Paonta Sahib: MBBS ट्रेनी तृप्ति चौहान को चूड़ेश्वर सेवा समिति आँजभोज इकाई ने किया सम्मानित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: MBBS ट्रेनी तृप्ति चौहान को चूड़ेश्वर सेवा समिति आँजभोज इकाई ने किया सम्मानित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: MBBS ट्रेनी तृप्ति चौहान को चूड़ेश्वर सेवा समिति आँजभोज इकाई ने किया सम्मानित, केंद्रीय समिति को भेजे डेढ़ लाख रुपए

पाँवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में चूड़ेश्वर सेवा समिति आँजभोज इकाई की बैठक अध्यक्ष रमेश ठुंडू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में एमबीबीएस ट्रेनी तृप्ति चौहान पुत्री सोमचंद गांव बनौर को 21000 रुपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

तृप्ति वर्तमान में डॉक्टर वाईएस परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नाहन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वह आईआरडीपी परिवार से संबंधित है। इस बेटी के सम्मान से क्षेत्र के बेटियों के लिए भी प्रेरणा मिलेगी। आंजभोज क्षेत्र कई वर्षों से मेडिकल सुविधाओं से अक्सर वंचित रहा है। तृप्ति का कहना है कि वह डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की सेवा करेगी। इस सूक्ष्म सम्मान समारोह में चूड़ेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारी में अध्यक्ष रमेश ठुंडू के अतिरिक्त महासचिव नरेश पंवार, कोषाध्यक्ष तनवीर सिंह चौहान, नरेंद्र नेगी, हृदय राम ठुंडू, सुरेश शर्मा, ओपी शर्मा और राजीव तोमर आदि मौजूद रहे। 

इस बैठक में 1,51,000 रुपये की राशि आंजभोज इकाई की ओर से केंद्रीय इकाई चूड़ेश्वर सेवा समिति चूड़धार को भंडारे के लिए प्रेषित की गई।