Paonta Sahib: जब भरली कॉलेज पंहुचे पंचायतों के प्रधान और स्थानीय ग्रामीण, पढ़ें क्या रहा कारण... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जब भरली कॉलेज पंहुचे पंचायतों के प्रधान और स्थानीय ग्रामीण, पढ़ें क्या रहा कारण... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जब भरली कॉलेज पंहुचे पंचायतों के प्रधान और स्थानीय ग्रामीण, पढ़ें क्या रहा कारण...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली में प्राचार्या और स्टाफ ने स्थानीय लोगों के साथ एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आंज भोज क्षेत्र के सभी पंचायत प्रधानों तथा वरिष्ठ नागरिकों को निमंत्रण दिया गया। यह मीटिंग महाविद्यालय तथा स्थानीय लोगों के बीच समन्वय बिठाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विचार करने के लिए आयोजित की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रितु पंत ने सभी स्थानीय लोगों के सामने बहुत सी भविष्य योजनाएं और 9 साल के महाविद्यालय के कार्यकाल के उपलब्धियां के पर बातचीत की। पीटीए अध्यक्ष रूप सिंह चौहान ने भी सभी लोगों का उपस्थित होने पर स्वागत किया। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य और उनके विकास के अवश्यक बिंदुओं पर सभी लोगों ने और प्रधानों ने अपनी अपनी बात रखी। सभी ने महाविद्यालय प्रशासन को विश्वास दिलाया कि स्थानीय लोग सभी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और महाविद्यालय के विकास के लिए हमेशा प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर, कलाथा भड़ाना पंचायत प्रधान देवराज नेगी, टोंरू डांडा आंज प्रधान कमला देवी, भरली आगरो प्रधान रीना देवी, नघेता पंचायत उप प्रधान ओम प्रकाश शर्मा तथा शिवा पंचायत के

उप प्रधान राकेश चौहान के साथ आंज भोज के प्रबुद्ध लोग, सुंदर सिंह चौहान, हिरदाराम चौहान, संत राम चौहान, रंगीलाल चौहान, जगदीश्वर सिंह तोमर, नरेंद्र तोमर, श्याम सिंह तोमर, कुंदन सिंह तोमर, गुलाब सिंह चौहान, रामलाल चौहान, जयपाल पुंडीर, नरेंद्र परमार, रणदीप पुंडीर आदि उपस्थित हुए। मीटिंग का संचालन डॉ सुशील तोमर तोमर ने किया। महाविद्यालय स्टाफ वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोo टी एस चौहान, डॉo दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाति चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, सुप्रिटेंडेंट चिंता मनी और नमित कुमार सभी ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दायर की।