Paonta Sahib: रेहड़ी संचालक बाजार में प्रभावित कर रहे यातायात, वरिष्ठ नागरिक परिषद ने नगर परिषद से उठाई कार्यवाही की मांग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रेहड़ी संचालक बाजार में प्रभावित कर रहे यातायात, वरिष्ठ नागरिक परिषद ने नगर परिषद से उठाई कार्यवाही की मांग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रेहड़ी संचालक बाजार में प्रभावित कर रहे यातायात, वरिष्ठ नागरिक परिषद ने नगर परिषद से उठाई कार्यवाही की मांग

वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब की मासिक बैठक डाक्टर राकेश बेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई और नप से अनुरोध किया गया कि बाजार में रेहड़ी वाले जिन्हें कि गलियों में घूमकर सामान बेचने का परमिट/लाइसेंस जारी किया गया है, वह स्थाई रूप से स्टूल रख कर बाजार में यातायात प्रभावित कर देते हैं। जिस पर अविलंब कारवाई करने की आवश्यकता है।


यमुनापथ पर एक बहुत बड़ा गड्ढा बना हुआ है जिस की मरम्मत कराने की आवश्यकता है। यमुना घाट पर श्रद्घालुओं के नहाने हेतू जंजीरें लगवाई जाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इसके अतिरिक्त यमुना वन विहार पार्क और बस स्टैंड पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। 
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पासबुक प्रिंटर की मरम्मत हेतू शाखा प्रबंधक से संपर्क किया जाए। मिटिंग में टी सी गुप्ता, शांति स्वरूप गुप्ता, चौधरी कुलवंत सिंह, पी एल शर्मा, सुंदर लाल मेहता, बी पी एस चावला, एन  डी सरीन, जी डी शर्मा ,विजय कुमार चौहान तथा अशोक मलिक आदि  सदस्यों ने भाग लिया।