सीएम के चार-चार उम्मीदवार....... 16 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सीएम के चार-चार उम्मीदवार.......  16 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

सीएम के चार-चार उम्मीदवार.......

16 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

जनता का कांग्रेस से उठा भरोसा: सीएम
प्रदेश में यहां बनेगा इंडोर स्टेडियम
रामलाल ठाकुर देंगे पद से इस्तीफ़ा 
गुंडागर्दी पर प्रदेश सरकार मौन: अग्निहोत्री
एससी को मिलता रहेगा आरक्षण: सुखराम
हाईकोर्ट में ये याचिका हुई ख़ारिज
किस दिशा में जाएगा गौवंश संरक्षण आंदोलन
सभी दल बूथ लेवल एजेंट्स करें नियुक्त: गौतम
सिरमौर: 27 सेवादार बने प्रयोगशाला परिचर
ड्राइवर पद को लिखित परीक्षा 25 को
शतरंज में छाया द स्कॉलर्स होम का चिराग 
किरनेश जंग का ऊर्जा मंत्री पर जुबानी हमला

सिरमौर जिला में आज 01 मामला और कोविड बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

पाँवटा साहिब का आंदोलन: क्या गो सेवक मानेंगे या सरकार-प्रशासन झुकेगा...?

पाँवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक पर गोवंश संरक्षण को लेकर धरने पर बैठे गो सेवकों ने सातवें दिन धरने को अनशन में बदल दिया है। गुरुवार को शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले गोवंश सेवकों ने अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है साथ ही मांगपत्र भी प्रशासन को सौंप दिया है। अनशन के पहले दिन गुरूवार को गोसेवक सचिन ओबरॉय भूख हड़ताल पर बैठे। 24 घंटे के अनशन के बाद 8वें दिन और अनशन के दूसरे दिन शुक्रवार को गो भक्त सचिन ओबरॉय का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाने के

बाद गो सेवक अजय संसरवाल अगले 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गये है। सात दिन तक क्रमिक अनशन का यह सिलसिला चलता रहेगा। वहीं यदि जानकारों की मानें तो चुनावी समय में गोवंश संरक्षण के लिए किये जा रहे इस आन्दोलन का भाजपा सरकार व स्थानीय नुमाइंदे को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। यह आंदोलन जितना लंबा चलेगा नुकसान भी संभावना उतनी अधिक बढ़ती जाएगी। अब देखना यह है कि इस आंदोलन को क्या दिशा आने वाले समय में मिलती है। क्या गोसेवक झुक जायेंगे या प्रशासन उमौर सरकार को इनकी जायज मांगे माननी पड़ेगी। गो सेवकों का कहना है कि प्रशासन और सरकार गौवंश संरक्षण को लेकर उनकी मांगो की तरफ कोई ध्यान नही दे रही है। जिस कारण अब वह क्रमिक अनशन कर रहे हैं। ये क्रमिक अनशन अगले एक सप्ताह तक रहेगा और यदि सरकार व प्रशासन ने फिर भी सुध नही ली तो गो प्रेमी आमरण अनशन

करने से भी नही चूकेंगे। वहीं, समाजसेवी सुनील चौधरी ने भी कड़े लहजे में प्रशासन को चेताया कि यदि प्रशासन का यही ढुलमुल रवैया रहा तो आने वाले दिनों में शहर मे बेसहारा घूम रहे पशुओं को पकड़कर सरकारी कार्यालयों के बाहर बांध दिया जाएगा। गो भक्त अजय संसरवाल ने हिंदु समाज और गोवंश प्रेमियों से आह्वान किया कि बढ़ चढ़कर इस आंदोलन में भाग लेकर गोवंश संरक्षण की मुहिम में अपना योगदान दें। इस दौरान सरल संस्कार सोससायटी के संचालक व समाजसेवी हेमंत शर्मा भी मौजूद रहे। गोर हो कि दिन प्रतिदिन इस धरने को जनता और सामाजिक व अन्य संगठनों का समर्थन मिलता जा रहा है। गत दिनों देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर भी पाॅंवटा साहिब पंहुचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। साथ ही यह भी कहा कि यदि गो सेवकों की जायज मांगों को नही माना गया तो पूरे प्रदेश से संगठन के कार्यकर्ता पांवटा साहिब पंहुच सकते हैं। इसके साथ ही अन्य कईं सामाजिक और धार्मिक संगठनों का भी लगातार इस आंदोलन को सहयोग मिल रहा है  

ये हैं प्रमुख मांगे:- 

1. जिला सिरमौर की सड़कों से समस्त गोवंश को गौशाला/काऊ सेंचुरी पहुंचाया जाए।
2. सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।
3. पाॅंवटा साहिब में काऊ सेंचुरी खोली जाए। 
4. जिला सिरमौर के सरकारी गोसदनों में व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
5. पॉंवटा साहिब के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रोहताश नांगिया द्वारा निर्मित लंपी वायरस की दवाई को तुरंत प्रदेश भर के सभी गोपालको तक पहुंचाया जाए। (इस दवा का सफल ट्रायल कर पशुपालन विभाग के चिकित्सक अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं।)
6. गोसेवकों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए। पॉंवटा साहिब में पिछले वर्ष गोसेवकों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले को खारिज किया जाए।

2- अनुसूचित जाति के लोगों को मिलता रहेगा आरक्षण: ऊर्जा मंत्री 

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय का दर्जा मिलने से अनुसूचित जाति समाज के लोगों के हितों पर कोई असर नहीं पडे़गा तथा उन्हें अनुसूचित जाति का आरक्षण भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग जन जातीय समाज में शामिल नहीं होना चाहते थे और चाहते थे कि उनका अनुसूचित जाति का दर्जा बरकरार रहे। उनकी इसी मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उन्हें जनजातीय समाज से बाहर रखकर उनका अनुसूचित जाति का दर्जा बरकरार रखा। सिरमौर जिला के हाटी क्षेत्र को केन्द्रीय सरकार द्वारा जनजातीय दर्जा देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतें जनजातीय घोषित हुए क्षेत्र में आती हैं। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के

विकास के लिए कई गुणा अधिक बजट आएगा जिससे क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने गिरी पार क्षेत्र को जन जातीय का दर्जा देने की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने पर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतों की ओर से केन्द्र और राज्य के नेतृत्व का आभार प्रकट किया। 
ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत खोदरी माजरी में संपर्क मार्ग माजरी पहाडुवाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने पटवार वृत खोदरी माजरी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, खोदरी माजरी व पटवार वृत मानपुर देवड़ा का शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्री ने मानपुर देवड़ा में सिंचाई ट्यूबवैल का भी उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि पटवार वृत खोदरी माजरी से पहले खोदरी माजरी के लोगों भगाणी जाना पड़ता था लेकिन अब इस पटवार वृत्त से खोदरी माजरी के साथ-साथ गोजर अडैन, माजरी पहाडूवाला और किल्लोड के लोगों को भी फायदा होगा। इसी प्रकार पहले मानपुर देवड़ा के लोगों को गोरखुवाला और गुरूवाला के लोगों को भगाणी जाना पड़ता था लेकिन मानपुर देवड़ा पटवार वृत्त के खुलने से दोनों पंचायतों के लोगों को अब मानपुर देवड़ा में ही सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 2 किलोमीटर लम्बे माजरी पहाडुवाला संपर्क मार्ग के लिए पहले चरण में 10 लाख रुपए से निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया है। यह संपर्क मार्ग भी इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग थी जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, खोदरी माजरी से पहले राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 83 बच्चे और राजकीय उच्च पाठशाला में 96 बच्चे पढ़ते थे। अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खुलने से खोदरी माजरी पंचायत व साथ लगती पंचायतों के बच्चों को भी लाभ होगा।

3- सभी राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंट्स करें नियुक्त: गौतम

जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर, राम कुमार गौतम ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंट्स नियुक्त करने का आह्वान किया ताकि बूथ लेवल अधिकारियों के समन्वय से छूटे हुए पात्र मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 व आगामी विधानसभा निर्वाचन में पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त किए गए दावों/आक्षेपों के संदर्भ में राजनैतिक दलों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में राजनैतिक दलों को आयोग की हिदायतों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन, वोटर हैल्प लाईन ऐप, सी-विजिल इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की तथा उनसे इन सुविधाआंें को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त दिव्यांग मतदाताओं को विद्यमान मतदाता सूची में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम के सशक्तीरकण विभाग के सहयोग से सम्मिलित व चिन्हित करने तथा उन्हें उपलब्ध सुविधाओं यथा मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की सुविधा, मतदान केन्द्र पर व्हील चैयर की सुविधा ‘‘पर्सन विद डिस्ऐबिलिटी ऐप’’ के माध्यम से भी आवेदन प्राप्त करने हेतु जनसाधारण से अपील की है। उन्होंने विभाग द्वारा ईवीएम/वीवीपैट सम्बन्धी चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से अवगत करवाते हुए बताया कि उक्त मशीनें जिला निर्वाचन कार्यालय तथा समस्त रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में भी चुनावों की घोषणा तक उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त मोबाईल वैन्स के द्वारा प्रत्येक मतदाता क्षेत्र में भी इन्हें पहुंचाया जा रहा है ताकि जन साधारण इन मशीनों द्वारा माॅक वोट का अभ्यास कर सकें।

4- पाँवटा गवर्नमेंट कॉलेज में मनाया गया ओजोन दिवस।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में" ग्लोबल कोऑपरेशन- प्रोटेक्टिंग लाइफ ऑन अर्थ " विषय पर भूगोल विभाग एवं रसायन विज्ञान विभाग के "केमीग्रीन क्लब" के तत्त्वावधान में  अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने की तथा में मुख्य अतिथि के रूप में मनमीत सिंह निदेशक नैन्ज फार्मास्यूटिकल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मंच संचालक डॉ पूजा भाटी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तदुपरांत प्रोफेसर विम्मी रानी द्वारा मुख्यातिथि तथा प्रोफेसर अमिता जोशी द्वारा प्राचार्य महोदय की   बैज पिनिंग की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर विम्मी रानी (विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग) के वक्तव्य से हुई। जिसमे उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को ओजोन लेयर, उसके क्षरण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पिछले तीन दिनों से ओजोन विषय पर आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं और छात्रों द्वारा पौधरोपण की भी जानकारी दी। तत्पश्चात भूगोल विभाग और केमीग्रीन क्लब की ओर से छात्रों द्वारा ओजोन लेयर पर एक लघुनाटिका प्रस्तुत की गयी जिसे सभी ने बहुत सराहा। एनसीसी छात्रों द्वारा

प्रस्तुत समूह गान ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और धरती माँ की रक्षा के लिए तत्परता की भावना को भर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर अमिता जोशी ने अपने रसायन विज्ञान विभाग की द्वारा शुरू नवगठित  केमीग्रीन क्लब की जानकारी दी। इसके अंतर्गत छात्रों को विविध स्क्वाडों जैसे प्लांटेशन स्क्वाड, लीडर स्क्वाड आदि में विभाजित करके पर्यावरण को हानिकारक गैसेस से मुक्त रखने की मुहीम को चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। मुख्य अतिथि मनमीत सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्रों के पौधरोपण प्रयासों को सराहा एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा एक सरल जीवनशैली अपनाने का सन्देश दिया। प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में ओजोन परत, ग्लोबल वार्मिंग एवं जनसँख्या वृद्धि पर अपने विचार प्रकट किये। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं एक पौधा भेंट किया तथा दोनों विभागों द्वारा प्राचार्य को एक पौधा भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर संदीप ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में विशेष रूप से मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य का धन्यवाद किया तथा बच्चों को इसी प्रकार हर पर्यावरण सम्बंधित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। डॉ  ऋतू पंत, डॉ नलिन रमौल, प्रोफ मनदीप गाँधी, डॉ उषा जोशी, डॉ नंदिनी, डॉ किरण बाला ने भी अपनी उपस्तिथि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

5- 27 सेवादारों को मिला पदोन्नति का तोहफा, बने प्रयोगशाला परिचर।

शिक्षा विभाग में 27 सेवादारों को मिला पदोन्नति का तोहफा मिला है। गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष आकाश विश्नोई ने बताया कि पिछले 6 माह से सेवादारों की प्रयोगशाला परिचर के पद पर पदोन्नति ना होने पर दिनांक 8 सितंबर 2022 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिला था। इस पर सुनवाई करते हुए उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर को एक सप्ताह का समय पत्र के माध्यम से पदोन्नति की सूची जारी करने के लिए दिया गया था। एक सप्ताह में कार्य पूर्ण ना होने पर महासंघ के द्वारा आगामी रणनीति पर कार्य करने के लिए विभाग को चेताया गया था। उपनिदेशक सिरमौर करमचंद के द्वारा इस पर दिन-रात कार्य करवाते हुए एक सप्ताह के भीतर कल देर रात 27 सेवादारों को पदोन्नत कर प्रयोगशाला परिचर बनाकर सूची को जारी कर दिया गया है। इस कार्य को करने के लिए गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने उपनिदेशक करमचंद तथा नरेश शर्मा अधीक्षक ग्रेड 2 व राजेश अग्रवाल अनुभाग अधिकारी का आभार व्यक्त किया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ में भी खुशी की लहर है, यह भी सुबह से जिला मुख्यालय नाहन मे रात तक सूची के जारी होने तक डटे रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) जिला सिरमौर ने सेवादार से प्रयोगशाला परिचर के पद पर पदोन्नति करवाने के लिए आकाश बिश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष सिरमौर गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। उनके अथक प्रयासों के कारण ही, जो पिछले 6 माह से सेवादारों की पदोन्नति नहीं हो पा रही थी आज उसका लाभ जिला के 27

सेवादारों को प्राप्त हो गया है। महासंघ ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से आकाश बिश्नोई के द्वारा ही अंशकालीन जलवाहक दैनिक वेतन भोगी तथा सेवादारों के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। इनके अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी वर्ग की समस्या पर आज तक ना तो किसी ने ध्यान दिया है ना ही कभी किसी ने भी कोई कार्य करवाए हैं। इस अवसर पर  निर्मल सिंह जिला अध्यक्ष व रामलाल जिला महासचिव, अजय कुमार जिला कोषाध्यक्ष व अन्य जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों से आए लगभग 35 सेवादारों ने आकाश विश्नोई का पुष्प गुच्छ व टोपी पहना कर पदोन्नति की सूची जारी कराने पर धन्यवाद किया।

6- जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में द स्कॉलर्स होम स्कूल ने मारी बाजी।

पांवटा साहिब के जामनी वाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी चिराग ने जिला स्तरीय अंडर-19 boys शतरंज प्रतियोगिता में बाजी मारी है। स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि अंडर-19 boys की SGFI शतरंज  प्रतियोगिता का आयोजन नाहन के बनकला स्कूल में 12 सितंबर 2022 को आयोजित हुआ। जिसमें द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी  चिराग फांडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चिराग फांडा अक्टूबर महीने में जिला कांगड़ा के धर्मशाला में होने वाले राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ  जिला स्तरीय SGFI एथलेटिक्स प्रतियोगिता नाहन के  ददाहु में संपन

हुई। वहां सोनाक्षी आनंद ने 100 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय ने 4×100 मीटर रिले रेस में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया।  सोनाक्षी आनंद, याना सिंह, माही त्यागी, सृष्टि शर्मा इस टीम का हिस्सा थी। इस खेल प्रतियोगिता के परिणाम को देखते हुए स्कूल निर्देशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है तथा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनता है  इस अवसर पर स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD Sports), रोहित शर्मा, ज्ञान तोमर, प्रवीण ठाकुर, निशा ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा व सुधीर राजपूत को भी हार्दिक बधाई दी।

7- Paonta Sahib: गुरूवाला पंहुचा कांग्रेस की परिवर्तन पदयात्रा का कारवां।

पांवटा साहिब विधानसभा में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की अगुवाई वाली परिवर्तन पदयात्रा शुक्रवार को सिंघपुरा गुरुवाला पंचायत में पहुंची। यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके विशेष रूप से पावटा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे। पूर्व विधायक की इस परिवर्तन पदयात्रा में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और घर घर जाकर पूर्व विधायक ने लोगों को कांग्रेस पार्टी की जनहित की नीतियों के बारे में अवगत करवाया। साथ बीजेपी पार्टी और स्थानीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री को नाकाम करार दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है। जो सभी जातियों, धर्म, गरीबों, मजदूरों, दलितों को साथ लेकर चलती है। आज महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है लेकिन सरकार और उसके नुमाइंदे ना महंगाई की बात करते हैं ना बेरोजगारी की बात करते हैं। वह हमेशा मुद्दे को भटकाने की बात करते हैं, वही रही बात ऊर्जा मंत्री की तो पाॅंवटा साहिब में जब से स्थानीय विधायक ऊर्जा मंत्री बने हैं सबसे ज्यादा कट पोंटा साहिब में ही लग रहे है। आज मंत्री जी की अपनी

