार इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय भरली में हुआ। इसका मुख्य कारण खेल के मैदान की कमी था, जो पूरा हो चुका है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान ने की, साथ ही स्थानीय ग्राम पंचायत भरली की प्रधान रीना चौहान तथा पीटीए अध्यक्ष रणवीर चौहान, पीटीए उपाध्यक्ष साधी राम चौहान, बतौर विशिष्ट अतिथि इस आयोजन में उपलब्ध रहे। इस एनुअल एथलेटिक मीट में डीपीई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नघेता राजेश चौहान तथा डीपीई राजकीय वरिष्ट माध्यमिक स्कूल बनौर सुरेश चौहान बतौर ऑफिशल्स शामिल हुऐ, जिनके देख-रेख में सारी खेल

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 मी, 200 मीटर, 400 मी तथा 800 मी दौड़ तथा लॉन्ग जंप, हाई जंप और शॉट पुट जैसी क्रीड़ाएं शामिल है। इन खेल प्रतियोगिताओं में बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल

किया। इन सभी में जो बेस्ट एथलीट रहे वह लड़कियों में भूमिका तोमर तथा लड़कों में रोहित तोमर है। सभी विजेताओं को महाविद्यालय प्राचार्य, विशिष्ट अतिथियों तथा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर टी एस चौहान, डॉक्टर दीपाली भंडारी, प्रोफेसर कांता चौहान, प्रोफेसर स्वाति चौहान, प्रोफेसर सुशील तोमर, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, नॉन टीचिंग स्टाफ नमीत कपूर तथा सोनम कुमारी भी उपलब्ध रहे। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।