हिमाचल के इन मंत्री के फर्जी अकाऊंट बनाकर हो रही थी ऊगाही ddnewsportal.com

हिमाचल के इन मंत्री के फर्जी अकाऊंट बनाकर हो रही थी ऊगाही ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

हिमाचल के इन मंत्री के फर्जी अकाऊंट बनाकर हो रही थी ऊगाही 

व्हट्सअप के माध्यम से मांगे जा रहे थे पैसे, मंत्री ने खुद करवाई मामले की शिकायत दर्ज, पढें पूरा मामला...

शातिर लोग हिमाचल प्रदेश के मंत्री तक को नहीं बख्श रहे हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए पैसे ऐंठने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में दो मोबाइल नंबर सामने आए हैं जिनके व्हाट्सएप अकाउंट पर मंत्री वीरेंद्र कंवर की फोटो बाकायदा प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाई गई है। खुद मंत्री वीरेंद्र कंवर को इस घटना का पता उस समय चला, जब जिला पंचायत कार्यालय से उन्हें जानकारी प्रदान की

गई। पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक किसी ने मंत्री वीरेंद्र कंवर को फोन करके यह जानकारी दी कि कोई उनके फोटो को किसी व्हाट्सएप अकाउंट पर लगाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है। बाकायदा मंत्री के साथ वह दोनों फोन नंबर भी सांझा किए गए, जिनके बारे में खुद कृषि मंत्री ने अनभिज्ञता जाहिर की। आरंभिक छानबीन में पता चला कि किसी व्यक्ति ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने का धंधा शुरू कर रखा है, जिसके लिए बकायदा कृषि मंत्री का फोटो भी प्रयोग किया जा रहा है। इस तरह का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट एक नहीं बल्कि 2 पाए गए। मामला सामने आने पर खुद

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उक्त व्हाट्सएप अकाउंट की डिटेल अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए लोगों को सचेत किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस तरह के किसी भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के झांसे में ना आए।
वहीं यदि भविष्य में भी कोई इस प्रकार की हरकत करता है तो उन्हें तुरंत सूचित करें। उधर, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।