हिमाचल- खाई में गिरी बस....... 20 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
हिमाचल- खाई में गिरी बस.......
20 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
फिर सुर्खियों में विस उपाध्यक्ष
कांग्रेस एक पारिवारिक पार्टी: मुख्यमंत्री
रोहड़ू को 102 करोड़ की सौगात
कांग्रेस टिकट दौड़ से बाहर
डीजीपी कुंडू पंहुचे धोलाकुंआ
मिलने वाला है जनजातीय दर्जा: बलदेव
खुले नौकरियों के द्वार
विस उपाध्यक्ष को करो बर्खास्त: AAP
उन्माद फैलाने के आरोपी रिमांड पर
पड़ोस- 5 शिकारी पुलिस गिरफ्त में
सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- डीजीपी कुंडू पंहुचे धोलाकुंआ, ली सद्भावना संवाद बैठक।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के डाद दो संप्रदायों के बीच उपजे तनाव को कम करने के लिए शुक्रवार को सद्भावना संवाद का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल विशेष रूप से बैठक मे उपस्थित हुए। सद्भावना संवाद बैठक धौलाकुआं स्थित छठी रिजर्व पुलिस बल के परिसर में हुई। जहां पर दो समुदायों के लोगों को बुलाया
गया था। इस दौरान माजरा में उपजे सांप्रदायिक तनाव को कम करने का भी प्रयास किया गया। इस सद्भावना संवाद के दौरान दोनों ही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को समझने का प्रयास किया और भविष्य में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का भी आश्वासन दिया। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि जिस रात सांप्रदायिक दंगों की स्थिति बनी उन्होंने तुरंत मौके पर सोलन और बद्दी एसपीज़ को पुलिस फोर्स के साथ तूरंत रवाना होने के निर्देश दिए। इसके अलावा मौके पर एएसपी बबीता राणा चंद पुलिस अधिकारियों के साथ मौके को संभाले रही। ऊर्जा मंत्री और नाहन के विधायक ने भी पुलिस प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने को कहा। डीजीपी कुंडू ने
कहा कि समन्वय समीति का गठन किया जाएगा जिसकी लगातार बैठकें होती रहेगी। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, DGP संजय कुंडू, पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री नाहन विधायक राजीव बिंदल, आईजी दक्षिण रेंज हिमांशु मिश्रा, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल, कमांडेंट अतिरिक्त पुलिस बल शुभ्रा तिवारी सहित एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
2- सिरमौर के हाटी समुदाय को जोंसार बावर की तर्ज पर मिलने वाला है एसटी दर्जा: बलदेव
सिविल सप्लाई कारपोरेशन के उपाध्यक्ष एवं शिलाई के पूर्व विधायक बलेदव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के एक और समुदाय को केंद्र सरकार जनजातीय दर्जा देगी। सिरमौर के हाटी समुदाय को जोंसार बावर की तर्ज पर ऐसा दर्ज मिलने वाला है। जैसे ही केंद्र फैसला लेगा तो गृह मंत्री अमित शाह का गिरिपार में सम्मान समारोह होगा। इसमें भारी भीड़ उमड़ेगी। केंद्र सरकार मांग मानने पर सहमत हो गई। अब पहली कैबिनेट बैठक में इस पर बड़ा फैसला होगा। उनसे शिमला में हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल मिला। इसकी अगुवाई हाटी विकास मंच के चेयरमैन माधोराम शर्मा, सिरमौर युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील ठाकुर, मुख्य
सलाहकार डा. आरएएस सिंगटा ने की। इनमें हाटी से जुड़े जनजातीय मामले के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। हाटी नेताओं ने मांग मानने के लिए पूरा श्रेय भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिमला के सांसद एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को दिया। उन्होंने कहा कि तोमर ने इसमें वही भूमिका निभाई जो जोंसार में गुलाब सिंह ने निभाई थी। उनके प्रयासों से जोंसार को 1967 में एसटी का दर्जा मिल गया था, लेकिन हिमाचल के हाट समुदाय को लंबा संघर्ष करना पड़ा। इस मौके पर दलीप सिंगटा, आत्मा राम शर्मा, गोविंद राणा, फकीर नेगी, खजान ठाकुर, मदन तोमर, मदन चौहान, बिक्रम नेगी, हुकम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, गोविंद राणा, सतपाल चौहान, सतीश चौहान, रविंद्र जस्टा, बलवीर चौहान, सुरेंद्र ठाकुर, भीमन सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।
3- वर्धमान टेक्सटाइल मे चाहिए नौकरी तो आईए नाहन।
