Paonta Sahib: होली मेला 2024 - 52 लाख 04 हजार रूपये में गया प्लाॅट का ठेका ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेला 2024 - 52 लाख 04 हजार रूपये में गया प्लाॅट का ठेका  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेला- 52 लाख 04 हजार रूपये में गया प्लाॅट का ठेका

होली मेले पर बाजार लगाने के लिए प्लाॅट की बोली में विकासनगर के अजय टंडन ने मारी बाजी

पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले पर लगने वाले मेले के दौरान दुकानों के प्लाॅट के ठेके की शुक्रवार को खुली बोली रखी गई। जिसमे अजय टंडन विकासनगर उत्तराखंड ने सर्वाधिक 52 लाख 04 हजार रूपये की बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया। इसके अलावा 18% जीएसटी अलग से लिया जाएगा। 41 लाख 60 हजार से बोली शुरु हुई जो 52 लाख 04 हजार पर खत्म हुई। अब ठेकेदार ही दुकानदारों को प्लाॅट का वितरण करेगा। इस बार ठेकेदार अपने मनमाने दाम पर प्लाॅट बेचेगा, क्योंकि नगर परिषद ने इस बार कोई कंडीशन नही रखी है।


जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के मेला मैदान और बाहर मेले के दौरान दुकाने सजती है। करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक आयोजित होने वाले मेले में हिमाचल ही नही बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी व्यापारी पंहुचते है। पहले नगर परिषद स्वयं प्लाॅट का आबंटन करती थी लेकिन पिछले दो तीन वर्ष से स्टाॅफ के अभाव में इस बार यह कार्य ठेके पर देने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए शुक्रवार को बोली रखी गई थी। पिछली बार प्लाॅट का ठेका करीब 41 लाख 60  हजार रूपये रहा था। ऐसे में झूलों के बाद अब प्लाॅट में भी नगर परिषद मालामाल हुई है। 


इसके साथ ही लाइट्स का ठेका 4,01,000 रूपये में देविंद्र शर्मा विकासनगर वाले ने लिया।
इस मौके पर ईओ कम एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा सहित नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया सहित पार्षद समेत नगर परिषद के जेई, कर्मचारी बारूराम शर्मा, मधुकर शर्मा आदि भी मौजूद रहे।