भरेंगे हजारों पद....... 03 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

भरेंगे हजारों पद.......  03 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

भरेंगे हजारों पद.......

03 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

भगवान परशुराम जन्मोत्सव की धूम
सैंकड़ों स्कूलों में बच्चे ही नही
डाक विभाग में बंपर भर्ती 
हैडमास्टर प्रमोशन से जुड़ी खबर
टंकी में डूब गया मासूम
मुख्यमंत्री फिर आयेंगे सिरमौर 
मुख्यमंत्री शगुन योजना बनी वरदान
नहर में कूदी शिलाई की युवती
आगजनी की भेंट 12 कमरे

सिरमौर में आज 03 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- माँ भंगायणी मेले के समापन पर मुख्यमंत्री आएंगे सिरमौर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 5 मई 2022 को रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में जिला स्तरीय माँ भंगायणी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त

सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11ः30 बजे माँ भंगायणी मंदिर में शीश नवायेंगे, जिसके उपरांत मेला मैदान हरिपुरधार में करोड़ों रुपए की लागत कि विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

2- मुख्यमंत्री शगुन योजना से साकार हुआ ज्ञान चंद का बेटी के विवाह का सपना।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के कल्याण हेतु विभिन्न जनहितैषी योजनाएँ चलाई गई है, जिनका लाभ प्रदेश के लोगों को किसी ना किसी रूप में प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शगुन योजना चलाई गई है। इस योजना के माध्यम से बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा 31000 रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे बहुत से परिवारों की बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। ऐसे ही एक लाभार्थी ज्योति के पिता ज्ञान चंद, जोकि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत जामनीवाला के गांव बायंकुआ के रहने वाले हैं तथा बी.पी.एल. परिवार से

संबंध रखते हैं, ने बताया कि वह अपनी बेटी के विवाह के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं जुटा पा रहे थे, जिस कारण उन्हें उनकी बेटी के विवाह में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। ज्ञान चंद ने बताया कि वह अपनी पुत्री के विवाह हेतु धन का बंदोबस्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें ग्राम पंचायत के प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों के विवाह में 31000 रुपये का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इस के उपरांत ज्ञान चंद ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री शगुन योजना बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में वांछित दस्तावजों सहित निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया, तदोपरांत उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत दिए जाने वाले 31000 रूपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई। ज्ञान चंद ने बताया कि बेटी के विवाह में प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री शगुन योजना के माध्यम से प्राप्त आर्थिक सहायता से उनकी बेटी के विवाह में कोई परेशानी नहीं आइ और उनकी बेटी की शादी धूम धाम से हुई।  
ज्ञान चंद व उनकी पुत्री ज्योति ने स्वयं तथा अपने परिवार की ओर से गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में अनुदान राशि प्रदान करने के उदे्दश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री शगुन योजना के लिए प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शगुन योजना की जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब रूपेश तोमर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पांवटा साहिब में अभी तक 119 परिवारों की 126 बालिकाओं को लाभ प्रदान किया गया है, जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से 39 लाख 6 हजार रूपये की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने लिए वधू की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वर की आयु 21 वर्ष से अधिक तथा बी.पी.एल. परिवार से होना

अनिवार्य है। इस के अतिरिक्त बालिका का विवाह राज्य से बाहर होने की स्थिति में भी इस योजना का लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में या आंगनवाडी वर्कर तथा सुपरवाईज़र के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत सम्बन्धित अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत विवाह से दो महीने पहले या विवाह के छः महीने के भीतर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में ट्रासफ़र कर दिया जाता है।

3- पांवटा साहिब- परशुराम जन्मोत्सव पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

ब्राह्मण सभा पांवटा साहिब की और से पांवटा साहिब में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर प्रातः 5:30 बजे शिव मंदिर बद्री नगर से भगवान श्री परशुराम चौक तक एवं वापिस शिव मंदिर बद्री नगर तक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। 7:30 बजे प्रातः से गायत्री जप, जलाभिषेक एवं हवन कार्यक्रम, शिव मंदिर बद्रीपुर के प्रांगण में स्थित भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में आयोजित हुआ। सायं 6:30 से 9:00

रात्रि तक भजन संध्या एवं विशेष प्रवचन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके बाद भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण सभा पंजीकृत पांवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष अजय शर्मा, अश्विनी शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, अजय शर्मा (TARUWALA) महासचिव, सुभाष शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, रमाकांत तिवारी कोषाध्यक्ष, अनूप शर्मा प्रधान युवा प्रकोष्ठ, हरीश शर्मा, तेज प्रकाश सेमवाल, उपेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, विनय शर्मा, पंडित कमल कांत सेमवाल, विजय शर्मा, विमल शर्मा, विकास शर्मा, मोहन लाल शर्मा, अभय शर्मा, संजीव नौटियाल, नंदलाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

3- ऊर्जा मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को किया सम्मानित।

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज यहां दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जिनमें हरि सेवा यमुना समिति के विकास वालिया, मेरा गांव मेरा देश मेरी संस्था के संचालक नीरज बंसल, सत्यानंद गोदाम के गौ रक्षक सचिन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाओं के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुर डॉक्टर अजय देओल, सर्व समाज सेवा समिति पांवटा साहिब से विजय कुमार शामिल रहे। दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा मुख्य अतिथि सुखराम चौधरी व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा पांवटा साहिब निर्मल कौर, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर व सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्षा पांवटा साहिब निर्मल कौर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर व सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी, पार्षद मधुकर डोगरी, माजरा पुलिस थाना प्रभारी आईपीएस शिवानी मेहरा सहित प्रीति चौहान, सपना, अंकिता नेगी, नीलम संगीता, डीएसआर ग्रुप के पत्रकारों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य अरविंद गोयल, क्लब के पूर्व प्रधान दिनेश ठाकुर, श्यामलाल पुंडीर, दिनेश कनोजिया सहित कोषाध्यक्ष प्रखर गुप्ता, महासचिव भीम सिंह व क्लब के सदस्यों में शीशपाल, मुकेश कुमार, नरेंद्र सैनी, सरिता गर्ग, गुरविंदर चौधरी, सुनील तोमर, मनजीत सिंह, तरुण खन्ना, अच्छर तेजवान, मामचंद गर्ग, जयप्रकाश तोमर, हरीश जट्ट, मुकेश रमौल व अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

4- पांवटा साहिब में मनाई गई ईद धूमधाम से।

उपमण्डल पांवटा साहिब में आज ईद उल फितर का त्यौहार हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नमाज अदा की गई। जिसमें कई मुस्लिम समुदाय के लोगों मौजूद रहे। इस दौरान मस्जिदों में काफी संख्या में मौलवी और मुस्लिम लोगों ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया। बता दे कि आज पूरे देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्यौहार देश में शांति, एकता और भाईचारे को सुदृढ करता है। उधर, राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी। 

5- शिलाई क्षेत्र की युवती ने उत्तराखंड में नहर मे लगा दी छलांग।

हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के बॉर्डर की शक्ति नहर कुल्हाल में छलांग लगाकर एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बचा लिया गया है। और पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3:30 बजे के करीब कुल्हाल निवासी निक्कू पाल द्वारा चौकी को सूचना दी कि एक लड़की कुल्हाल पुल के नीचे शक्ति नहर किनारे अकेली बैठी है। हादसे में पीड़िता की पहचान

निवासी पुलिस थाना शिलाई सिरमौर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही चौकी गेट में ड्यूटीरत कर्मियों को मौके पर भेजा गया मौके पर देखा तो एक लड़की ने नहर में छलांग लगा दी थी जिसको स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं, रस्सी की व्यवस्था कर नहर के किनारे जाकर प्रयास कर रहे व्यक्ति को रस्सी उपलब्ध करा कर युवती को नहर से बाहर निकाला गया। बेहोशी की हालत में प्राथमिक उपचार के लिए युवती को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मामले की पुष्टि चौकी इंचार्ज कुल्हाल रजनीश कुमार ने की है।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने कांगड़ा में भगवान परशुराम संस्कृति भवन का किया शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के कांगड़ा बाईपास के समीप 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा ही कमजोर वर्ग के उत्पीड़न और उनके साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शास्त्र और शस्त्र दोनों के ज्ञाता थे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने असहाय और शक्तिहीन की रक्षा के लिए भगवान परशुराम को परशु प्रदान किया था और उसके बाद उनका नामकरण परशुराम हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से भगवान परशुराम का गहरा नाता है क्योंकि सिरमौर जिले की रेणुका झील

भगवान परशुराम की मां माता रेणुका को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष रेणुका में रेणुका मेला आयोजित किया जाता है जो मां और बेटे के मिलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऋषि जमदग्नि के पुत्र भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के अवतार थे। जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की भी बधाई देते हुए कहा कि हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगा नदी स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं और महाभारत का युद्ध संपन्न हुआ था। मुख्यमंत्री ने इस भवन निर्माण के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने लोगों से इस भवन निर्माण के लिए उदारता से योगदान करने का भी आग्रह किया।
ब्राहा्रण कल्याण परिषद की अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान परशुराम का भवन देश व प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परम्परा के संरक्षण ने सहायक सिद्ध होगा। 

2- हिमाचल के सैंकड़ों स्कूलों में एक भी बच्चा नहीं। 

हिमाचल प्रदेश में सरकारों ने प्राईमरी स्कूल तो धडाधड खोले हुए हैं लेकिन इनमे से सैंकड़ों स्कूलों तक एक भी बच्चा नही पंहुच पाया। ऐसे मे खाली रहे इन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में पहली से पांचवीं कक्षा के 153 सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एक भी विद्यार्थी का दाखिला न होने की वजह से ताले लटक गए हैं। जिला शिमला में सबसे अधिक 39, कांगड़ा में 30 और मंडी में ऐसे 26 स्कूल हैं। 10 विद्यार्थियों की संख्या वाले 2,100, छह से नौ बच्चों वाले 1,274 और पांच बच्चों वाले 673 स्कूल हैं। शून्य दाखिलों वाले स्कूलों के भविष्य को लेकर सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है। इन स्कूलों में नियुक्त

