हिमाचल- बाॅर्डर पर 10 बटालियन....... 02 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- बाॅर्डर पर 10 बटालियन.......  02 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: बिलासपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू।

हिमाचल- बाॅर्डर पर 10 बटालियन.......

02 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

- 84.20 लाख की प्रयोगशाला लोकार्पित
- रेललाइन के लिए केंद्रीय बजट में बहुत कुछ : मुख्यमंत्री
- 80 पंचायतें जुडेगी रोपवे से : सीएम
- आशा वर्कर्स को प्रोत्साहन : सैजल
- कल से नियमित कक्षाएं शुरू 
- युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला 
- पेड़ की चपेट मे आए मां-बेटा
- चंबा व लाहौल स्पिति मे भूकंप 
- किसानों को दो फ्री बिजली : बिलिंग 
- मंत्री के बयान पर हरप्रीत की प्रतिक्रिया

सिरमौर में आज 46 और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) हमीरपुर में वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री।


स्थानीय (सिरमौर)


1- कमरऊ की बेटी का एमबीबीएस को चयन।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ पंचायत की मेधावी बेटी विश्वज्योति का एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि हे क्षेत्र में खुशी की लहर है। कमरऊ पंचायत निवासी विश्वज्योति, कुंदन सिंह तोमर व इंदिरा तोमर की बेटी है। जिनका नीट परीक्षा उत्तीण कर एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला

कमरऊ के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह तोमर ने बताया कि बेटी विश्वज्योति ने 5वीं तक की शुरुआती शिक्षा कफोटा एसवीएन स्कूल से की थी। इसके बाद, जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन से वर्ष 2019 में12वीं (मेडिकल) की परीक्षा उर्तीण की थी। इसके बाद नीट परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। 12 सितंबर को आल इंडिया नीट परीक्षा दी। जिसें बेटी की 71849 रैंक आयी थी। अब उन्हे एमबीबीएस की सरकारी सीट पर पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल चंबा में एडमीशन होने पर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है।

2- सिरमौर- दुकाने खोलने-बंद करने के उपायुक्त ने जारी किये आदेश।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में और जिला में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के आंकलन के उपरांत देखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्राधिकरण सिरमौर राम कुमार गौतम ने आदेश जारी किए हैं जिनके अनुसार सिरमौर में नो मास्क नो सर्विस की नीति जारी रहेगी। इसके अन्तर्गत बिना मास्क व्यक्ति को कोई भी सेवा प्रदान नहीं की जायेगी जबकि जिला में रात्रि कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक रहेगा। आदेशानुसार समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार अपने निर्धारित

समयावधि के अनुसार कफर््यू अवधि के अतिरिक्त खोले जा सकेंगे जबकि कर्फ्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, दुकानों, कार्यालयों को कार्य करने की छूट जारी रहेगी। जिला के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी, ग्रीष्मकालीन विद्यालयों (आवासीय विद्यालयों सहित) में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं 3 फरवरी 2022 से प्रारम्भ हो जायेंगी। इसके अतिरिक्त, अन्य सभी कक्षाएं बंद रहेंगी, केवल ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जायेगी। कक्षाओं के संचालन हेतु विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी कोविड-19 मानदण्डों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। जिला के समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षा संस्थान तथा अन्य उच्च शिक्षण संस्थान कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं कोविड-19 सुरक्षा के मानदण्डों का पालन करते हुए 03 फरवरी 2022 से खोलने की अनुमति होगी। जिला में सभी कोचिंग सेंटर, पुस्तकालय कोविड-19 सुरक्षा मानदण्डों व कोविड उपयुक्त

व्यवहार का पालन करते हुए खुल सकेंगे। समस्त सामाजिक, खेल, मनोरंजन, विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दाह संस्कार इत्यादि गतिविधियों का आयोजन इन्डोर स्थानों पर 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार या अधिकतम सीमा 100 (जो भी कम हो) व बाह्य स्थान पर 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार या अधिकतम सीमा 300 (जो भी कम हो) के अनुसार करने की अनुमति होगी। इन आयोजनों में कोविड-19 अनुरूप दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा तथा सभी आयोजनों की पूर्व सूचना सम्बन्धित उप मण्डल दण्डाधिकारी को देना आवश्यक होगा। जिला में सभी सरकारी विभागों, उपक्रमों, स्थानीय निकाय, स्वायत्त संस्थानों में कर्मचारियों की उपस्थिति की क्षमता पर कोई पाबंदी नहीं होगी व सभी कार्यालय 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी कार्य दिवसों पर खुले रहेंगे, परन्तु दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं के लिए घर से कार्य करने की छूट जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त, जिला के सभी जिम, खेल परिसर, क्लब, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थियेटर, ऑडिटोरियम, सभा कक्ष इत्यादि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए खोलने की अनुमति होगी। जिला में सभी प्रकार के धार्मिक लंगर बन्द रहेंगे। कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

3- पंजाब-हरियाणा की तर्ज पर किसानों को फ्री बिजली दें हिमाचल सरकार: बिलिंग 

भारतीय किसान युनियन के पांवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिलिंग ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश सरकार पंजाब-हरियाणा की तर्ज पर किसानों को मुफ्त बिजली दें। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में बिलिंग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब में आना किसानो के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया था। लेकिन मुख्यमंत्री ने किसानो के

लिए कोई भी घोषणा नही की। हिमाचल प्रदेश के किसानो की मांग है कि पंजाब और हरियाणा कि तर्ज़ पर हिमाचल प्रदेश में भी जो टूबवेल खेतों में सिंचाई करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है उनको बिजली फ़्री मिलनी चाहिए। किसानो कि आमदनी घटती जा रही है और बिजली बिल दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है जिस कारण किसानो में भारी रोष है। सरकार यदि सच में किसान हितैषी हैं तो जल्द यह घोषणा करें।

4- आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनाई जाएं स्थाई पाॅलिसी।

आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि उनके लिए जल्द ही स्थाई नीति बनाई जाए। पांवटा साहिब प्रवास पर आए सीएम जयराम ठाकुर से हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर मिले। हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि प्रदेश में हजारों आउटसोर्स कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की की जब किसी अन्य कंपनी को टेंडर जाए तो यह तय हो कि पुराने कर्मचारियों को ही काम पर रखें। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई पोलिसी बनाई जाए। वहीं, इस दौरान जल रक्षक संघ का भी एक प्रतिनिधिमंडल भी मंडल मुख्यमंत्री से मिला तथा मुख्यमंत्री

के समक्ष गुहार लगाई। जल रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में करीब 6 हजार जल रक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है की जल रक्षक के 11 साल का अनुबंध काल 8 साल किया जाए तथा मानदेय भी बढ़ाया जाए। साथ ही हर महीने तनख्वाह दी जाए जिससे हमारे परिवार का पालन-पोषण सही से हो सके। इस दौरान एनपीएस कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री से मिला तथा पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने की मांग की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया की जल्द समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

5- छात्राओं के लिए वाटर कूलर और एक्वा प्यूरीफायर की सौगात।

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगभग बारह सौ छात्राएं पढ़ रही है। शहर के विद्यालय में कई दानी सज्जन छात्राओं के हित के लिए स्वेच्छा से कार्य करते रहें हैं। इसी कड़ी में अब जगदंबा केमिकल के मालिक मनोज गोयल ने विद्यालय में छात्राओं के लिए

वाटर कूलर और एक्वा प्यूरीफायर दिया है ताकि छात्राएं स्वच्छ पानी पी सकें। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि मनोज गोयल बहुत उदार विचारों के हैं और समाज सेवा कार्य निरंतर करते रहते हैं। प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से मनोज गोयल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश दुआ, अधीक्षक कामराज चौहान, राधेश्याम नौटियाल, नरेश, एसएमसी प्रधान इंदर सिंह राणा, संजय आदि मौजूद रहे।

6- पांवटा में NHM कर्मियों ने शुरू किया पेन डाउन आंदोलन।

पांवटा साहिब के राजपुर ब्लाॅक के एनएचएम स्वास्थ्य  कर्मचारियों ने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में पेन डाउन आंदोलन शुरू किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु कौशिक, रविन्द्र, डॉ.सुमित, डॉ. नर्मता, डॉ.अंजू, रामदत्त मित्तल, कौशल्या, महेंद्र,रणजीता, संतोष, इंदूबाला आदि ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाई जाए तथा जिस प्रकार अन्य सोसाइटीज के कर्मचारियों को सरकार ने रैगुलर किया है, उसी प्रकार से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को संभाल रहे कर्मचारियों को भी रेगुलराइज करके पिछले 23-24 सालों से जो उनका शोषण चला आ रहा है उसको खत्म किया जाए। जैसा कि इस सरकार से उम्मीद भी की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 जैसी भयानक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना, उसे खत्म करने के लिए दिन रात एक कर लगातार कार्य किया

