HP Weather Update: मौसम बिगड़ने की विभाग ने जताई संभावना, इस दिन बर्फबारी के आसार भी... ddnewsportal.com
HP Weather Update: मौसम बिगड़ने की विभाग ने जताई संभावना, इस दिन बर्फबारी के आसार भी...
हिमाचल प्रदेश मे ड्राई स्पैल टूट सकता है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे प्रदेश को लोगों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार से मौसम बिगड़ सकता है, जबकि 27 दिसम्बर को निश्चित रूप से वर्षा व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 दिसम्बर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा, जिसका असर हिमाचल में भी दिखेगा।
23 व 24 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी, जबकि 27 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश व हिमपात और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में सूखे की मार झेल रहे इलाकों में इंद्रदेव मेहरबान हो सकते हैं। हालांकि 21, 22 व 23 दिसम्बर को निचले पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से भीषण शीतलहर का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 24 दिसम्बर को शीतलहर का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।