करीब 250 शिक्षकों को अध्यापकों की कमी से जूझ रहीं पाठशालाओं में भेजा जाएगा। प्रधान सचिव शिक्षा डॉ. रजनीश ने बताया कि सरकार को अवगत करवा दिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। गोर हो कि प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों की संख्या करीब 10,500 है। पूर्व सरकारों के कार्यकाल के दौरान कई जगह एक से दो किलोमीटर की दूरी पर प्राइमरी स्कूल खोल दिए गए थे। एक से दो कमरे वाले इन स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बैठाया जाता है। कई स्कूलों में पीने के पानी और शौचालयों का उचित बंदोबस्त भी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले प्राइमरी स्कूलों की हालत भी बहुत दयनीय है। ऐसे में प्रदेश में निजी स्कूलों की बढ़ती संख्या और सरकारी स्कूलों में अभिभावकों के घटते विश्वास के चलते साल दर साल सरकारी पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या घट रही है। 

3- हैडमास्टर पद पर प्रमोशन के लिए इस तिथि तक जमा करवायें दस्तावेज।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने हैडमास्टर के  पद पर प्रमोशन के लिए दस्तावेज जमा करने की तिथि को 30 मई तक बढ़ाया है। ऐसे में पात्र शिक्षक जिला उपनिदेशक के माध्यम से उक्त अवधि में निदेशालय को दस्तावेज भेज सकते हैं। इससे पूर्व विभाग ने 16 अप्रैल की तिथि तय की थी। गौर हो कि पात्र टी.जी.टी. व प्रमोटी लैक्चरार इस प्रमोशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश राजकीय प्रवक्ता यूनियन ने सरकार व विभाग से इस तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। यूनियन के अध्यक्ष चितरंजन काल्टा ने इसके  लिए सरकार व विभाग का आभार व्यक्त किया है।

4- ग्रामीण डाक सेवक सहित 38,926 पदों के लिए आवेदन।

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक सहित 38,926 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया में भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि अन्य पदों के लिए

उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। भारतीय डाक विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।

5- हादसा- यहाँ टंकी में डूबने से चार वर्षिय मासूम की मौत।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक मासूस की मौत हो गई। यहां की ग्राम पंचायत पटेरा के जिंदवी ब्राह्मणा गांव में सोमवार को पानी की टंकी में डूबने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया है। सोमवार शाम को चार वर्षीय मासूम तनिष्क कुमार पुत्र राकेश कुमार की घर के आंगन में रखी पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मां कपड़े धोने के लिए साथ लगती बावड़ी में गई थी। पहले उसका बेटा-बेटी भी उसके साथ गए थे, लेकिन बाद में दोनों बच्चे वापस घर आ गए। इस दौरान चार वर्षीय बालक घर पर रखी पानी की टंकी से पानी लेने के लिए झुका, लेकिन पानी का स्तर नीचे होने के कारण वह टंकी के बीच में गिर गया। जब उसकी मां बावड़ी से कपड़े धोकर आई तो बेटे को ढूंढने लगी। जब टंकी में देखा तो बेटा वहां गिरा था। परिजन उसे पीएचसी भोटा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे का पिता बद्दी में मजदूरी करता है। वहीं परिजनों ने पुलिस में मुकद्दमा दर्ज नहीं करवाया है। इस संदर्भ में पटेरा पचांयत की प्रधान कृष्णा देवी का कहना है कि पंचायत के जिंदवी गांव में एक मासूम बच्चे की टंकी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

6- चंबा मे भीषण अग्निकांड, 12 कमरो का मकान स्वाहा, मवेशी जले।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की पुर्थी पंचायत के थांदल गांव में भीषण अग्निकांड में 12 कमरों का चार मंजिला मकान राख हो गया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक थांदल निवासी ऊधो राम पुत्र नाकू राम के मकान में सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। मकान से उठने वाली गंध के कारण परिवार के सदस्य जाग गए और घर से बाहर खुली जगह पर आ गए। मकान में लगी आग की लपटों को देखकर परिजनों की चीखें निकल गईं। इन्हें सुनकर

ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग से 12 कमरों वाला चार मंजिला मकान पूरी तरह रख हो गया। 10 भेड़-बकरियां भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गईं। आग में साथ लगते मकान भी इसकी जद में आ गए। इससे हेमराज के मकान की ऊपरी मंजिल के चार कमरे, कांशीराम पुत्र ठाकर दास के मकान की ऊपरी मंजिल के चार कमरे और खेमराज पुत्र भीमराम के मकान के ऊपरी मंजिल के दो कमरे भी आग की भेंट चढ़ गए। प्रचंड आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने जीजान लगा दी लेकिन आग की लपटों ने देखते ही देखते सब कुछ राख के ढेर में तब्दील कर दिया। गनीमत रही कि ग्रामीण प्रचंड आग लपटों से गांव के अन्य घरों को बचाने में सफल रहे। सूचना मिलने के बाद आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव और उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा ने तहसीलदार और संबंधित क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजा।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-