Paonta Sahib: घर के बाहर खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, हालत गंभीर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: घर के बाहर खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, हालत गंभीर
पाँवटा साहिब के रामपुरघाट इलाके में एक बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बच्चे के परिजन उसे घायलावस्था में सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के रामपुरघाट क्षेत्र में प्रवासी मजदूर परिवार शिवा पीजी के पास किराए पर रहते हैं। बिहार के दंपती यहां फैक्ट्री में काम करते है। उनका चार वर्षिय बच्चा राजू पुत्र सुधीर राम निवासी बिहार, घर से थोड़े ही दूरी पर खेल रहा था कि अचानक चार-पाँच कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। कुत्तों ने बच्चे के सिर और टांग
सहित पेट पर हमला कर जख्मी किया। आसपास खेल रहे अन्य बच्चों ने उसे देखा तो सूचना घर तक पंहुची, जिसके बाद बच्चे को अस्पताल लाया गया।
उधर, सर्जन डाॅ अरुण सिंह कमल ने बताया कि बच्चे को काफी जख्म है, जिस कारण पीडी ऑपिनियन के लिए उसे हायर सेंटर रैफर किया गया है।