बिरादरी भी उनसे नाराज है। इसमें यही कारण है कि उन्होंने अपनी पूरी बिरादरी के काम भी नहीं किए हैं, उसमें भी उन्होंने चुनिंदा लोगों को छांट कर उन्हीं लोगों के कार्य किए हैं। आज का युवा पढ़ा लिखा युवा है वह सब जानता है किसने कितना विकास किया है। परिवर्तन पदयात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा की इस यात्रा के माध्यम से भारी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके उनके साथ जिला इंटक के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहब्बत अली, स्थानीय पंचायत प्रधान पति सोहन सिंह फौजी, अब्दुल सत्तार, हाजी हुसैन मोहम्मद, श्रवण चौधरी, बुंददू अली ,डॉक्टर गुलाब, अमरनाथ, इरफान मोहम्मद, अंजुम, सौरभ खान, छोटू राम, मोहन सिंह, ईश्वरदास, जगरनाथ, इकराम अली, हजूर सिंह, चमन, शराफत अली, मनमीत सिंह, हंस राज,आशीष सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

8- यहां फोक मीडिया कार्यक्रमों से लोगों को किया जागरूक।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर व जामनीवाला तथा विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पंजोड व कांडो भटनोल में फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में विभिन्न गतिविधियों के लिए एक करोड़ रूपये तक के निवेश पर 25 प्रतिशत उपदान देने, महिलाओं को 30 व विधवाओं को 35 प्रतिशत तक का उपदान दिए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गये नुक्कड नाटक में

महिला कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट देने का भी जिक्र किया। उन्होेने बताया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है इस योजना के तहत मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान जन मंच, मुख्यमंत्री सहारा योजना, हिमकेयर आदि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई व इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम जन को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बद्रीपुर के प्रधान राजवीर सिंह, सचिव लेख राज व पंचायत सदस्य रामलाल, सुखवीर सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

9- ऊर्जा मंत्री के 17 सितम्बर के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के 17 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है।  यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 17 सितंबर को सॉंय 04.00 बजे पटवार वृत बैंकुआं ग्राम पंचायत जामनीवाला का शुभारंभ एवं जनसभा करेंगे।

10- उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा 25 सितम्बर को। 

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय सिरमौर की स्थापना शाखा के अन्तर्गत विज्ञापित तीन चालकों के पदों के लिए 25 सितम्बर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के माध्यम से 25 सितम्बर को नाहन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि विज्ञापित तीन चालकों के पदों हेतु कुल 688 उम्मीदवारों ने आवेदन किया जिसमें से तीन उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता पूर्ण न होने के कारण रद्द किए गए तथा 665 पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने सभी आवेदकों से आग्रह किया कि एडमिट कार्ड के लिए वह अपना नाम, पिता का नाम, व जन्म तिथि डालकर लिंक

https://www.geolinehub.com/HPDCSIRMOUR/default2.aspx?id=1 से डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त कार्यालय द्वारा अलग से किसी अन्य माध्यम कोई भी एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें ड्राइविंग, मैंटीनेंस स्किल ऑफ व्हीकल और मोटर व्हीकल एक्ट से सम्बन्धित 50 अंक रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त, परीक्षा में सामान्य ज्ञान हि.प्र. के पांच अंक, दसवीं कक्षा के स्तर की गणित के 25 अंक, दसवीं स्तर की हिन्दी के 10 अंक और 10वीं स्तर की अंग्रेजी के 10 अंक से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। उक्त परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में योग्य घोषित उम्मीदवारों की दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा व दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मेदवारों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच पड़ताल के उपरांत मेरिट के आधर पर चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चालक भर्ती से सम्बन्धित अन्य सूचनाएं (संचार) कार्यालय की आधिकारिक वेबवसाईट https://hpsirmaur.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। यदि कोई भी आवेदक ड्राइवर भर्ती की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में कोई जानकारी लेना चाहता है तो कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01702-222546, संपर्क सूत्र धर्म सिंह अधीक्षक ग्रेड-1 मोबाईल नम्बर 94182-66389 एवं विजयपाल सिंह, स्थापना लिपिक के मोबाईल नम्बर 70184-31751 से जानकारी प्राप्त कर सकता है। आवेदक अपना एडमिट कार्ड इस कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकता है। 

(हिमाचल)

1- जनता का कांग्रेस पार्टी से उठ चुका है विश्वास: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की जनता का कांग्रेस पार्टी से विश्वास उठ गया है और लोग देश को केवल भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित देख रहे हैं।
कुल्लू के बंजार में जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में नेतृत्वविहीन और मुद्दाविहीन पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही गोवा में उनके आठ विधायक कांग्रेस

छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गेहूं के आटे को लीटर में नाप रहे हैं, जो उनकी अज्ञानता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और एक मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘रिवाज़ बदलेगा’ का नारा कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है और कांग्रेस विधायक यहां तक दावा कर रहे थे कि जब वीरभद्र सिंह जैसे बड़े नेता यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके तो एक साधारण मुख्यमंत्री इसे कैसे हासिल करेंगे। उन्होंने जनता से इन नेताओं को करारा जवाब देने का आग्रह किया ताकि इन नेताओं तक संदेश पहुंचे कि जो उपलब्धि बड़े लोग हासिल नहीं कर पाये वह छोटे लोगों ने हासिल कर ली।

2- सैंज में निर्मित होगा इंडोर स्टेडियम, सीएम ने की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोहों की कड़ी में आज बंजार विधानसभा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में लगभग 60 करोड़ रुपये की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए तथा विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों और अन्य कार्यों के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सैंज में इंडोर स्टेडियम निर्मित करने, दो स्वास्थ्य उप केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा इस विधानसभा क्षेत्र के कुछ शैक्षणिक संस्थानों को स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सरकार को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि इन समारोहों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ये कार्यक्रम केवल हिमाचल प्रदेश की 75 वर्ष की गौरवमयी यात्रा और इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ही आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के इस गौरवशाली इतिहास का श्रेय प्रदेश के सक्षम नेतृत्व के साथ-साथ राज्य के मेहनती एवं ईमानदार लोगों को भी जाता है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चहुंमुखी विकास में डॉ. वाई.एस. परमार, राम लाल ठाकुर, शांता कुमार, वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल सहित सभी मुख्यमंत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गठन के समय प्रदेश की साक्षरता दर केवल 4.8 प्रतिशत थी, जबकि आज यह 83 प्रतिशत को पार कर गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार को लगभग दो वर्षों तक वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कार्य करने की चुनौती से भी जूझना पड़ा। जय राम ठाकुर ने कहा कि उनसे पहले के पांच मुख्यमंत्रियों को ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा

कि तमाम चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने हिमाचल का विकास थमने नहीं दिया। प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 2.50 लाख से अधिक लोगों को सकुशल घर पहुंचाया और देश में सबसे पहले शत-प्रतिशत आबादी का कोरोना रोधी टीकाकरण सुनिश्चित किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है तथा पैरा वर्कर के मानदेय में रिकॉर्ड वृद्धि कर उन्हें राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 400 करोड़ रुपये व्यय करने की तुलना में वर्तमान प्रदेश सरकार 1300 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत ज़रूरतमंद परिवारों को 3.35 लाख निःशुल्क गैस कनैक्शन और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के परिवार को प्रति माह 3000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की गई जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता सरकार पर लोगों को मुफ्त की आदत लगाने का आरोप लगा रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारों की बदौलत प्रदेश में विकास की गति तीव्र हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्वीकृत किया गया है, जो पूरे प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा। इससे विशेष रूप से ऊना जिला को अत्यधिक लाभ होगा और राज्य के 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

3- जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को मिला बड़ा लाभ: गोविन्द 

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है और इसका सारा श्रेय राज्य सरकार की कल्याणकारी और विकासोन्मुखी नीतियों को जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और मुख्यमंत्री सहारा योजना जैसी अनेक योजनाओं से आम लोगों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना किसी राजनीतिक द्वेष से राज्य के सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पौने पांच वर्षों के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। इस दौरान क्षेत्र में करोड़ों रुपये की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्य आरंभ किए गए हैं और इनमें से कई योजनाओं के कार्य पूरे होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बंजार बाईपास का कार्य प्रगति पर है और क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही यह मांग भी जल्द ही पूरी हो जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सड़क, पेयजल और अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने क्षेत्र की कई अन्य मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कीं।

4- भावुक हुए रामलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा।

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी में सीएम पद के लिए चार-चार उम्मीदवार हैं, यह पार्टी हित में

