पांवटा- सड़क को वन विभाग की स्वीकृति से हजारों लोगों को मिलेगा लाभ ddnewsportal.com
पांवटा- सड़क को वन विभाग की स्वीकृति से हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
आंजभोज की लंबे समय से चली आ रही मांग ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से पूरी, फोरेस्ट से मिली एनओसी
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आँजभोज की लम्बे समय से चली आ रही मांग राजपुर से कुलथीना की लगभग 6.5 किलोमीटर की सड़क को वन विभाग से पीडब्ल्यूडी को देने हेतु एनओसी मिल गयी हैं। इसमें लगभग 4.146 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की थी। इस सड़क पर वन विभाग का पेंच फंसा हुआ था। यह सड़क ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अथक प्रयासों
का नतीजा हैं। इसे पहले Ambulance सम्पर्क मार्ग के अंतर्गत बनाया गया था। अब कुलथीना के साथ-२ अन्य गाँवों के हज़ारों लोगों को भी इस सड़क से फ़ायदा मिलेगा। इस सूचना के बाद आंजभोज ख़ासकर कुलथीना
वासियो में ख़ुशी की लहर हैं।आज़ादी के बाद उन्हें पहली बार सड़क की सौग़ात मिली हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार व्यक्त किया हैं।