शिलाई: वाह! बेटी के बाद अब बेटे ने रोशन किया मजदूर बाप का नाम ddnewsportal.com

शिलाई: वाह! बेटी के बाद अब बेटे ने रोशन किया मजदूर बाप का नाम ddnewsportal.com

शिलाई: वाह! बेटी के बाद अब बेटे ने रोशन किया मजदूर बाप का नाम, राहुल शर्मा 94.28 प्रतिशत अंक लेकर शरली स्कूल में अव्वल

कुछ दिन पहले जमा दो के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गिरिपार क्षेत्र के मस्तभौज की एक बेटी ने अपने मजदूर बाप का नाम रोशन किया तो बाप की खुशी का ठिकाना नही रहा। लेकिन अब जब दसवीं का परिणाम आया तो बेटे ने भी ठीक वैसा ही प्रदर्शन कर बाप की खुशी दौगुनी कर दी। हम बात कर रहे हैं गिरिपार क्षेत्र के मस्तभौज के गुद्दी मानपुर पंचायत के दीपचंद शर्मा की। जिनके दो अनमोल हीरों ने पूरे मस्तभौज में अपनी चमक बिखेरी है। बेटी कृतिका शर्मा ने जमा दो की बोर्ड की परीक्षा में 91% अंक हासिल किये। अब कृतिका के छोटे भाई राहुल शर्मा ने भी दसवीं की परीक्षा में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। राहुल ने 94.28% अंक लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरली में टाॅप कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। राहुल ने 700 में से 660 अंक प्राप्त किये है। जिसमे अंग्रेजी में 89, गणित में 95, हिंदी में 97, सामाजिक विज्ञान में 89, विज्ञान में 95, संस्कृत में 96 और कला में 99 अंक शामिल है। गोर हो कि इनके पिता दीपचंद मजदूरी कर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। 


इससे पहले जमा दो के परिणाम में दीपचंद की पुत्री कृतिका शर्मा ने 91% अंक हासिल कर स्कूल सहित अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। कृतिका ने पांच विषय में से तीन में 95 से अधिक अंक हासिल किये। कृतिका ने फिजिकल एजुकेशन में 98, पोलिटिकल साइंस में 97 और इतिहास में 96 अंक प्राप्त किये हैं। इसी तरह अंग्रेजी में 83 और हिंदी में 85 अंक प्राप्त किये। कुल 500 मे से कृतिका के 459 अंक है जो 91.18% बनते हैं। कृतिका और राहुल की सफलता पर अध्यापक और अभिभावक भी खुश है और मस्तभौज के लोग परिवार और बच्चों को बधाई दे रहे हैं।