नहीं। वह अन्य पदों पर बने रहेंगे। विधानसभा चुनाव लड़ना, न लड़ना पार्टी हाईकमान करेगी तय। पार्टी के साथ हमेशा रहूंगा। रामलाल ठाकुर ने भावुक होकर नाराजगी जताई।

5- गुंडागर्दी पर सरकार मौन, कानून व्यवस्था पर सवाल: अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश मेअं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जारी प्रैस बयान में कहा कि प्रदेश सरकार गुंडागर्दी पर जिस प्रकार से मौन है यह अपने आप में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। बिना देरी किए चुनावों को देखते हुए बॉर्डर पर सतर्कता होनी चाहिए और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाते हुए चौकियां स्थापित करनी चाहिए ताकि आने-जाने वालों पर नजर रहे। नेता विपक्ष ने कहा कि रेत के टिप्परों पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए। रेत के ट्रैक्टर जो अन्य राज्यों में जाते हैं उन पर रोक लगनी चाहिए, सिर्फ हिमाचल में ही आपूर्ति हो। अग्निहोत्री ने कहा कि चिट्टे की

धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान पुलिस को चलाना चाहिए ताकि चिट्टे का कारोबार जो युवा पीढ़ी को खत्म करने पर तुला हुआ है, उस पर नकेल कसी जा सके। प्रदेश सरकार को चाहिए कि पुलिस थानों में स्टाफ को तुरंत बदला जाए क्योंकि काफी समय से थानों में स्टाफ बैठा हुआ है जो शिथिल होकर पड़ा हुआ है। जिस प्रकार से रविंद्र का शूट आऊट हुआ है, वह अपने आप में दहलाने वाला है। ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पंजाब का सहयोग लेकर तुरंत दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि लाशों पर राजनीति न हो। भाजपा के ऐसे नेताओं के लिए ये लाशें हो सकती हैं लेकिन हमारे लिए हिमाचल के नौजवान गए हैं, हरोली के आने वाले नेता गए हैं इसलिए उन्हें न्याय मिले इसके लिए आवाज उठाएंगे। जिन्हें ये लाशें नजर आती हैं वे अपनी मानसिकता को दुरुस्त करें।

6- हाईकोर्ट ने ख़ारिज की डाॅक्टर्स के 300 पद भरने को चुनौती वाली याचिका।

हिमाचल प्रदेश में डाॅक्टर्स के 300 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए छूट मिल गई है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चिकित्सकों के 300 पदों की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। मंत्रिमंडल के निर्णय के मुताबिक प्रदेश में डॉक्टरों के 300 पदों की भर्ती प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। मुख्य न्यायाधीश एए सैयद और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए छूट दे दी है। डॉक्टर शौर्या चौधरी की ओर से दलील दी थी कि सरकार वर्ष 2012 से 2022 तक इन पदों को वॉक इन इंटरव्यू से ही भरती आ रही है। मंत्रिमंडल ने 300 पद वॉक इन इंटरव्यू और 200 पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरने का निर्णय लिया था। 21 दिसंबर, 2020 को सरकार ने चिकित्सकों के 251 पद वॉक इन इंटरव्यू से भरे थे। एक फरवरी, 2022 को भी

चिकित्सकों के 43 पद भरे गए थे। 14 जुलाई, 2022 को सरकार ने चिकित्सकों के 300 पद वॉक इन इंटरव्यू से भरने को स्वीकृति दी थी। आरोप लगाया गया था कि 3 अगस्त, 2022 को सरकार ने अपने ही फैसले को पलटते हुए पद पदों को परीक्षा के माध्यम से भरने का निर्णय लिया है। सरकार का इस तरह का निर्णय नियमों के विपरीत ही नहीं, बल्कि नौकरी की राह देख रहे प्रशिक्षु चिकित्सकों के साथ भी खिलवाड़ है। वहीं, सरकार ने दलील दी कि नियमों के मुताबिक परीक्षा के माध्यम से ये पद भरने का जिम्मा अटल चिकित्सा अनुसंधान विश्वविद्यालय को दिया है। विश्वविद्यालय ने प्रदेश में 300 चिकित्सकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। चिकित्सकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित की गई। अदालत के आदेशों के तहत लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है।  अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलेें सुनने के बाद अपने निर्णय में कहा कि जब नियमानुसार चिकित्सकों की नियमित भर्ती की जा रही है तो उस स्थिति में अटल चिकित्सा अनुसंधान विश्वविद्यालय भर्ती करने में सक्षम है। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-