जब अचानक गर्ल्स हाॅस्टल में भड़की आग ddnewsportal.com

जब अचानक गर्ल्स हाॅस्टल में भड़की आग ddnewsportal.com

जब अचानक गर्ल्स हाॅस्टल में भड़की आग

छात्रा का मोबाइल, लैपटॉप, बिस्तर, किताबें और...

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा के गर्ल्स होस्टल में एक कमरे मे अचानक आग लग गई। इससे एक बार पूरे होस्टल में सनसनी फैल गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और लाखों रूपये की संपत्ति बचा ली। आग चौथी मंजिल के कमरा नंबर 421 में लगी थी। इस कमरे में रहने वाली एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता

निवासी मंडी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपना मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग पर लगाकर बाथरूम में चली गई थी। उसी मंजिल में रहने वाली एक अन्य सहपाठी ने जब उसके कमरे से धुआं निकलते देखा तो वह भाग कर कमरे में गई और उसे इसकी सूचना देते हुए तुरंत बाहर आने के लिए कहा। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर विभाग को सूचित किया गया। 
फायर ऑफिसर कांगड़ा अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वे दमकल विभाग के कर्मियों साथ मौके पर पहुंचे

तथा आग पर काबू पाया। आग बुझने तक कमरे में रखा छात्रा का मोबाइल, लैपटॉप, बिस्तर, किताबें व अन्य सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। उन्होंने बताया कि इस मंजिल पर कुल 11 कमरे हैं। बाकी के 10 कमरों को बचा लिया गया। अगर यह हादसा कहीं रात में होता तो जानमाल का भी नुक्सान होने की संभावना हो सकती थी। इस घटना में करीब डेढ़ से 2 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है।