है। इसके अलावा पोलियो, लेप्रोसी, ट्यूबरक्लोसिस, एमआर वैक्सीनेशन एवं अन्य जितने भी स्वास्थ्य कार्यक्रम चल रहे हैं उसमें इनके कार्य की अहम भूमिका रही है। फिर भी यह वर्ग सदा ही सरकार की अपेक्षाओं का शिकार रहे हैं। इसलिए हमें भी आंदोलन का रुख करना पड़ा है। उन्होंने सरकार से यही गुहार लगाई है कि अब तो आंखें खोलो सरकार, अब तो हमारे बारे में भी विचार करो, अब तो हमें भी इस बेबसी से बाहर निकालो और हमारे हक हमें प्रदान करो। ताकि हमारे परिवारों का भरण पोषण भी अच्छे से हो सके, क्योंकि इतनी कम सैलरी में यह मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी यह पूर्णता जायज मांगे पूरी नहीं कर देती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश में सरकार के प्रति रोष स्वरूप किया जा रहा है।

7- पांवटा में डिग्री कॉलेज सरदार रतन सिंह के प्रयासों का परिणाम: हरप्रीत सिंह

कांग्रेस नेता और जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिसमें ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब में डिग्री कॉलेज को भाजपा की देन बताया है। जारी प्रेस बयान में हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि प्रदेश ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अतिउत्साह में ये बोल गए कि पांवटा साहिब में डिग्री कॉलेज भाजपा की देन है। वे भूल गए कि पांवटा साहिब में डिग्री कॉलेज स्वर्गीय सरदार रतन सिंह के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि स्वर्गीय सरदार रतन सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह से आग्रह कर पांवटा साहिब में डिग्री कॉलेज खोल कर विज्ञान, कला और वाणिज्य की तीनों कक्षाओं की एक साथ शुरुवात करवाई।

उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय पांवटा साहिब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंगानी आदि उन स्कूलों के फेरहिस्त में शामिल हैं जिन्हें सरदार रतन सिंह ने अपने कार्यकाल में खुलवाया या अपग्रेड करवाया। इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब में फायर ब्रिगेड, सैकड़ों पेयजल और सिंचाई योजनाएं, बाता नदी के तटीयकरण की शुरुवात उनकी ही देन है। हरप्रीत सिंह रतन ने कहा की पांवटा साहिब में शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उनके योगदान को नही भुलाया जा सकता।


(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में किया विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर के पैथोलाॅजी विभाग में 84.20 लाख रुपये की लागत से स्थापित हिस्टोपैथोलाॅजी प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने बाॅयो-केमिस्ट्री विभाग में 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित आॅटोमेटिड बाॅयो-केमिस्ट्री एनालाइजर का लोकार्पण भी किया। इस सुविधा से एक घंटे में 360 फोटोमेट्रिक जाॅॅंच तथा कोविड-19 मरीजों के बाॅयो-केमिस्ट्री टेस्ट भी किए जा सकेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा महाविद्यालय के नेत्र विज्ञान विभाग में नेत्रदान केंद्र का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने कुपोषित बच्चों के

उपचार और पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा महाविद्यालय में पोषण पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने निष्पादन एजेंसियों को इस परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना को इस वर्ष अगस्त माह तक पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में करीब 250 बिस्तर और सात आॅपरेशन थियेटर होंगे। उन्होंने इस परियोजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर की प्रधानाचार्य डाॅ. सुमन यादव ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

2- मुख्यमंत्री ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट प्रस्तुत करने के एक दिन बाद उन्होंने वर्चुअल माध्यम से यह संवाद किया। मुख्यमंत्री जय राम

ठाकुर ने परिधि गृह हमीरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इस मौके पर विधायक कमलेश कुमारी और नरेंद्र ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक नवीन शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्ष बबली देवी, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश कुमार बबली, भाजपा के मीडिया प्रभारी  विनोद कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- प्रस्तावित ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए केंद्रीय बजट में बहुत कुछ: मुख्यमंत्री

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजैक्ट ऊना से हमीरपुर रेललाइन को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर पहुंचते ही हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि प्रस्तावित ऊना-हमीरपुर रेललाइन के लिए केंद्रीय बजट में बहुत कुछ है तथा इसके निर्माण के लिए बजट के पहले भी रिव्यू बैठक में केंद्र से विस्तार से चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आसपास पहले चरण में रेललाइन पहुंचेगी तथा बाद में इसे कांगड़ा जिला के साथ भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र से हमने मांग की है कि भूमि अधिग्रहण के लिए जो 50-50 प्रतिशत की केंद्र व प्रदेश के लिए शर्त है उसमें हमें रियात दी जाए ताकि इसको 30 प्रतिशत तक किया जाए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाऊस में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने हमीरपुर पहुंचते ही ऊना-हमीरपुर रेललाइन का मास्टर स्ट्रोक चला कर विपक्षी दलों की बोलती बंद करने के साथ एक तीर से कई निशाने भी साध दिए हैं। उन्होंने

कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल में हवाई कनैक्टिविटी व रेलवे कनैक्टिविटी को बढ़ाने पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में किसी विशेष काम को बजट का प्रावधान नहीं होता है बल्कि देश के सभी राज्यों के लिए बजट में एक साथ प्रावधान होता है। उन्होंने कहा कि स्पैंशल ग्रांट को केंद्रीय बजट में 10 हजार करोड़ से बढ़ाकर अब एक लाख करोड़ कर दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल आभारी है। उन्होंने कहा कि स्पैशल ग्रांट को बढ़ाने से अब हिमाचल के विकास को गति मिलेगी तथा चल रहे प्रोजैक्टो में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल के कंसैप्ट रोप-वे को प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री ने पूरे देश मे चलाने का जो निर्णय लिया है ये हमारे लिए गर्व की बात है तथा आज इसके बारे में खुद प्रधानमंत्री ने कहा भी है। 

4- हिमाचल की 80 पंचायतें जुडेगी रोपवे से: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब हम बजट की रिव्यू बैठक में भाग लेने गए थे तो हमने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री से कहा था कि हिमाचल की जिन पंचायतों में अभी तक सड़के नहीं पुहंची हैं वहां तक कनैक्टिविटी करने के लिए रोप-वे की सुविधा शुरू की जाए। जिससे कम खर्च में उन पंचायतों को भी कनैक्टिविटी से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया कि उनके कंसैप्ट को आज पूरे देश मे शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की करीब 80 पंचायतें है

जहां पर अभी तक सड़क नहीं पहुंची हैं। इन पंचायतों को अब रोप-वे से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश अस्तित्व में आया है तब से हिमाचल में 38 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है लेकिन इसमें से 51 प्रतिशत सड़कें प्रधानमंत्री सड़क योजना से हिमाचल में बनी हैं। इसका श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है तथा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के बजट में 36 प्रतिशत बजट की बढ़ाैतरी की है। इससे हिमाचल को और ज्यादा लाभ होगा।

5- आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगी कोविड प्रोत्साहन राशि: सैजल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए कोविड प्रोत्साहन राशि जारी करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक कार्यकर्ता को 1500 रुपये मिलेंगे। इससे हिमाचल प्रदेश की करीब 7500 वर्करों को फायदा होगा। बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। इसमें केंद्र सरकार की ओर से आशा सेवा प्रदात्ताओं की नियुक्ति को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। कार्यकर्ताओं को यात्रा भत्ता देने और ईपीएफ के दायरे में लाने का मामला भी प्रदेश सरकार केंद्र के समक्ष रखेगी। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप आशा कार्यकर्ताओं को कोविड -19 प्रोत्साहन राशि की अधिसूचना जारी कर दी है। आशा वर्करों को ईपीएफ के दायरे में लाने का मामला केंद्र सरकार से उठाया जाएगा। हालांकि, मुख्यमंत्री

हिमकेयर योजना के तहत इन्हें कवर किया गया है। पिछले वर्ष विशेष मामले के रूप में उनके वर्दी भत्ते को 600 रुपये से बढ़ा 1100 रुपये कर दिया गया है। सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी ने भी राज्य में आशा कार्यकर्ताओं की सेवाओं की सराहना की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सदैव ही सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश हेमराज बैरवा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्षा अनीता कुमारी और महासचिव आशा लता ने पिछले चार सालों के दौरान उनके कल्याण के लिए विभिन्न कदम उठाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा, कार्यकारी अध्यक्ष धाबे राम, महासचिव यशपाल हेटा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर और आशा कार्यकर्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

