Sirmour: हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना ddnewsportal.com

Sirmour: हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना ddnewsportal.com

Sirmour: हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) से सम्बद्ध हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कठोर शब्दों में भर्त्सना करता है। यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों के जीवन पर किया गया एक अमानवीय आक्रमण था, बल्कि मजहब के आधार पर मानवता की नृशंस हत्या का कृत्य भी था।

महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर, प्रांत शिक्षक सम्मान आयाम प्रमुख ऋषिपाल शर्मा, जिला सिरमौर के अध्यक्ष कपिल मोहन ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि निर्दोषों के विरुद्ध ऐसी हिंसा सभ्यता के मूल्यों पर सीधा आघात है। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपनी भिन्नताओं से ऊपर उठकर इस आतंकवादी कृत्य के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इस घटना की घोर निंदा करता है और देश के नागरिकों से शांति, संयम एवं एकता बनाए रखने की अपील करता है।

उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर इस प्रकार की हत्याएँ मानवता के इतिहास पर कलंक हैं। हम मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनके परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं। सम्पूर्ण शैक्षिक जगत आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर मानवता एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों की रक्षा करने के लिए कृतसंकल्प हैं।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीड़ित परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है और सरकार से अपेक्षा करता है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाए।