सिरमौर: नाहन महाविद्यालय में कार्यक्रम, विद्यार्थियों को बताई लोक अभिव्यक्ति की कला ddnewsportal.com
सिरमौर: नाहन महाविद्यालय में कार्यक्रम, विद्यार्थियों को बताई लोक अभिव्यक्ति की कला
जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन स्थित डॉ० यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में केरियर एंड प्लेसमेंट सेल के बैनर तले व चितकारा विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के सहयोग से "लोक अभिव्यक्ति कला" पर विशेषज्ञ अभिभाषण का
आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज ने की। विषय विशेषज्ञ मनदीप सिंह सेहम्बी, निदेशक (Strategy and Outreach Dept. Chitkana University) ने उपस्थित 250 विद्यार्थियों को लोक अभिव्यक्ति की कला पर बहुत निपुणता से अपनी प्रस्तुति प्रदान की व व्यवहारिक क्रियाकलापों द्वारा विद्यार्थियों को इसका महत्व समझाया।
इस अवसर पर B-Voc प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक अलग सत्र का आयोजन भी किया गया। चितकारा विश्वविद्यालय से ही आए शुभम सूद (Manage Deptt. of Stucleast Outreach) ने भी सहयोग किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने अध्यक्षीय अभिभाषण में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अभिव्यक्ति की कला को आत्मसात करने पर बल दिया ताकि बदलते परिवेश में स्वयं को स्थापित किया जा सके। इस कामक्रम में केरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट की समन्वयक डॉ० उत्तमा
पांडे, डॉ० कमल डोगरा, प्रो0 बीआर ठाकुर, प्रो० प्रीति, डॉ. रविकान्त शर्मा, डॉ बीना तोमर, प्रो० विरेन्द्र, प्रो भावना, प्रो0 पुष्पांजलि, व केन्द्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।