Paonta Sahib: सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का कार्यक्रम, 75 और 80 वर्ष पूर्ण कर चुके इन सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सम्मान... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का कार्यक्रम, 75 और 80 वर्ष पूर्ण कर चुके इन सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सम्मान...
हिमाचल प्रदेश राजकीय सेवा निवृत अध्यापक संबंध इकाई पांवटा साहिब ने यहाँ के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में मधुबाला बेदी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या मुख्य अतिथि रही। जिला संघ कार्यकारणी के सदस्य भी समारोह में मौजूद रहे। समारोह की आरम्भता प्रात: 10.30 बजे हुई। इस मौके पर संघ कार्यकरणी द्वारा 75 व 80 वर्ष आयु पूरी कर चुके सेवानिवृत अध्यापकों को सम्मानित किया।
जिनमें, 75 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापकों में महेन्द्र सिंह राठौर (सेवानि⋅ DPE), कश्मीरी लल (से नि० H.T.), किशन लाल (से नि' BEEO), इन्द्रजीत कौर (से. नि. J.B.T.), रुकमणी देवी (से.नि. J.B.T.) और मंगतराम वर्मा (से. नि. C.H.T.) के नाम शामिल है।
वहीं 80 वर्षिय सेवानिवृत्त अध्यापकों में श्रीकृष्ण गुप्ता (से.नि. CHT) का नाम सम्मिलित रहा।
संघ के प्रधान गुरदयाल सिंह सैनी और महासचिव सुरजीत सिंह ने सभी सेवानिवृत अध्यापकों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर कन्या स्कूल के प्रधानाचार्य रतन चौहान, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा, अजय शर्मा, दीर्घायु प्रसाद किमोठी सहित रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर नीना कौशिक, भूषण कुमार शर्मा, ओमप्रकाश चौधरी और सेवानिवृत्त शिक्षकगण मौजूद रहे।