23 जुलाई को शिलाई में एकत्रित होंगे हाटी- ddnewsportal.com

23 जुलाई को शिलाई में एकत्रित होंगे हाटी- ddnewsportal.com

23 जुलाई को शिलाई में एकत्रित होंगे हाटी

शिलाई की 35 पंचायतों मे हाटी की समितियां गठित, अब जोड़ा जाएगा महिला मंडल, नवयुवक मंडल और स्वयं सहायता समूह को।

हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर हाटी समीति की मुहिम अब जमीनी स्तर पर आने लगी है। मांग को अमलीजामा पहनाने की कौशिशें तेज हो रही है। इसी कड़ी मे आगामी 23 जुलाई को शिलाई में हाटी समीति की एक अहम बैठक होने जा रही है। हाटी केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डाॅ अमीचंद, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और शिलाई इकाई के सचिव बलबीर

शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि तहसील शिलाई और उपतहसील रोनहाट की सभी 35 पंचायतों की हाटी समितियां बनकर तैयार हो गई है। गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने की इस मुहीम को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए इसे जन-जन के जेहन तक पहुँचाना बहुत जरुरी है। अब हम इस अभियान मे प्रत्येक ग्राम पंचायत के महिला मण्डल, नवयुवक मंडल, सेल्फ हेल्फ ग्रुप और वार्ड आदि को भी सम्मिलित करने का प्रयास करेंगे। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायतों की हाटी समितियों के साथ एक बैठक कर रहे है ताकि उद्देश्य पूर्ण मुहीम को अमलीजामा पहनाया जा सके। शिलाई इकाई सचिव ने बताया कि यह बैठक 23 जुलाई  2021 को ठीक 11 बजे सुबह विश्राम गृह प्रांगण शिलाई मे बैठक निश्चित की गई है। बैठक मे पंचायतों के प्रबुद्ध जनों के समक्ष विभिन्न

विषयों पर तथ्यपूर्ण चर्चा की जाएगी। जिसमे गिरिपार क्षेत्र की वास्तविक व अलौकिक पहचान की समझ, गिरिपार क्षेत्र के रीतिरिवाज, परम्पराओं और संस्कृति की पहचान और इनका सशक्तिकरण, अभी तक इस मुद्दे पर हुए कार्यों की समीक्षा व सफलता, आलोचनात्मक और नकारात्मक तथ्यों पर स्पष्टीकरण, इस अभियान व आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत- जन जन को इससे जोड़ना अर्थात सभी 35 पंचायत के लोगों को इस अभियान से जोड़ना आदि रहेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मुद्दों पर अब हमें हर गांव, हर घर, हर जन, हर मन को संघर्ष तक की राह के लिए प्रेरित करना पड़ेगा। इसलिए बैठक की महत्वता को समझते हुए, क्षेत्र की भलाई, बच्चों के उज्जवल भविष्य के मध्यनजर चर्चा मे अपनी भागीदारी देना अपना सामाजिक तथा राजनैतिक कर्तव्य समझें और निश्चित तिथि को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें।