Paonta Sahib: PWD के अधिकारियों ने फील्ड में जानी जनता की दिक्कतें ddnewsportal.com
Paonta Sahib: PWD के अधिकारियों ने फील्ड में जानी जनता की दिक्कतें
लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेश पर एसई, एक्सईएन और एसडीओ पंहुचे गिरिपार क्षेत्र में...
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोनिवि के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेशानुसार अब विभाग के बड़े अधिकारी फील्ड में जाकर लोगों की समस्याएँ जान रहे हैं ताकि दिक्कतों का समाधान हो
सके। इसी के तहत सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एस ई एo केo शर्मा, एक्सियन एनoकेo वर्मा तथा एस डी ओ योगेश कुमार गिरिपार क्षेत्र के टौंरु रेस्ट हाउस में उपस्थित रहे। उन्होंने आंंजभोज के लोगों से मुलाकात की और पीडब्ल्यूडी के रोड तथा
रेस्ट हाऊस से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर आंजभोज के कई गांव जैसे नघेता, टोंरू, भरली, बनौर, शिवा, कलाथा, भड़ाना, आदि के लोग शामिल हुए। लोगों ने अपनी समस्याएं विभाग से सांझा की। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसo ईo ए के शर्मा तथा एक्सियन एन के वर्मा ने सभी स्थानीय लोगों को
आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा करेंगे तथा पीडब्ल्यूडी के रोड की स्थिति को बेहतर करें करेंगे। इस दौरान स्थानीय जनता ने पीडब्ल्यूडी विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में ब्यौरा दिया गया।