Shimla: राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद डाल रहे है हाटी मामले पर विघ्न- हाटी विकास मंच ddnewsportal.com

Shimla: राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद डाल रहे है हाटी मामले पर विघ्न- हाटी विकास मंच ddnewsportal.com

Shimla: राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद डाल रहे है हाटी मामले पर विघ्न- हाटी विकास मंच 

संसद के माॅनसून सेशन में हाटी समुदाय के जनजातीय संशोधन बिल के पारित होने में कांग्रेस के सांसद राज्यसभा में बिघ्न डाल रहे हैं। यह आरोप सिरमौर हाटी विकास मंच ने लगाया है। जारी बयान में सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, मुख्यप्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा, उपाध्यक्ष कपिल चौहान, सचिव मदन तोमर व गोपाल ठाकुर हरगोविन्द राणा, कपिल कपूर, दलीप सिंगटा आत्मा राम शर्मा, जगत ठाकुर, अनुज शर्मा, आशु चौहान, बंसी ठाकुर, नीटू चौहान, ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर के सांसद राज्यसभा में व्यवधान डालकर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के लाखों लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के

नेता व सांसद राज्यसभा में जनता के हितों के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले बिलों व विधायी कार्यों के समय ही व्यवधान डालते है, जिससे पांच दशकों से पुराना हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने का बिल जो लोकसभा से गत 16 दिसम्बर को पारित हो चुका है, वह राज्यसभा में पारित नहीं हो पा रहा है। सिरमौर हाटी मंच के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी से आग्रह किया कि वह

हिमाचल प्रदेश के तीसरे जनजातीय संशोधन बिल को पारित करने में सहयोग दें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु व प्रदेश कांग्रेस सरकार से भी आग्रह किया कि वह इस मामले में पार्टी की स्थिति स्पष्ट करें और केन्द्रीय नेतृत्व को इस बिल को पारित करवाने में सहयोग करने के लिए प्रभावी सन्देश दें ताकि यह बिल पारित हो पाए। सिरमौर हाटी विकास मंच ने छतीसगढ़ की कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि वह भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाए क्योंकि उनका व हाटी समुदाय का यह बिल राज्यसभा में लंबित है। मंच ने कहा कि यदि कांग्रेस के सांसदों का नकारात्मक रवैया यूंही जारी रहा तो सिरमौर हाटी विकास मंच लाखो लोगो को लामबंद कर कांग्रेस सांसदों, प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर विवश होगी।