Paonta Sahib: जसविंदर सिह बिलिंग ने किया वाॅलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, बहराल में आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जसविंदर सिह बिलिंग ने किया वाॅलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, बहराल में आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जसविंदर सिह बिलिंग ने किया वाॅलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, बहराल में आयोजन 

पाँवटा साहिब के गाँव बहराल में बहराल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विलेज वाइज वाॅलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन पाँवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंदर सिह बिलिंग ने किया। इस टूर्नामेंट में आसपास के गाँव की टीमें भाग ले रही है। 


मुख्य अतिथि जसविंदर सिंह बिलिंग ने इस दौरान जहां वाॅलीबॉल खेलने वाले सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया। वहीं संदिश दिया कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और इस प्रकार के टूर्नामेंट हर गांव में होते रहने चाहिए तभी सभी गाँवो को नशा मुक्त किया जा सकता है। इस मौके टर अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे।