Paonta Sahib: नरेश खापड़ा के सिर फिर सजा दि ज्योति को-ऑपरेटिव सोसायटी पाँवटा साहिब के चेयरमैन का ताज ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नरेश खापड़ा के सिर फिर सजा दि ज्योति को-ऑपरेटिव सोसायटी पाँवटा साहिब के चेयरमैन का ताज ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नरेश खापड़ा के सिर फिर सजा दि ज्योति को-ऑपरेटिव सोसायटी पाँवटा साहिब के चेयरमैन का ताज

पांवटा साहिब की दि ज्योति को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन का ताज फिर से नरेश खापड़ा के सिर सजा है। सोसायटी के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से नरेश कुमार खापड़ा को फिर से चेयरमैन चुना गया। इस चुनाव में सभी जोन

के सदस्यों ने भाग लिया। इसके अलावा प्रेमपाल ठाकुर को उपाध्यक्ष और गीता राम शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सचिव राजेश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर रेणु सुखीजा, नरेश कुमार खापड़ा, प्रेम पाल सिंह, दाता राम, गोपाल सिंह, गीता राम शर्मा, कमलजीत शर्मा, रोबिन गुप्ता और किशन चंद आदि सभी जोन सदस्य मौजूद रहे।