Paonta Sahib: सहकारिता वर्ष के उपलक्ष पर IYC कैंप का आयोजन, निदेशक अश्वनी शर्मा रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सहकारिता वर्ष के उपलक्ष पर IYC कैंप का आयोजन, निदेशक अश्वनी शर्मा रहे मुख्य अतिथि
हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (शाखा पावंटा साहिब) द्वारा अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में IYC कैंप का आयोजन भंगानी में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि अश्वनी शर्मा निदेशक हि. प्र. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सिरमौर, मनोज भारती AGM एवं ग्रामीण विकास बैंक शिमला, संजय वर्मा इंस्पेक्टर सहकारी समिति, कृष्ण भंडारी थाना प्रभारी सिंघपुरा, मुकेश कुमार अधिकारी IFFCO, सही राम शर्मा शाखा प्रबंधक पाँवटा साहिब, बिशन आजाद प्रबंधक नाहन,

एच के टिटला प्रबंधक ददाहू, अनुज कुमार प्रबंधक शिलाई, पूजा सिंगला, रजनी धीमान, अरुण कुमार, अजमेर सिंह बैंक स्टाफ व स्थानीय लोग अतर सिंह, सरदार रणवीर सिंह भगानी, पृथ्वी सिंह, नैन सिंह, रमेश कुमार, रुपिंदर सिंह, सुरेश बंसल, सुमेंदर सिंह, संदीप कुमार, हसना ट्रक यूनियन पूर्व प्रधान, विपिन शर्मा, नीलम, गुलिस्तां, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, राजपाल, संगत सिंह, रूपेन्दर तथा लगभग 60 किसानो ने भाग लिया।

इस दौरान लोगों को बैंक की योजनाओं, नशा मुक्ति अभियान, साइबर क्राइम के बारे में अवगत किया गया। इसके अलावा IFFCO द्वारा इस उपलक्ष में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमे खाद तथा कृषि से सम्बंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गयी।
