ज़रूरी खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी गरीबों को भूखा मारने का काम- चौहान ddnewsportal.com
ज़रूरी खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी गरीबों को भूखा मारने का काम
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने आड़े हाथों ली केंद्र सरकार, पूंजीपतियों की पक्षधर रही है भाजपा सरकार।
जिला सिरमौर के मजदूर नेता और भागानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने जरूरी खास वस्तुओं पर जीएसटी लगाने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में मजदूर नेता ने कहा कि सरकार ने जो खाद्य पदार्थों पर 5% जीएसटी लगाया है, उसकी वह घोर निंदा करते है। आज आम लोग व मजदूर भाई पहले ही बहुत परेशान हैं। महंगाई में अपने परिवार का पालन पोषण करना बड़ा मुश्किल है और ऊपर से सरकार ने रोजमर्रा जरूरत की चीजों पर जीएसटी लगाकर मजदूर लोगों व आम लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है। भाजपा
सरकार हमेशा ही मजदूर विरोधी रही है। यह बड़े-बड़े पूंजीपतियों की सरकार है। इसने यह सिद्ध कर दिया है कि गरीब लोगों का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो यह जरूरी सामानों पर जीएसटी लगाया है इसको वापस लिया जाए। आज जिस प्रकार भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है उस हिसाब से पहले ही गरीब लोग दो वक्त की रोटी नहीं खा सकते। ऊपर से यह जीएसटी लगा दी। सरकार कोई एक बड़ी उपलब्धि गरीब लोगों के लिए बोल दे जो इन्होंने दी हो और जिससे इनके खानपान अच्छा हो। सरकार गरीब लोगों की व मजदूरों की तरफ देखकर यह निर्णय वापस लें। क्योंकि आप लोगों को हर सुविधा मिल रही है फ्री में तो आप लोगों को इसका एहसास नहीं होगा। परंतु एक आम आदमी बहुत बुरी तरह फंसा हुआ है कि वह किस प्रकार अपने परिवार का पालन पोषण करें।