तेज हवा के चलते महिला और उसके तीन साल के बेटे पर झपटी मौत ddnewsportal.com
दर्दनाक हादसा- हिमाचल में पेड़ की चपेट मे आए मां-बेटा
तेज हवा के चलते महिला और उसके तीन साल के बेटे पर झपटी मौत।
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत पुजारली के कीरी जंगल में जंदर नामक स्थान पर पिछले कुछ दिनों से चीड़ के पेड़ों को प्राइवेट सैल द्वारा काटने का काम चला हुआ है। इस कार्य को ठेकेदार की लेबर द्वारा
किया जा रहा था। जंगल में काम करते समय एक महिला मजदूर व उसके 3 वर्षीय बच्चे के ऊपर एक सूखा चीड़ का पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से उक्त महिला व बच्चे की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई। दुर्घटना स्थल दूर होने की वजह से घायलों को जंगल से अस्पताल पहुंचाने में रात हो गई थी। अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक तेज हवा चलने से सूखा पेड़ गिर गया व महिला व बच्चा पेड़ की चपेट में आ गए। मृतकों में रिता देवी (30) पत्नी राजेश कुमार गांव देवठ डाकघर व तहसील बरोट जिला कांगड़ा व जितेश (3) पुत्र राजेश शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है, जहां पर आज दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। उधर, एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए फौरी तौर पर प्रदान किए गए हैं।