जिला सिरमौर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आगामी 23 मई को प्रातः 10 बजे कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 3 कंपनियों को लगभग 220 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी को 8वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता के युवाओं की ट्रेनी अप्रेंटिस के लिए आवश्यकता है व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी नाहन को स्नातक या स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता के युवाओं व युवतियों के अतिरिक्त एक्स सर्विसमैन की
आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, पशुपति स्पिनिंग मिल्स कालाअंब को 6 ट्रेनी ऑपरेटर की आवश्यकता है जिनकी योग्यता आईटीआई फिटर, टर्नर व मैकेनिकल होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, न्यूनतम वेतन 9000 और अधिकतम वेतन अनुभव के आधार पर दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा कैम्पस इंटरव्यू के लिए वह अपने साथ दो (2) पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इस बार जिला सिरमौर के सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को केंपस इंटरव्यू की सूचना दी गई है। उन्होंने पंजीकृत अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी अपना मोबाइल नंबर अपडेट अवश्य करवाएं ताकि उन्हें समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले केंपस इंटरव्यू के बारे में जानकारी दी जा सके।
4- विधायक हंसराज की सदस्यता तुरंत की जाए बर्खास्त: मनीष
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुराह के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष का अपनी विधानसभा के स्कूल में जाकर स्थानीय छात्रों को अभद्र भाषा का प्रयोग करना और उसी स्कूल में जाकर छात्र को थपड़ मरना बिल्कुल गलत और निंदनीय है। संवैधानिक पद पर आसीन ऐसे व्यक्ति का छात्रों के साथ इस तरह का आचरण बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे पूर्व भी हंसराज ने कई बार विधानसभा का परिसर हो या अन्य कई जगहों पर अभद्रता की मिसाल कायम की है। हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में इस तरह गुंडे की तरह पेश
आना हिमाचल प्रदेश की सभ्यता के खिलाफ है। विधायक हंसराज को तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के अंदर अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो हंसराज जैसे गुंडे विधायक को तुरंत हटा देना चाहिए। शिक्षा व्यवस्था का जयराम सरकार ने वैसे भी प्रदेश में बुरा हाल किया हुआ है और ऊपर से उनके विधायक स्कूल में जाकर छात्रों पर अपनी दादागिरी दिखा रहे है। ये विधायक कई बार कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता कर चुके है ऐसे विधायक की सदस्यता को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए जो बार बार प्रदेश की जनता का अपमान करने में लगा हुआ है।
4- पुलिस ने पांवटा साहिब मे निकाला फ्लैग मार्च।
पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के बाद धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। शुक्रवार को पांवटा साहिब में पूरे शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला शांति बनाए
रखने की अपील की है। शुक्रवार को प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू पांवटा साहिब आये इससे पहले पुलिस जवानों ने पांवटा साहिब पुलिस थाने से लेकर गीता भवन से होते हुए पूरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने उत्तराखंड के साथ लगते बेरियर गोविंदघाट व हरियाणा के साथ लगते बहराल बेरियर पर नाके लगाये हुए हैं तथा आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
5- उन्माद फैलाने के आरोप मे दो गिरफ्तार, चार दिन के पुलिस रिमांड पर।
पांवटा साहिब के माजरा में बीते दिनों सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के बाद उन्माद फैलाने के मामले मे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत मे पेश किया गया जहां से उन्हे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। दरअसल, 17 मई की रात को शिवलिंग पर अभ्रद टिप्पणी करने पर दो समुदाय में पुलिस थाने के बाहर तनाव हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्माद फैलाने के मामले में वीरवार को पुलिस ने एक पंचायत प्रधान सहित एक पूर्व बीडीसी सदस्य को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किए गए जहां से दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पड़ोस
त्यूणी में जंगली जानवर के शिकार पर पांच गिरफ्तार, रायफल और जिंदा कारतूस भी बरामद।
पडोसी राज्य उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्राधिकार में जंगली जानवर के शिकार मामला मे पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रायफल और जिंदा कारतूस सहित 2 घुरल भी बरामद हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उपमहानिरीक्षक/“वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून व क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये गए अभियान में रात्रि के समय कानून व्यवस्था चेकिंग रात्रि गश्त व्यवस्था में पुलिस नाके पर थी। उसी समय सामने से दो सफेद रंग की कार HP नंबर की आई जिस को रोका गया तो ड्राइवर इधर उधर की बाते करने लगा। शक होने पर वाहनो को चेक किया गया तो कारो के अंदर अलग अलग कर में पांच व्यक्ति बैठे थे व पीछे डिग्गी में 1-1 घुरल (घुरड़) के शव रखे थे। जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि रात को हम लोग शिकार पर निकले थे और हमने मोरी क्षेत्र में शिकार कर ये दो घुरड़ (घुराल) मारे है। जिनको हम हिमाचल ले जा रहे थे। जब गाड़ियों की तलाशी ली गई तो एक टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए। लाइसेंस तलब करने पर हिमाचल प्रदेश का लाइसेंस बरामद कराया गया। अभियुक्त का यह जुर्म वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 ओर 30 आर्म्स एक्ट और धारा
34 IPC का उलंघन है। अतः अभियुक्तों को इनके जुर्म से अवगत करा कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम नरेश पुत्र राजेंद्र सिया ग्राम सेकंड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, कुशाल रावत पुत्र जगत सिंह रावत ग्राम मोहरा थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष, सुनील पुत्र रामेश्वर ग्राम खरोसा पोस्ट ऑफिस रोड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, दिनेश पुत्र रणवीर सिंह सरस्वती नगर राजू पाल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश तथा लेखराज पुत्र जगदीश ग्राम सर्कल थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश शामिल है। इस पर पांचों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 28 /22 धारा 9/51 वन्य वन्य जीव संरक्षण मे पंजीकृत किया गया और शस्त्र लाइसेंस के उलघन पर धारा 30 आर्म्स एक्ट और 34 IPC दर्ज किया गया। जिनको बाद मेडिकल कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कारवाई मे पुलिस टीम में कृष्ण कुमार सिंह थानाध्यक्ष त्यूनी, का0 लोकेंद्र सिंह, का0 जयेंद्र राणा और Hg रमेश चंद शामिल थे।
(हिमाचल)
1- भाजपा सामान्य लोगों की तो कांग्रेस एक पारिवारिक पार्टी: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहड़ू मे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामान्य लोगों की पार्टी है जबकि कांग्रेस एक पारिवारिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की पहचान हिमाचली टोपी तक को राजनीतिक रंगों में परिभाषित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने न केवल क्षेत्रीय एवं टोपी की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाने का कार्य किया है, बल्कि राज्य का समग्र एवं सन्तुलित विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जन कल्याण के लिए कुछ नहीं किया और केवल झूठे वायदे किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में आरम्भ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों से प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की किसान सम्मान निधि
योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, आदि से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह राज्य सरकार की योजनाओं मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से राज्य के हर व्यक्ति को लाभ प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 37 वर्षों के उपरान्त उत्तर प्रदेश में कोई सरकार दोबारा सत्ता में आने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि वहां 389 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों और 379 सीटों पर आप प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कोई सरकार दोबारा सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं तथा उन्होंने केन्द्र सरकार के आठ वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य पर शिमला में 31 मई को समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जून माह में प्रधानमंत्री पहले चम्बा तथा उसके उपरान्त धर्मशाला का दौरा करेंगे।