6- कल से नियमित शुरू होंगे स्कूल, तैयारियां पूरी।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब एक महीने बाद रौनक लौटेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश स्कूलों में कल यानि तीन फरवरी से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लगेंगी। हर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या अनुसार माइक्रो प्लान के आधार पर पढ़ाई करवाने के सरकार ने निर्देश दिए हैं। शिक्षकों ने स्कूलों में पहुंचकर माइक्रो प्लान को अंतिम रूप दे दिया है। अधिकांश स्कूलों में सैनिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है।

विद्यार्थियों को उचित शारीरिक दूरी रखते हुए बैठाने के लिए सिटिंग प्लान तैयार किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के कमरे की क्षमता अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बैठाया जाएगा। शेष विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कमरे में लगाई जाएगी। प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। लंच ब्रेक और आने-जाने का समय कक्षावार अलग-अलग होगा। कक्षाओं में एक बेंच में एक ही विद्यार्थी को बैठाया जाएगा। शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूल परिसरों में प्रवेश दिया जाएगा। तीन फरवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने के लिए आज सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। 

7- पेगासस जासूसी मामले में युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम-गृह मंत्री का पुतला।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में जिला युवा कांग्रेस ने बुधवार को पेगासस जासूसी कांड मामले में प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी की विशेष मौजूदगी और युकां जिला अध्यक्ष राघव राणा की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इससे पहले युवा कांग्रेसियों ने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह से लेकर रोटरी चौक तक रोष रैली निकाली और केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जासूस की भूमिका में कांग्रेस नेताओं समेत देश के प्रमुख पत्रकारों के निजी जीवन में ताक-झांक कर रहे हैं। न्यूयॉर्क के प्रमुख समाचार पत्रों ने भारत की केंद्र सरकार की इस करतूत का खुलासा किया है। हमले की जांच कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है, लेकिन केंद्र सरकार इस मामले पर मौन धारण किए बैठी है। केंद्र सरकार बेदाग है तो इस मामले की निष्पक्ष जांच अवश्य होनी चाहिए। युवा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघव राणा ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अमल में लाते हुए इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिस भी प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं। केंद्र की सरकार वहां के विरोधी नेताओं पर ईडी की छापेमारी करवाकर चुनाव को प्रभावित करने का विफल प्रयास कर रही है। भाजपा कभी अपने प्रयासों में सफल नहीं होगी। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अखिल अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी रजनीश मेहता, जिला महासचिव अभिनव कुमार, हरोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत राय, गगरेट ब्लॉक अध्यक्ष अमन ठाकुर, चिंतपूर्णी अध्यक्ष शमशेर अली, ऊना सदर प्रदीप रत्न, कुटलैहड अध्यक्ष मनीष बैंस, जिला उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, जिला महासचिव परीक्षित कपिल आदि मौजूद रहे। 

8- दर्दनाक हादसा- हिमाचल में पेड़ की चपेट मे आए मां-बेटा, हुई मौत।

शिमला जिला के उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत पुजारली के कीरी जंगल में जंदर नामक स्थान पर पिछले कुछ दिनों से चीड़ के पेड़ों को प्राइवेट सैल द्वारा काटने का काम चला हुआ है। इस कार्य को ठेकेदार की लेबर द्वारा किया जा रहा था। जंगल में काम करते समय एक महिला मजदूर व उसके 3 वर्षीय बच्चे के ऊपर एक सूखा चीड़ का पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से उक्त महिला व बच्चे की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई। दुर्घटना स्थल दूर होने की वजह से घायलों को जंगल से अस्पताल पहुंचाने में

रात हो गई थी। अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक तेज हवा चलने से सूखा पेड़ गिर गया व महिला व बच्चा पेड़ की चपेट में आ गए। मृतकों में रिता देवी (30) पत्नी राजेश कुमार गांव देवठ डाकघर व तहसील बरोट जिला कांगड़ा व जितेश (3) पुत्र राजेश शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है, जहां पर आज दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। उधर, एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए फौरी तौर पर प्रदान किए गए हैं।

9- हिमाचल में चिट्टा- एक ही दिन में 25 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद।

हिमाचल प्रदेश के युवाओं की नसों में सफेद जहर दौडना शुरू हो गया है। प्रदेश के हर कौने से आए दिन चिट्टा बरामद करने मे मामले सामने आ रहे हैं जो साबित कर रहे हैं कि पहाड़ी राज्य पर भी अब सफेद नशा बेचने वालों की काली नजर पड़ चुकी है। अब बीते दिन की ही बात करें तो प्रदेश के बिलासपुर, ऊना और कुल्लू जिला मे अलग अलग चार मामलों मे पुलिस ने जहां 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं वहीं 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पहले मामले में बिलासपुर के घुमारवी थाने के अंतर्गत थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर की अगुवाई में घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को घुमारवीं पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर चिट्टे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहले मामले में थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रजनीश ठाकुर अपनी टीम के साथ जब गश्त करते हुए बाड़ी नालू की तरफ गए हुए थे तो इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने

जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 0.76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना घुमारवीं में एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में पुलिस थाना घुमारवीं की एक टीम जब गश्त करते हुए क्यारी नाला नजदीक कोर्ट कॉम्प्लैक्स घुमारवीं के पास पहुंची तो सामने से एक टैक्सी नम्बर गाड़ी आई, जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने शक के आधार पर टैक्सी को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार सवारों से 20.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ घुमारवीं थाना में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।  मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।
तीसरे मामले मे पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने यूपी के एक युवक को 10 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास तलाशी के दौरान यह नशा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत

मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स जिसके पास चिट्टा है, वह मनाली में एक होटल में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी रूपेंद्र, अलीगढ़, यूपी के कब्जे से उक्त मात्रा में चिट्टा पकड़ा। एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि यह चिट्टा कहां बेचा जाना था। नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं चौथे मामले में ऊना की अम्ब पुलिस ने 2 युवकों को चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने एनडीपीएस की बनती धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ सोमवार देर रात करीब 12 बजे एएसआई जोगिन्द्र सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने अम्ब चौक के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक कार को जांच के लिए रोका परन्तु

चालक गाड़ी को मोड़ने लग पड़ा, जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। कार में 2 युवक सवार थे जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 3.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी अक्षय भाटिया (24) निवासी हमीरपुर व आशीष गौतम (23) निवासी गोडा हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

10- हिमाचल- चंबा व लाहौल स्पिति मे भूकंप के झटके।

हिमाचल प्रदेश के चम्बा व लाहौल-स्पीति जिले में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को चम्बा में सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई जोकि जमीन

से 5 किलोमीटर नीचे था। वहीं लाहौल-स्पीति में बुधवार दोपहर बाद 4 बजकर 06 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.00 मापी गई जोकि जमीन से काफी नीचे था। हालांकि अभी तक दोनों जिलों से किसी भी प्रकार के नुक्सान की कोई सूचना नहीं मिली है। गोर हो कि कुछ दिन पहले भी चम्बा जिले के तीसा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

11- 38 किमी बॉर्डर एरिया पर नजर रखेगी आईआरबी की 10 कंपनियां: कुंडू

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि पंजाब से लगते बिलासपुर जिले के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के 38 किमी बॉर्डर एरिया पर नजर रखने के लिए आईआरबी की 10 कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिससे शराब, नकदी, ड्रग्स व हथियार जैसी सामग्री और उद्घोषित अपराधियों पर नजर रखी जा सके। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी कुंडू ने कहा कि डीएसपी रैंक का एक अधिकारी भी पंजाब के चुनाव होने तक बॉर्डर पर रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में 20 फरवरी को विस चुनाव हैं। चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब, ड्रग्स और नकदी आदि वितरित करने की आशंका रहती है। पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर एरिया में दोनों ओर घनी

आबादी है। दोनों ओर पंजाब और हिमाचल में 26-26 गांव हैं।
बॉर्डर एरिया को सील करने के लिए 14 फरवरी से आईआरबी की 10 कंपनियां तैनात की जाएंगी। कहा कि चुनाव का समय बहुत संवेदनशील होता है। इसलिए पुलिस हर प्वाइंट पर सतर्क रहकर बॉर्डर क्षेत्र में कार्य करेगी। कुंडू ने कहा कि बिलासपुर जिला मुख्यालय में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया गया है। इसके लिए 15 लाख उपलब्ध करवाने पर उन्होंने डीसी का आभार जताया। बरमाणा, घुमारवीं और नयनादेवी में भी ऐसा सिस्टम लगाने के लिए फंड की व्यवस्था करवाने की मांग की। कहा कि बिलासपुर में पुलिस के पास फिलहाल एक ड्रोन है। डीसी से 2-3 अन्य ड्रोन उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया गया है। डीआईजी मधुसूदन, डीसी पंकज राय, एसपी एसआर राणा व एएसपी अमित शर्मा भी मौजूद रहे।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-