2- रोहड़ू में 102 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला शिमला के एक दिवसीय दौरे के दौरान रोहडू़ विधानसभा क्षेत्र में 102 करोड़ रुपये की 29 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। रोहड़ू के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने राजकीय उच्च विद्यालय टोडसा को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने, बाड़ीधार में पशु औषधालय खोलने, मुख्यमंत्री लोक भवन समोली में एक अतिरिक्त मंजिल के निर्माण, समरकोट और धामवाड़ी में उप-तहसील खोलने, भाउटीनाला-गंगटोली-रोहड़ू समाला-अणु बाईपास सड़क के निर्माण, समोली में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सराय भवन, रतनाड़ी में वन विश्राम गृह के निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्दासु को 20 बिस्तरों से 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, कुलगांव में हेलीपैड के निर्माण, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिड़गांव में इलैक्ट्रिशन ट्रेड को आरम्भ करने और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डोडरा क्वार में इलैक्ट्रिशन तथा पलम्बर ट्रेड आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर शीघ्र ही नागरिक अस्पताल रोहडू के सुदृढ़ीकरण और संस्थान में सिटी स्कैन सुविधा उपलब्ध करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने समारेाह में भाग लेने वाले प्रत्येक महिला मण्डल को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रोहडू़ में पार्किंग और क्षेत्र में 7 लाख रुपये की लागत से सम्पर्क सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने यह सुनिश्चित किया कि कोरोना महामारी के संकटकाल में किसी को भी भोजन, मास्क, सेनेटाइजर और अन्य आवश्यक सामग्री के अभाव से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के
फलस्वरूप देश ने स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने और विश्व का सबसे बड़ा निःशुल्क टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के फलस्वरूप अन्य विकसित देशों के मुकाबले भारत में इस वैश्विक महामारी की कम गम्भीरता सामने आई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी कोरोना विषाणु के प्रसार में कमी लाने के लिए अनेक गम्भीर प्रयास किए, जिसके कारण प्रदेश शत-प्रतिशत पात्र आबादी का टीकाकरण करने में देशभर में प्रथम रहा। जय राम ठाकुर ने कहा कि आज उनके द्वारा जिन विकासात्मक परियोजनाओं का उदघाटन किया गया है, उनकी परिकल्पना वर्तमान सरकार के कार्यकाल में की गई थी और उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ रुपये की लागत के रोहड़ू नागरिक अस्पताल, जिसका उन्होंने आज उद्घाटन किया है, की आधारशिला पूर्व सरकार ने रखी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस महत्वकांक्षी परियोजना को पूर्ण करने के लिए 16 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल कोरी घोषणाएं करती है, जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार समर्पण भाव से कार्य करने में विश्वास रखती है।
3- छात्र के हंसने पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने मारा थप्पड़, उपजा विवाद।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह से स्थानीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज फिर चर्चा में आ गए हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियो और अभिभावकों से संवाद के दौरान वह एक कक्षा में गए और बच्चों से बात करने लगे। इस दौरान हंसराज ने एक छात्र से कुछ सवाल किया, जिसका जवाब दूसरा छात्र देने लगा और हंसने लगा तो विस उपाध्यक्ष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कोई मदारी का खेल चला हुआ है, जिससे पूछा जाए, वही जवाब देगा। यह संवाद सोशल मीडिया पर लाइव भी चल रहा था, इसमें बच्चे को थप्पड़ मारते तो नहीं दिखा, लेकिन आवाज जरूर आई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे वायरल कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। शुक्रवार को भी विस उपाध्यक्ष ने कई स्कूलों में जाकर संवाद किया। हालांकि इस संबंध में छात्र के परिवार वालों ने कोई शिकायत नहीं की है। संवाद के दौरान विस उपाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से पूछा कि मोबाइल कौन लाया है। इस दौरान एक छात्रा को भी फटकारते नजर आए। उधर, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि स्कूलों में अध्यापक अगर विद्यार्थियों की पिटाई करते हैं तो उन
पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन विस उपाध्यक्ष ऐसा बर्ताव करेंगे तो कानून की परवाह अध्यापक भी क्यों करेंगे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को देवीकोठी, बैरागढ़ और बौंदेड़ी में बच्चों के साथ संवाद किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे। गुरुवार को उनके कार्यक्रम की जानकारी न होने से विभागीय अधिकारी मौजूद नहीं रहे।
उधर, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। वह बच्चों को अपने तरीके से ट्रीट कर रहे थे। बच्चों से प्यार-पुचकार कर बात की। उन्होंने कहा कि चुराह की बात की जाए तो शिक्षा में बेहतर करने के प्रयास हैं, लेकिन कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी डालने चाहिएं। बच्चों में ऐसी शिक्षा के लिए वह विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रस्ताव रखेंगे, ताकि बच्चे अपने संस्कारों के बारे में जान सकें।
4- कांगड़ा मे बस खाई मे गिरने से 23 यात्री घायल।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज में एक निजी बस के खाई में गिरने से करीब 23 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला से मैक्लोडगंज जा रही एक निजी बस टीहरा लाइन के पास पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान में पुलिस से सहयोग किया। घायलों को पहले आर्मी अस्पताल मैक्लोडगंज
में प्राथमिक उपचार दिया गया उसके बाद जोनल अस्पताल धर्मशाला के लिए रेफर किया गया। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है। अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बस हादसे के घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और अपनों का कुशलक्षेम जाना। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस छानबीन कर रही है।
5- कांग्रेस- टिकट की दौड़ से बाहर होंगे निष्क्रिय नेता: सुक्खु
गत दिनों राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद हाईकमान ने बड़ा फैसला लिया है खि पांच साल तक निष्क्रिय नेता टिकट की दौड़ से बाहर होंगे। जी हाँ, हिमाचल में इस बार विधानसभा चुनाव में पांच साल संगठन में सक्रिय रहने वालों को ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी में वंशवाद की प्रवृत्ति खत्म करने के लिए टिकट आवंटन में यह शर्त लागू रहेगी। अभी परंपरा रही है कि पार्टी के किसी विधायक के निधन के बाद उसके बेटे या परिवार के सदस्य को टिकट दिया जाता रहा है। भले ही वह
संगठन से जुड़ा हो या नहीं। अब ऐसी स्थिति में पहले संगठन में काम करने का अनुभव देखा जाएगा। कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में भी यह मामला प्रमुखता से उठा था। इसे सभी राज्यों में प्रदेश कांग्रेस को सख्ती से लागू करने के फरमान दिए हैं। साथ ही हाईकमान ने एक परिवार को एक ही टिकट देने का निर्णय किया है। इस फैसले को इस विधानसभा चुनाव में सख्ती से लागू किया जाता है तो प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और उनके बच्चों की टिकट की हसरतें टूट जाएंगी। हिमाचल कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि हाईकमान ने स्पष्ट कहा है कि पार्टी टिकट उन नेताओं को देंगे, जो संगठन के काम में पिछले पांच साल से तन मन से जुटे हैं। निष्क्रिय नेता इस दौड़ से बाहर होंगे।
6- NSS कार्यकम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए किया अंशदान।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) कार्यक्रम के अधिकारियों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोशाल कुल्लू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाची मण्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग शिमला,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेरा हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग मण्डी की ओर से निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,91,881 रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के योगदान गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-